Muzaffarnagar: शिव भक्त कावड़ियों की पुलिसकर्मी लगातार कर रहे है सेवा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar ) गत २ वर्षों के कोरोना काल में सेवा के बाद अब श्रावण मास पर आयोजित कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने ,शिवभक्त कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सेवा भाव से जनपद की पुलिस जी जान से जुटी हुई है। आपको बता दें गत २ वर्षों से जहां एक तरफ भारत के साथ ही तमाम राज्यों में भी कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा था
जिस से निजात पाने के लिए तमाम प्रदेशों की पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उनकी पुलिस जी जान से कोरोना काल में भी जहां सेवारत देखी गई ।तो वही अब श्रावण मास में भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस खासकर जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस जी जान से शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा और सेवा में जुटी हुई है फिर चाहे आसमान से आग बरस रही हो या फिर पानी। जी हाँ हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की
पुलिस की जो न केवल अपराधियों को अपराध से तोबा कराती है बल्कि जिले की जनता की सुरक्षा के साथ ही कांवड यात्रा को भी सकुशल सम्पन्न कराने का बीड़ा उठा रही है । यहां जिले स्तर की तमाम थाना पुलिस की अगर हम बात करें तो यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस जहां दिन-रात पैदल गस्त, संदिग्ध वाहनध् व्यक्तियों की तलाशी एवं अपने-अपने थाना क्षेत्रों से ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त और वहां से निकलने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में जी-जान से जुटी हुई है।
बारिश के बीच भी नही डिग रहे होंसले ,कहीं मुख्य राजमार्ग पर तैनात तो कहीं शिव भक्त कांवड़ियों को दवाई और खाद्य्य प्रदार्थ कर रहे है वितरण
सिटी सर्किल की अगर बात की जाये तो यहां शहर कोतवाली, थाना सिविल लाईन,और थाना नई मंडी पुलिस रात दिन इस समय कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर कटिबद्ध है। यहां कुछ तस्वीरे हम आपको दिखाते है जिनमे पुलिस के चेहरे कुछ इस तरह भी नजर आ रहे है
जहां एक तरफ शहर के ह््रदय स्थल शिव चौक पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार थाना शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा व् उनकी टीम के साथ बड़ी मुस्तैदी के साथ शिव भक्त कावड़ियों की सेवा सुरक्षा में लगे हुए है ।
तो वहीं थाना सिविल लाईन प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी एंव सब् इंस्पेक्टर योगेश शर्मा व् उनकी टीम कच्ची सड़क पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे है बल्कि शिव भक्त कावड़ियों की सेवार्थ उनकी फल, दवाई महरहम और खाद्य्य प्रदार्थ भी वितरण कर सेवा कार्य में लगे है। वहीं अगर थाना नई मंडी पुलिस की हम बात करें
तो यहाँ सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव सहित थाना नई मंडी प्रभारी सुशील कुमार सैनी अपनी टीम के साथ हाईवे पर चाहे तेज धुप हो अथवा बारिश वे शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा ,हाईवे पास व् सेवा में जी जान से जुटे हुए है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की दो साल बाद योगी सरकार के दिशा निर्देशनो में खाकी किस तरह अब सेवा भाव से कार्य कर रही है जो काबिले तारीफ है ।।