Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जनपद के लिए राहत : 124 संक्रमण टेस्ट रिर्पोट नेगेटिव आई

मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के प्रभाव के कारण जिला पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न सुव्यवस्थाओ का सुखद परिणाम है कि जनपद मे अब 24 मे से मात्र 6 पॉजिटिव रह गए है। तथा आज आई 124 संक्रमण टेस्ट रिर्पोट नेगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

विदित हो कि पिछले कई दिनो से टेस्ट रिर्पोट नेगेटिव आ रही हैं। जिससे अधिकारियो के साथ साथ नागरिको ने भी राहत की सांस ली। जनपद में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या २२ तक जा पहुंची थी

जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद को रेड जोन में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद लगातार ही मुजफ्फरनगर जनपद के लिए राहत का मामला बनता नजर आया

कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या घटकर ६ रह गई है और जनपद में उपचार के लिए रखे गए नो कोरोना पॉजिटिव केस ठीक हो गए हैं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को १२४ जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जो सभी नेगेटिव आई है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर से संभावित संक्रमण को देखते हुए डेढ़ सौ लोगों के सैंपल जांच के लिए मेरठ और नोएडा लैब भेजे गए हैं

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करीब १७० जांच रिपोर्ट लैब में लंबित चल रही थी डेढ़ सौ सैंपल आज भेजे जाने से ३०० से ज्यादा सैंपल मुजफ्फरनगर के लिए वेटिंग में चल रहे हैं

उन्होंने बताया कि सोमवार को १२४ रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई हैं जो सभी नेगेटिव हैं उन्होंने इसे मुजफ्फरनगर के लिए सुखद खबर बताते हुए कहा कि इसी तरह हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही मुजफ्फरनगर जनपद कोरोना वायरस संक्रमण से शून्य हो जाएगा जो जनपदवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =