वैश्विक

मथुरा: टैंकर से टकराया सवारियों से भरा टेंपो-छह मौत

मथुरा-राया मार्ग पर सोमवार शाम को भीषण हादसा हो गया। गांव मल्है के समीप तारकोल से भरे टैंकर और टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला समेत छह की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

इसी बीच मथुरा की तरफ से जा रहे टैंकर से टेंपो की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर राहगीर सहम गए। टैंकर करीब 100 मीटर तक टेंपो को घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद चालक टैंकर को छोड़कर भाग गया। 

सूचना पर पहुंची राया पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से टेंपो को कटवाकर उसमें फंसी सवारियों को निकाला। मौके पर चालक समेत तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

तीन घायल सवारियों का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीओ महावन विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतकों में टेंपो चालक मान सिंह, शेर सिंह (42) निवासी भरतपुर, विजय पुत्र राजकुमार निवासी सौंख अड्डा, श्याम पुत्र राजेंद्र निवासी साकेत दिल्ली हैं।

क्षतिग्रस्त टेंपो
 
भीषण हादसे में मृतक और घायलों की शिनाख्त में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रभारी निरीक्षक चतर सिंह राजौरा ने बताया कि चार मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। दो मृतक और तीन घायलों की शिनाख्त नहीं हुई है। इन सभी के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। 

भीषण हादसे में टैंकर करीब 100 मीटर तक टेंपो को घसीट ले गया। बताया गया है कि टेंपो चालक द्वारा दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ। टेंपो में नौ लोग सवार थे। दो मृतक और तीन घायलों की शिनाख्त नहीं हुई है। 

राया कस्बा से नौ सवारियां भरकर टेंपो चालक मान सिंह मीणा (50) पुत्र अकाली निवासी नांगल मथुरा के लिए चला। टेंपो मथुरा-राया मार्ग पर गांव मल्है के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने लगा। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk