News
खबरें अब तक...

समाचार

खराज ए अकीदत पेश की 11 News 2 |
मुजफ्फरनगर। हिन्द वैलफेयर सौसायटी की जानिब से सौसायटी के सरंक्षक मरहूम आली जनाब बाबूद्दीन जीलानी साहब और सौसायटी के वरिष्ठ सदस्य मरहूम आली जनाब हसीन पुण्डीर साहब की याद मे खिराज ए अकीदत पेश की गयी। इस मोके पर हमारे खुसुसी मेहमान जनाब मौलाना अथर साहब जनाब मौलाना मुफ्ती जुल्फुकार साहब मौलाना गुलजार गुलजार साहब इन दोनों हस्तियो पर रोशनी डालते हुये कहा य दोनो शखघि््सयते समाज के लिये बहुत ही अहम थी और इन्होने समाज व शिक्षा के लिये बहुत ही अहम योगदान दिया। और सभी लोगो से अपील की हम सब लोग कौम की तरक्की के लिये अपने बच्चो की दीनी और दुनयावी तालीम दे ! इस प्रौग्राम का संचालन मशहूर शायर मास्टर अल्ताफ ने किया इस मौके पर सौसायटी के अध्यक्ष साजिद खान महासचिव कमरूज्जमा वर्षि्ठ उपाध्यक्ष तनवीर ,उपाध्यक्ष इसरार ,महबूब ,गुलबहार, यासीन राईन, परवेज आलम, सलमान, शहजाद मलिक, शाहवेज, जावेद पू्र्व अध्यक्ष मरगूब इलाही, अशरफ, डा.जमशेद, वार्ड मेम्बर सत्तार साहब, हाजी नदीम साहब और तमाम मौहल्ले वाले उपस्थित रहे। प्रौग्राम के अन्त मे सौसायटी के संरक्षक हाजी यूसुफ कुरैशी साहब ने सभी का शि्क्रया अदा किया।

 

शातिरों को दबोचा1 News 14 |
जानसठ। पुलिस ने चोरी के वाहनो व अन्य सामान सहित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए आरोपियो ने चोरी की घटनाओं शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट का माल बरामद किया है। जानसठ कोतवाली प्रागण मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ शकील अहमद ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी देहात नेपाल सिह के निर्देशन मे पुलिस ने क्षेत्र मे चैकिंग/गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर पिमौडा पुलिया से अरशद पुत्र रशीद निवासी मेन रोड ल़द्धावाला कोतवाली नगर को एक अदद रोयल इनफिल्ड बुलेट मोटर साईकिल फर्जी नम्बर प्लेट व इन्जन नम्बर/चैसिस नम्बर व फर्जी रजिस्टै्रशन प्रमाण पत्र के चोरी के गिरफ्तार किया गया। सीओ शकील अहमद ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त अरशद की निशानदेही पर घास मण्डी मुजफ्फरनगर स्थित दुकान से क्वालिटी फोटो स्टेट से फर्जी इन्शोरेन्स एवं रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तैयार करते हुए शहजाद जैदी पुत्र नजाकत निवासी अबुपुरा शहर कोतवाली तथा जावेद पुत्र अख्तर अंसारी निवासी खालापार चौकी को भारी मात्रा मे तैयार किए गए रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं इन्शोरेन्स एवं रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तैयार किए जाने के लिए सफेद प्लास्टिक कार्ड एवं फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने के उपकरण कम्प्यूटर, स्केनर,प्रिन्टर आदि उपकरण के सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के बताये अनुसार मोटर साईकिल चोरी कर उन पर फर्जी चैसिस व इन्जन नम्बर अंकित कर तथा फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर बेच देने की बात प्रकाश मे आयी है। जिसकी अग्रिम जांच कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि इस प्रकार वे चोरी किए वाहनो को बेच देते थे। अभियुक्तांं द्वारा 25-30, दुपहिया वाहन व 4 पहिया वाहनों को उनके फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर बेच देने की बात प्रकाश मे आयी है। जिसकी जांच की जा रही है। पकडे गए अभियुक्तों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यो की आरसी लगाकर वाहनो को आम नागरिकों को बेचा जाता था। अभियुक्त गैर राज्यो मे भी चोरी के वाहनो के फर्जी तरीके से उनके प्रमाण पत्र तैयार कर बेचने के अपराध कर रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। पूछताछ मे कई अन्य तथ्य ज्ञात हुये है। जिससे भविष्य मे ऐसे गिरोह के क्रियाकलापों पर अंकुश लगाना सम्भव हो सकेगा। अभियुक्तों की अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से एक बुलेट मोटर साईकिल,एक अन्य मोटर साईकिल,रोयल इन्फल्ड क्लासिक रंग,अपाची मोटर साईकिल, स्पलेन्डर मोटर साईकिल, एक अदद माउस, एक अदद की बोर्ड, एक अदद मोनीटर, एक अदद सी.पी.यू.एल जी,एक अदद सी.पी.यू.एचपी, 03केबिल कम्प्यूटर, एक प्रिन्टर कैनन तथा विभिन्न पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि मौजूद बरामद हुए हैं। सीओ शकील अहमद ने बताया कि अभियुक्तो को पकडने वाली टीम मे इंस्पैक्टर योगेश शर्मा,सब इंस्पैक्टर चन्द्रसैन सैनी, का.सुशील कुमार,का.प्रमोद नागर,का.प्रमोद कुमार,का.जितेन्द्र शामिल रहे। प्रेसवार्ता के दौरान जानसठ कोतवाल योगेश शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

धरने की सफलता को किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अनिश्चितकालीन धरने को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल व राकेश त्यागी के नेतृत्व में झांसी की रानी मार्किट, गुरू तेग बहादुर, शिव मार्किट, भगत सिंह रोड, बघरा तांगा स्टैंड एवं नगरपालिका के दुकानदार व्यापारियों से जनसम्पर्क किया। कृष्णगोपाल मित्तल ने कहा कि नगरपालिका चेयरमैन गलत बयानबाजी करके व्यापारियों को भ्रमित कर रही है। पहले तो रिपोर्ट न मिलने की बात कही अब रिपोर्ट को तथ्यहीन बताया जा रहा है। राकेश त्यागी ने कहा कि नगरपालिका दुकानदारों के प्रकरण को जानबूझकर लम्बा खींचा जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से व्यापारी नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर अनिश्चिकालीन धरना शुरू करेंगे। इस दौरान भानू प्रताप, रामप्रकाश साहनी, विरेंद्र अरोरा, राजेंद्र अरोरा, महेंद्रनाथ, विजय मदान, जसप्रीत, सुशील कुमार, प्रदीप, ओमवीर, वीर सिंह आर्य आदि मौजूद रहे।

तीन की मौत
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाये तीन लोगों की मौत हो गयी। परिजनो ने कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और शवों को घर ले गये।
अलीगढ के गांव जटौली निवासी रूकमणि पत्नी देवीदास सुजडू निवासी शहनाज पत्नी युसूफ व पटेलनगर निवासी अशोक कुमार पुत्र नंदराम को अलग अलग मामलों में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।

मारपीट की
मुजफ्फरनगर। एक युवक को उसके मकान मालिक ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुचांया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनीस पुत्र महफूज सरवट में किराये के मकान मे ंरहता है। किसी बात के लेकर उसका मकान मालिक से विवाद हो गया था। जिस पर उसके मकान मालिक ने उस पर हमला कर दिया और उसके सिर में लोहे की रोड मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

हादसे में मौत, कई घायल
मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी जबकि कई अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गावं सोहजनी उमरपुर निवासी 19 वर्षीय संदीप पुत्र तोशपाल को सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो जाने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी। इसके अलावा फुलत निवासी माया पत्नी विनोद व उसका पुत्र विनोद जोली रोड पर हुए सडक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

नई मंडी कोतवाली मे हुई शांति समिति की बैठक 2 News 13 |
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे शांति समिति की कमैटी मे नए सदस्यों को जोडा गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियो की भूमिका/दायित्वों पर विस्तृत चर्चा हुई।
नई मन्डी कोतवाली प्रागण मे आज दोपहर क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय कुशवाहा की मौजूदगी मे शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान शांति समिति मे कुछ नए सदस्यो को भी जोडा गया। तथा शांति समिति के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी के सम्बन्ध मे चर्चा की गई। बैठक मे मौजूद क्षेत्र के गणमान्य लोगों व व्यापारी बन्धुओ ने अपने-अपने सुझाव रखे। इस दौरान इंस्पैक्टर नई मन्डी दीपक चतुर्वेदी, सभासद प्रेमी छाबडा,सरवट ग्राम प्रधान श्रीभगवान शर्मा,शेरनगर गांव प्रधान साबुदीन,भाजपा नेता सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

3 News 12 |महिलाओं को जागरूक किया जाएगा- आँचल तोमर

भोपा। महिला सशक्तिकरण का जीवित उदाहरण उस समय देखने को मिला जब ज़िला पँचायत चेयरमैन आँचल तोमर ने महिला अभिभावको की टीम का नेतृत्व करते हुवे पुरुष अभिभावकों की टीम को रस्सा कशी में पछाड़ दिया जट मुझेड़ा स्थित सेन्ट ज़ेवियर ग्लोबल स्कूल में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुई प्रतियोगिता में ज़िला पँचायत चेयरमैन आँचल तोमर ने निःसंकोच होकर महिला टीम का नेतृत्व कर ये साबित कर दिया कि वह हर प्रकार से खुले मन के साथ महिलाओं के साथ हैं,महिलाओं के उत्साहवर्धन तथा बालिका शिक्षा को लेकर उनके द्वारा हर सम्भव प्रयास जारी हैं, ज़िला पँचायत चेयरमैन ने बताया कि जनपद की सभी महिला जन प्रतिनिधियों व महिला समाज सेविकाओं के साथ हैदरपुर वेटलैण्ड पर कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है सम्भव हुआ तो कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा जिसमें महिला सशक्तिकरण के साथ -साथ पर्यावरण सुरक्षा को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा तथा पर्यावरण सुरक्षा में महिलाओँ के योगदान पर चर्चा की जायेगी तथा पक्षियों के सरंक्षण तथा पॉलिथीन से मुक्ति आदि विषयों पर सहयोग को लेकर योजना बनाई जायेगी।

रक्तदान शिविर का आयोजन4 News 7 |
मुजफ्फरनगर। ग्रीन चैम्बर सीनियर विंग पब्लिक स्कूल कूकडा रोड पर भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर वंदेमातरम मिशन एवं उदय वैलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसपी टै्रफिक बीबी चौरसिया ने किया। शिविर में लगभग 50 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में स्कूल मैनेजर विनोद संगल, डा. अशोक कुमार, मिलिन्द अग्रवाल, आशीष त्यागी, श्रीमती सुतोपा बोस, दीपक कुमार पंगाल, निधिषराज गर्ग, अखिल तागरा, प्रधानाचार्य आजादवीर आदि मौजूद रहे। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया।

परिजनों को सौंपा लापता बालक5 News 4 |
बुढाना। सात माह पहले थाना बुढाना क्षेत्र के एक मानसिक रोगी बालक मिला था। 13 जौलाई 2019 को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार आदर्श बाल गृह शिशु गॉधी कालोनी मे रखा गया। आदर्श बाल गृह शिशु गॉधी कालोनी की अधीक्षिका रेणू रानी की सुपुर्दगी मे बहुत अच्छे से हुई। बालकि की मानसिक स्थिती ठीक न होने के कारण वह कुछ भी बताने मे असमर्थ था। उसका ईलाज तथा काउसलिंग की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अखबार में इस सम्बन्ध मे विज्ञप्ति भी निकलवाई गई। जिसके परिणाम स्वरूप उसके माता पिता का पता चल सका। उक्त बालक का नाम निशान्त बताया गया तथा वह 2 जौलाई 2019 को गुमशुदा हो गया था। बालक की पूरी तहकीकात करने पर उसके परिजनो को सौंप दिया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुश्फेकीन, बाल संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी,एस.डी.एम.दीपक कुमार व अधीक्षिका रेणू रानी,व्यवस्थापिका मिथलेश, समाजसेवी अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

यज्ञ का आयोजन6 News 9 |
चरथावल। बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम दूधली में बलिदान स्थल पर देश के ऊपर अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों की आत्मा शांति हेतु यज्ञ का आयोजन किया। चरथावल के ग्राम दूधली स्थित शहीद स्मारक पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारों की उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा ग्रामीणों ने कहा कि आज का दिन भारत वासियों के लिए काले दिन जैसा है। हमने एक साथ अपने देश के ४४ जवानों को पुलवामा हमले में खो दिया था। इस मौके पर ओमवीर आर्य, राजीव, प्रणाम, विक्की, राहुल, रवि, कपिल, अंकित, अनुज, काला, उदय, नाथी सैनी, रामभूल, सुमित, शक्ति, पंचम आदि मौजूद रहे।

पुरस्कार वितरण का आयोजन7 News 6 |
मुजफ्फरनगर। विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा कासमपुरा का वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हो गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में भी मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने हाउस के क्रम में कदमताल मार्च पास्ट के द्वारा अतिथियों को सलामी दी। छात्रा दीक्षा, अक्षिता, मुस्कान, नेहा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रा नीलम, आयुषी, रेणु, रीना, शालू सैनी, दीपा ने पंजाबी डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद विभिन्न खेलकूद स्पर्धा हुई, जिसमें जम्पिग रेस में अबूब, मानव, अपूर्वा, फ्रॉग रेस में सोफिया, स्वर्ण, श्रेया, बैलून रेस में अविका, आर्यन, अनिरुद्ध व अक्षत, लेमन स्पून रेस में स्वर्ण, गार्गी व सृष्टि, वाटर गिलास होल्डिग रेस में क्रिस, स्वर्ण व अरमान क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा फुटबाल में वीनस क्लब, कबड्डी में आहूजा क्लब तथा क्रिकेट में लक्ष्मी क्लब ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। प्रबंधक संजय तोमर, प्रधानाचार्य मोनिका चौधरी, अक्षमा, वंदना, दीपक, आशीष, विपिन, विपुल, निर्वेश, अनुज आरती, विकास, अमित, नीलम, आरजू, पूजा, प्रीति, मयंक आदि मौजूद रहे।

बेबी शो में नन्हे-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा8 News 6 |
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में बेबी शो और फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। विभिन्न परिधानों में सजे नन्हे-मुन्नों ने सभी को आकर्षित किया।
बेबी शो में बच्चों ने अपनी माता के साथ रैंप पर वॉक किया। वैष्णवी व्हाट्सएप, जस्सीमार डेटोल, कुंज जोकर के वेश में रैंप पर आए। महक ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कविता प्रस्तुत की। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने कहा कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से बच्चों की सांस्कृतिक एवं अन्य प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिलता है। पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना भी चहुंमुखी विकास के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने नन्हे-मुन्नों की हौसला अफजाई की। डॉ. विवेक कुमार, डॉ संदीप मित्तल, असद फारूकी, मृदुला गोयल, डॉ मृणालनी, अनंत, पल्लवी स्वरूप, सरिता स्वरूप, अनूप सिंह, रश्मि बिंदल, गिरधारीलाल, सान्या बिंदल, साधना मेहता मौजूद रहे।

बच्चे की मौत पर किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। ईलाज के दौरान बच्चे की मौत से गुस्साये परिजनो ने हंगामे का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सदर बाजार स्थित एक प्राईवेट अस्पताल बच्चे के उपचार के लिए सिसौली निवासी परिजनो ने बच्चे को भर्ती कराया। आरोप है कि बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो जाने से गुस्साये परिजनो ने हंगामे का प्रयास किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पैक्टर सिविल लाईन हरसरन शर्मा मय फौर्स के मौके पर पहुंंचे तथा गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया।

गन्ने की बंपर पैदावार ने विभाग का गणित बिगाड़ा
मुजफ्फरनगर। गन्ने की बंपर पैदावार ने गन्ना विभाग के सभी गणित बिगाड़ दिए हैं। 40 प्रतिशत किसान अतिरिक्त सट्टे की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उत्पादन के मुकाबले पर्चियां कम हैं। गन्ना विभाग ने डिमांड के बाद 88150 किसानों का 62.87 लाख क्विंटल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा लगा दिया है। इसके बाद भी किसानों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। उत्पादन की स्थिति को देखते हुए इस बार चीनी मिलों में गन्ना पेराई मई माह तक होने की संभावना है।
गन्ने की अनुमानित पैदावार को लेकर प्रतिवर्ष गन्ना सट्टा लगाया जाता है। चीनी मिलों को गन्ना और किसान को पर्चियां तय की जाती है। इस बार विभाग ने अनुमानित उत्पादन के हिसाब से जो गन्ना सट्टा तय किया, इसमें विभाग के आंकड़े फेल हो गए हैं। अनुमान से कहीं ज्यादा गन्ने की पैदावार हो रही हैं। लगभग एक लाख किसानों ने अतिरिक्त पर्चियों की मांग की है। इसे देखते हुए विभाग ने 88150 किसानों को अतिरिक्त पर्ची देते हुए 62 लाख 87 हजार क्विंटल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा लगाया है। इस प्रक्रिया के बाद भी हजारों की संख्या में किसान ऐसे हैं, जो कि पर्चियां कम बताते हुए अतिरिक्त सट्टे की मांग कर रहे हैं। गन्ने की पैदावार को देखते हुए इस बार चीनी मिलो में पेराई मई माह तक हो सकती है।
चीनी मिल अतिरिक्त सट्टा किसान
खतौली 10.19 लाख 21731
तितावी 12.31 लाख 19725
भैंसाना 17.17 लाख 13441
मंसूरपुर 7.07 लाख 7429
टिकौला 4.97 लाख 16244
खाईखेड़ी 8.78 लाख 7059
रोहाना 2.38 लाख 2521
योग 62.87 लाख क्विंटल 88150
गत वर्ष के मुकाबले अधिक भुगतान-चीनी मिलों ने इस वर्ष भुगतान की गति बीते साल से अच्छी रखी है। बीते साल 15 फरवरी तक केवल 798 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था, इस वर्ष इस सत्र का अब तक 1015 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है। चीनी मिलों ने अब तक 521 लाख 33 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की है।
किसानों को सीधे लाभ हुआ-जिला गन्ना अधिकारी डॉ आरडी द्विवेदी का कहना है कि जो अतिरिक्त सट्टा बढ़ाया गया है, इसका किसानों को सीधे लाभ हुआ है। किसानों के कैलेंडर में अपने आप पर्ची बढ़ गई है। गन्ना विभाग के साफ्टेवयर के माध्यम से पूरी प्रक्रिया हुई है। इस बार मध्यम और छोटे किसानों को अधिक लाभ हुआ है। इस व्यवस्था के बाद जिन किसानों के पास अतिरिक्त गन्ना है, शासन को उनकी रिपोर्ट भेजकर एग्रीमेंट की व्यवस्था कराई जाएगी। उत्पादन को देखते हुए इस बार चीनी मिले मई तक चल सकती हैं।

पंचायत चुनाव का आगाज, बूथ फाइनल
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोग तैयारी में जुटा है। आयोग के निर्देश पर पंच स्थानीय कार्यालय ने नए मतदान केंद्र बनाने और बूथ बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिले में इस बार 21 मतदान केंद्र और 196 बूथ बढ़ाए गए हैं। मतदान केंद्र 1020 की जगह 1041 हो गए हैं। इन पर बूथों की संख्या 2665 से बढ़कर 2851 हो गई है। पंचायत चुनाव सितंबर माह में संभावित है। चुनाव आयोग ने तैयारियों को लेकर सबसे पहले मतदान केंद्र और बूथ प्रबंधन का कार्य पूरा किया है। इस बार प्रत्येक बूथ पर अधिकतम वोट 725 रखे गए हैं। इसके चलते जिले में बूथों की संख्या बढ़ गई है। बूथ बढ़ने पर जिन मतदान केंद्रों पर जगह की कमी थी, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। जिले में 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1020 मतदान केंद्र और 2665 बूथ थे। आयोग के निर्देशों के अनुपालन में इस बार 21 मतदान केंद्र बढ़े हैं और अब इनकी संख्या 1041 हो गई है। इसी तरह 196 बूथ बढेघ् हैं, इनकी संख्या अब 2665 से बढ़कर 2851 हो गई है। जिले के पुरकाजी ब्लाक में अब 81 मतदान केंद्र और 192 मतदान स्थल यानी बूथ हो गए हैं। सदर में 166 मतदान केंद्र और 466 बूथ बनाए गए हैं। बघरा में 95 केंद्र और 331 बूथ बने हैं। चरथावल में 110 केंद्र और 292 बूथ बनाए हैं। शाहपुर में 89 केंद्र और 242 बूथ बने हैं। बुढ़ाना में 134 केंद्र और 391 बूथ बनाए गए हैं। खतौली में 142 केंद्र और359 बूथ बने हैं। जानसठ में 128 केंद्र 318 बूथ और मोरना में 94 मतदान केंद्र और 280 बूथ बनाए गए हैं। जिले में एक मात्र पुरकाजी ऐसा ब्लाक है, जिसमें एक मतदान केंद्र कम हुआ है। बाकी सभी में संख्या बढ़ी है। कुल मिलाकर 22 मतदान केंद्र बढ़े हैं और एक घटा है।
ब्लाक बढे मतदान केंद्र बढे बूथ
पुरकाजी -1 01
सदर 05 35
बघरा 02 11
चरथावल 02 14
शाहपुर 04 11
बुढाना 00 25
खतौली 02 46
जानसठ 00 29
मोरना 07 24
तेजी से चल रही प्रक्रिया
मुजफ्फरनगर। पंच स्थानीय निकाय के प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा है। सबसे पहले मतदान केंद्र और मतदान स्थल बूथों का कार्य पूरा किया गया है। अब आगे की प्रक्रिया चलेगी।

प्लेंसमेंट ड्राइव का आयोजन 10 News 1 |
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की ईकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंदौर, मध्य प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनी कैपिटल वाया गलोबल रिसर्च लि0 द्वारा इंजीनियरिंग एवम् एम0बी0ए0 के विद्यार्थियों के चयन हेतु प्लेंसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में ऑनलाईन ऐपटिडियूड टैस्ट एवं् द्वितीय चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 120 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमे से 46 छात्र/छात्राऐ द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये। चयनित हुये 46 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। कम्पनी के एच0आर0 मैनेजर ने साक्षात्कार लिया तथा 09 विद्याथियों को सुनिश्चित रूप से क्लाइंट एक्यूजिशन मैनेजर के पद पर चयनित किया गया। जिनका सालाना पैकेज 3 लाख रुपये से अधिक होगा। चयनित हुये विद्यार्थियों में बी0टैक0 कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग ब्रॉच से प्रखर कुलश्रेष्ठ, अजीम सिद्दकी, मौ0 शहजाद, कु0 काजल मिरचान, शिवम डोमीर और एम0बी0ए0 से शुभांगी गुप्ता और विदिशा रहें। चयनित हुये छात्रों को कम्पनी द्वारा लेटर आफर इंटंट दिया गया। इस अवसर पर चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज का टै्रनिंग एवम् प्लेसमैन्टस सेल छात्रों के प्लेसमैन्ट के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेगें। इस अवसर पर उन्होनें श्रीराम कॉलेज के इंजीनियरिग एवम् एम0बी0ए0 के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियो को चाहिए कि वें स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहे। उन्होने कहा कि औद्योगिकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें। चयनित विद्यार्थियों को संस्थान निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवम ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट ऑफिसर पवन कुमार गोयल को बधाई दी। चयनित छात्रों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता एवम संस्था में उच्च कोटी की शिक्षा प्रणाली एवम गुरूजनों को जाता है। इस अवसर पर चीफ ट्रेनिग एंड प्लेस्मेंट आफिसर पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंजीनियरिंग तथा एम0बी0ए0 के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेगें। कार्यक्रम के अंत मे डीन एकेडमिक श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्लेसमेन्ट की तरफ तत्परता से कार्य कर रहा है तथा विद्यार्थियों को निश्चित ही रोजगार के विकल्प मिलते रहेगें। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० आलोक गुपता, डीन-ऐकेडिमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, पवन कुमार गोयल, देवेश मलिक, राजीव रावल, सौरभ कट्टर, विकास बंसल, डी0एस0 यादव आदि प्रवक्ता मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =