वैश्विक

जल्द से जल्द जम्मू-Kashmirछोड़ने की सलाह

अमरनाथ यात्रियों तथा पर्यटकों को राज्य प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। इस बीच अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्नाइपर राइफल, पाक सेना आर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित लैंडमाइन मिला है। सेना ने दावा किया है कि आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्री थे। सेना और वायु सेना को अलर्ट पर कर दिया गया है। इस बीच अमरनाथ यात्रा मार्ग से टट्टू तथा लंगर वाले लौटने लगे हैं।राज्य सरकार ने पयर्टकों, अमरनाथ यात्रियों को घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने की सलाह दी है। सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाएं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के मद्देनजर ताजा खुफि या सूचनाओं और घाटी के हालात के मद्देनजर यह सलाह दी जाती है कि अमरनाथ यात्री और पर्यटक जल्द से जल्द घाटी से लौट जाएं।

अमरनाथ यात्रा ट्रैक पर शुक्रवार को आईईडी, एंटी पर्सनल माइन और अमेरिकन एम-24 स्नाइपर राइफल बरामद हुआ है। 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुछ दिनों पहले इनपुट मिले थे कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी को लेकर सेना और सीआरपीएफ ने अमरनाथ यात्रा के रास्तों पर पैनी नजर बनाए हुई थी। ट्रैक और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया तो यह सफलता मिली। सेना के अनुसार आईईडी में बारूद की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने आईईडी की बरामदगी वाले स्थान का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − one =