Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सपाईयों ने नेताजी सुभाषचन्द बोस को पुष्पांजलि अर्पित की

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर नेताजी सुभाषचन्द बोस जयंती पर उनको नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनको नमन करते हुए कहा कि विश्व मे नेताजी के नाम से लोकप्रिय हुए आजाद हिंद फौज खड़ी करके देश की आजादी का बिगुल बजाने वाले सुभाषचन्द बोस जी के दृढ़ संकल्प के आगे अंग्रेजी सरकार कांप उठी थी

सुभाषचन्द बोस जी ने देश की आजादी के साथ सबसे मजबूत भारत देश को बनाने का सपना देखा था उन्होंने ही देश की आजादी की लड़ाई में देश की जनता को यह नारा देकर ष्तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगाश् के जरिये पूरे दुनिया को भारत कीआजादी की नई क्रांति की लहर से हिला दिया था

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने नेताजी सुभाषचन्द बोस के देश की आजादी के लिए उनके ऐतिहासिक संग्राम पर बोलते हुए उनको नमन किया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडबोकेट सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी जिलाध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग सतीश गुर्जर सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी श्रीमती जेबा बबली ब्लॉक अध्य्क्ष बघरा वीरेंद्र तेजियांन सावन कुमार एडवोकेट मीर हसन चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार पवन बंसल तारिक त्यागी एडबोकेट डॉ काजी खुर्रम सलमान त्यागी संजीव लाम्बा आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6031 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =