Muzaffarnagar: आसमान छूते सब्जियों के दाम रसोई का बजट धड़ाम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दो सप्ताह के भीतर बाजार में बिकने वाली प्रमुख सब्जियों के दाम में आए उछाल ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इतना ही नहीं गर्मियों के सीजन में जो सब्जियां बाजार में आतीं हैं। उनके दाम भी आसमान छूते दिखाई दे रहे हैं।
इन दिनों जहां सर्दियों के मौसम की सब्जियां समाप्त होने की कगार पर हैं। गर्मियों के सीजन में चलने वाली प्लेज की फसलें अपने शुरुआती दौर में है। दो सप्ताह पहले तक मंडी में बिकने वाली सब्जियों के दाम बजट में थे। लेकिन दो सप्ताह के अंदर बाजार की प्रमुख सब्जियों के दाम में उछाल आया है। इसके अलावा गर्मियों में चलने वाली प्लेज की फसलों की सब्जियां भिंडी, लौकी, हरा कद्दू आदि के दाम ने भी लोगों की नींद उड़ा दी है।
फुटकर में भिंडी का भाव जहां १०० रुपये प्रति किग्रा से ऊपर है। एक किग्रा लौकी खरीदने के लिए ग्राहक को ५० रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा शिमला मिर्च, गाजर, मटर, हरी मिर्च आदि सब्जियों के दाम में अचानक उछाल आया है।
सब्जियों के दाम लगातार बढ़ने से ग्राहकों का रसोई का बजट बिगड़ रहा है। फुटकर के सब्जी विक्रेता नसीम ने बताया कि आलू व गोभी के दाम अभी बजट में है। लेकिन अन्य सब्जियां लगातार महंगी होती जा रहीं हैं। लगातार सब्जियों के महंगी होने के कारण व्यापार पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। जल्द सब्जियों के दाम कम नहीं हुए तो आने वाले दिनों में इसका व्यापार पर और भी ज्यादा असर पड़ने वाला है।
सब्जियों की स्थिति
सब्जी १५ दिन पहले दाम अब
टमाटर १५ से २० ३० से ३५
गाजर १० से १२ २० से २५
मटर १० से १५ २० से २५
हरी मिर्च ३० से ३२ ४० से ४५
अदरक ४५ से ५० ६५ से ७०
नींबू ६० से ७० ९० से १००
– नई आवक सब्जियों के दाम
सब्जीदाम
भिंडी १२०
लौकी ५०
हरा कद्दू ४०
खीरा ४०
करेला १००