समाचार
चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय की योग टीम में श्रीराम कॉलेज के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरगनर के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय आगमन पर हुआ खिलाडियों का सम्मान। प्रतियोगिता के बारे मे ंजानकारी देते हुये शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में 09 व 10 दिसम्बर 2019 को हुआ था। इस प्रतियोगिता मे श्रीराम कॉलेज के बी0वॉक (योगिक साइंस) के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें पुरूष वर्ग में बलराम और महिला वर्ग में कोमल ने शानदार प्रदर्शन कर अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय की टीम में स्थान प्राप्त किया। अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता 06 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक आन्ध्रप्रदेश की आरजीकेटी विश्वविद्यालय में आयोजित होनी प्रस्तावित है।
महाविद्यालय आगमन पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि युवा जोश को सही मार्ग दर्शन की आवश्यकता है और श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की जाने वाली उपलब्धियॉ इस तथ्य को शत-प्रतिशत सिद्ध करती है। चौ0चरण िंसह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित योग प्रतियोगिता में महाविद्यालय में संचालित बी0वॉक (योगिक साइंस) के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय मेरठ में स्थान प्राप्त किया, यह न केवल महाविद्यालय अपितु समस्त जनपद के लिए गौरव की बात है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। इस अवसर पर श्रीराम समूह के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि एक सफल खिलाडी के पीछे एक कुशल प्रशिक्षक आवश्यक रूप से होता है। उन्होंने भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन की अपेक्षा की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप शर्मा तथा अनुज आर्य आदि उपस्थित रहे।
चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने दो साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल का कहना है कि सभी के सहयोग से नगर का विकास कराना उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है वे अपने आप को चेयरमैन न मानकर सिर्फ एक केयरटेकर मानती है।
नगरपालिका मुजफ्फरनगर के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर आज अंजू अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 12 दिसम्बर 2017 को उन्हे नगर की जनता ने भारी बहुमत से जिताकर चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दायित्व की पूर्ति करने हेतु उन्होंने अपने हिसाब से कोई कमी नहीं छोडी है नगर की जनता जानती है कि कितनी बाधाएं ओर समस्याएं उनके सामने आयी है लेकिन अपने मजबूत मनोबल के कारण वे सभी झंझवतों को दूर कर नगर के विकास कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जहां अहिल्याबाई चौक का सौन्दर्यकरण कराया है वहीं नगर में जगह जगह लगी महापुरूषों की प्रतिमाएं लगी हुई है उन स्थानों व नगर के पार्को का सौन्दर्यकरण कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। लाला लाजपत राय की प्रतिमा स्थल, विश्वकर्मा चोक का सौन्दर्यकरण एवं महावीर चौक पर जनसुविधा हेतु 18 व्यक्तियों के बैठने के लिए एक यात्री शेड का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा जो 31 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने कन्या विद्यालयों के बाहर तथा मुख्य चौराहों पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये है 16 कैमरे अकेले गांधी कालोनी क्ष्ेत्र में है और सभी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनवाया गया है। उन्होंने कहा कि वे नगर के प्रत्येक वार्ड में बराबर कार्य कराने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर में दस हजार एलईडी लाईटे लगवायी है जिसका टैण्डर पहले के मुकाबले 72 प्रतिशत कम पर दिया गया इससे पालिका को 6 करोड़ रूपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वे 540 फुट तक रिबोर करा रही है ताकि सभी को स्वच्छ पानी मिले। उन्होंने कहा कि नगर में पांच स्थानों पर वाटर कूलर लगाये जा चुके है तथा 31 दिसम्बर तक 5 वाटर कूलर ओर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कम आय होने के बावजूद उन्होंने पालिका में अपने संसाधन जुटा लिये है तो कूडा उठाने के लिए अब नगरपालिका के पास किराये के बजाये अपने हवान है। उन्होनें बताया कि ओडीएफ एवं प्लास्टिक प्रतिबंध से संबधित अभियान चलाया। 25 सामुदायिक एवं सार्वजनिक एवं पिंक शौचालयों का निर्माण कराया गया है नगर में सिवर का कार्य भी चल रहा है। जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जहां भी नगर में लाइन डाली जायेगी लाइन डालने के बाद वे उस सडक को पूर्व की भांति बनाकर देंगे इसी के बाद ही उन्हे एनओसी दी जायेगी। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. रविंद्र सिंह राठी, इं. अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सभासद संजय सक्सेना, सभासद अन्नू कुरैशी, सभासद विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फिल्म पानीपत के विरोध में किया प्रदर्शन
खतौली। फ़िल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल की छवि धूमिल करने का प्रयास से जनपद के युवाओं में भारी आक्रोश है।
आज सैकडी युवाओ ने जाट महासभा के महासचिव धर्मेंद्र तोमर तहसील अध्यक्ष जयबीर सिंह राणा की उपस्थिति में आर्यसमाज पर इकठा हो तहसील परिसर में जाकर फिल्म पानीपत के निर्देशक का पुतला दहन किया और एसडीएम खतौली को राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की जल्द से जल्द इस फिल्म से महाराजा सूरजमल जी के जो दृश्य दिखाए गए हैं तत्काल रुप से उन्हें हटाया जाए चेतावनी दी नहीं तो जिले में कहीं भी इस फिल्म का प्रसारण नहीं होने देंगे और रालोद छात्र जिलाध्यक्ष पराग चौधरी, अनुज शेरावत, आकाश सिवाच, अश्वनी चौधरी, ब्रजपाल, शुभम धामा, बादल तोमर, राहुल तोमर, ऋषभ सिवाच अंकुश, अरविंद बालियान, संजय राठी, सुंदर पाल, प्रधान शिवम चौधरी, चिराग अलावा शुभम परा पवार प्रिंस त्यागी, गुड्डू तोमर, गौरव अहलावत, विशाल तोमर, दीपक चौधरी, जतिन, अंकुश, आदि उपस्थित रहे।
अवैध शस्त्र सहित दबोचा
सिखेडा। थाना सिखेडा पुलिस द्वारा 1 शातिर अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना सिखेडा से हिस्ट्रीशीटर तथा वारण्टी अपराधी है जिसपर संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में सुमित पुत्र सोमपाल निवासी भगवान पुरी थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर बताया जिसके कब्जे से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना भोपा पुलिस द्वारा ०२ अभियुक्तों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सुलतान पुत्र मोहनलाल, गुरमीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी जिंदावाला थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया। जिनके कब्जे से ४० लीटर अपमिश्रित शराब, ०१ किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये।
निर्वाचनक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य 16 से
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर 2019 से15 जनवरी 2020 तक घर-घर सत्यापन के दौरान निर्वाचनक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। सभी अर्ह० मतदाताओं से अनुरोध है कि वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में जांच लें यदि किसी मतदाता के नाम अथवा अन्य किसी प्रविष्टि में कोई संशोधन अपेक्षित है या अर्हक तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर १८ वर्ष अथवा उससे अधिक की आयु पूर्ण हो चुकी है और निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित नहीं है या मतदाता सूची में मृत्यु/स्थान परिवर्तन/डुप्लीकेट इन्ट्री विद्यमान है तो वे इस अवधि में यह कार्य फार्मों के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होने बताया कि फार्म-६ पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन, फार्म-६क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन, फार्म-७मृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/अपना नाम हटाने/किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आवेदन, फार्म-८ निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन तथा फार्म-८क निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्रं रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए भरा जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने की डीएम से समस्याओं के संबंध में वार्ता
मुजफ्फरनगर। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक मे विभिन्न जनसमस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विकास कार्यो से जुडे कुछ अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई।
मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर दोपहर के समय पहुंचे नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व डीएम सेल्वा कुमारी जे. के बीच विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे जिलाधिकारी के अलावा कुछ अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जनसस्या तथा विकास कार्यो पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओ का यथाशीघ्र निस्तारण होना चाहिए। बैठक मे पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल आदि मौजूद रहे।
भाकियू तोमर ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। गन्ना मूल्य मे वृद्धि तथा किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने जनपद मे कई स्थानो पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन से जुडे पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के तत्वाधान मे कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा,खतौली,मंसूरपुर आदि विभिन्न स्थानो पर टै्रक्टर-ट्रालियों सहित धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे तथा मुख्य चौराहों पर वाहनो की कतार लग जाने से जाम की स्थिती बन गई। भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार को किसानो की समस्या के प्रति गम्भीर होना चाहिए तथा गन्ना मूल्य मे वृद्धि की जानी चाहिए। ताकि किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिल सके। भाकियू कार्यकताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर किसानो की समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा। भाकियू तोमर गुट द्वारा गन्ना मूल्य वृ़द्ध को लेकर जगह जगह हुए प्रदर्शन एवं चक्का जाम के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे किसानो से बात कर उन्हे समझाया तथा जाम खुलवाया। भाकियू तोमर से जुडे कार्यकर्ताओं ने चरथावल,छपार मे प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव तोमर, मोरना पुलिस चौकी के समीप नवीन सैनी, ककरौली मे अखिलेश चौधरी, रामराज मे बिल्लू प्रमुख, खतौली मे विशाल कुमार आदि के नेतृत्व मे चक्का जाम किया गया। भाकियू तोमर द्वारा आज 14 स्थानो पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
साप्ताहिक फिट इंडिया कार्य क्रम के अंतर्गत दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। ग्रीन लैंड मॉडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में चल रहे साप्ताहिक फिट इंडिया कार्य क्रम के अंतर्गत आज बच्चों को सूर्य नमस्कार आसन,पृष्ठ भूमि ताडासन,पश्चिमोत्तान आसन ,धनुरासन,सर्वांग आसन व मत्सय आसन योग शिक्षक अंकुर मान ने कराएँ।अनुलोम-विलोम,कपाल-भाति व भस्त्रिका प्राणायाम तथा ध्यान की क्रिया योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने कराई।उन्होंने बताया कि नियमित योगा भ्यास करने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।बच्चे बुराइयों को छोड़कर अच्छे गुणों को धारण कर संस्थानवान बनते हैं।इसी कड़ी में प्रतिदिन बच्चों को कबड्डी,खो-खो ,बैडमिंटन,लम्बी कूद व ऊँची कूद आदि खेल खिलाए जा रहे हैं।इस साप्ताहिक फिट इंडिया कार्य क्रम का समापन शनिवार को होगा।
18 दिसम्बर 2019 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या करेगी महिला जनसुनवाई
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदकध्आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक-18 दिसम्बर, 2019 दिन बुधवार को पुर्वाहन 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या डा0 प्रियंवदा तोमर जी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीडन संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। पीडित महिलाएं या उनकी ओर से कोई अन्य व्यक्ति महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु आवेदन कर सकता है। कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता 
मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के रात -दिन के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ४० छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके साथ सोशल मीडिया उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुविता कुमारी एवं सुनीता शर्मा रही। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया । डॉ कुलदीप सिंह ने सोशल मीडिया एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान पवन छाबड़ा श्री मुकुल , श्री सोमनाथ भाटिया , घनश्याम ढींगरा जी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने सोशल मीडिया एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें। अंत में डॉ योगेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
