News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एसडी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। एस०डी०इंटर कॉलेज(निकट रोडवेज बस स्टैंड)मुजफ्फरनगर में मतदाता जागरूकता स्वीप के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें छात्र छात्राओं को मतदान संबंधित विभिन्न जानकारी शेयर की गई तथा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा वर्मा स्वीप मुजफ्फरनगर, मुकेश कुमार आरुष(प्रयत्न),जितेंद्र कुमार स्वीप,मुजफ्फरनगर ,श्री सोहनपाल सिंह प्रधानाचार्य एस०डी०इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर एवं सर्व श्री राहुल कुमार,तेजपाल सिंह, अनिल कुमार शर्मा,अशोक कुमार, डॉ०राजबल सैनी राहुल शर्मा आदि व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

 

शराब, उपकरणों व वाहनों सहित दबोचा1 News 15 |
मुजफ्फरनगर। खतौली व एसओजी टीम ने एक संयुक्त अभियान में खतौली के यमुनाविहार में छापा मारकर वहां नकली व मिलावटी शराब बना रहे १२ लोगों को भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की शराब, कच्चे माल व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ९ वाहन भी बरामद हुए हैं। बरामद माल की कीमत ३० लाख रुपयों से अधिक है। इस माल से बनाई गई शराब की कीमत बाजार में १ करोड २० लाख रुपये बताई गई। एडीजी व एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधनसभा चुनावों के दृष्टीगत पुलिस अवैध शराब व असलहों की खपत को रोकने के लिये पुलिस टीम प्रयासरत है। इसी क्रम में खतौली पुलिस व एसओजी टीम ने एक सूचना के आधार पर कस्बा खतौली के मौहल्ला यमुना विहार में छापा मारा। पुलिस को वहां नकली शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। वहां बडे पैमाने पर विभिन्न नामचीन कम्पिनयों के ब्रांड की नकली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने मौके से रॉयल स्टेग व्हस्कि, ओल्डमोंक रम के अलावा रेडिगो खैतान, वेव मार्का, देशी शराब में तोहफा व पिकनिक ब्रांड की बनी हुई शराब के अलावा, खाली अद्धे, पव्वे, रैपर, ढक्कन, होलोग्राम, कैमिकल, सीलिंग मशीन, अन्य उपकरण के अलावा दो कार व ७ बाइके बरामद कर १२ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में नरेश पुत्र रामस्वरूप, जीतू पुत्र नरेश, पीयूष उर्फ बोबी पुत्र नरेश निवासीगण रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ, अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सिसौली थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर, अमित उर्फ रिंकू बंसल निवासी पटेलनगर थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर, सोमदेव उर्फ फौजी पुत्र स्व. इलमचंद निवासी फजलपुर थाना बिनौली जनपद बागपत, अशोक कुमार पुत्र स्व. कांशीराम निवासी अकबरगढ थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, राकेश कुमार पुत्र हंसराज, सुनील चौहान उर्फ मोती पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासीगण छरबा थाना सहसपुर, देहरादून उत्तराखंड, सचिन कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ व रवि पुत्र चरत सिंह निवासी वलीदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि उनकी तरफ से पुलिस टीम को २५ व एडीजी की तरफ से ५० हजार रुपयों का इनाम दिया जा रहा है।

 

पीएम व सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक
मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला बैठक में दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी उपस्थित रहे।सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम् के गायन के साथ बैठक शुभारम्भ किया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष द्वारा जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसैदिया जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।बैठक में अपेक्षित जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनीधि, विधानसभा प्रभारी एवं विस्तारक, मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, प्रकोष्ठ एवं विभाग जिला संयोजक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता एवं जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि २ जनवरी २०२२ को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उ०प्र० के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ प्रातः ११ बजे सरधना के सलावा, जनपद मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर सलावा में एक विशाल जनसभा होगी इस हेतु जिला प्रभारी जी ने उपस्थित सभी महानुभवो से आवहान किया कि अपने प्रिय नेताओ के विचारो को सुनने हेतु सरधना के सलावा की विशाल जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे इस हेतु विधानसभा वार योजना बनाकर समीक्षा की। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रो में शक्ति केन्द्रो व बूथो पर बैठक कर इस हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने हेतु सम्पर्क में जुट जाये । इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, खतौली विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह, बुढाना विधानसभा प्रभारी प्रमोद अटटा, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, विवेक बालियान, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, अमित चौधरी, नितिन मलिक, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, पिछडा मोर्चा सुन्दर पाल, ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार, गौतम सिंह, नरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, डॉ० विपिन त्यागी, सचिन करानिया, प्रमोद कश्यप, रामनाथ, जोगेन्द्र, नई मंडी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, मनीष गर्ग, डॉ० विरेन्द्र शर्मा, महेश सैनी, राजीव गुप्ता, इन्द्रसिंह कश्यप, अमित कसाना, अमित जैन, पवन त्यागी, राकेश राजपूत, मुकेश शर्मा, एकांश त्यागी, अमिता चौधरी, नीरज गौतम, रूपेन्द्र सैनी, गीता जैन, डॉ० आर.एन. त्यागी, सुरेन्द्र देव शर्मा, अनिल त्यागी, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, जितेन्द्र कुच्छल, राजकुमार छाबडा, विकास पंवार, संजीव संगम, आदि उपस्थित रहे।

 

सुन्दर कांड का पाठ हुआ
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध संत ब्रह्मलीन रामधारी के जन्मोत्सव पर शुक्रताल स्थित हनुमत धाम में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान हनुमत धाम के महंत केशवानंद जी महाराज मौजूद रहे। ब्रह्मलीन संत रामधारी के अनुयायियों में पंडित श्याम शंकर मिश्रा, पंडित राजीव पराशर, पंडित संजय शर्मा, पंडित नवल किशोर के साथ-साथ भारी संख्या में अनुयाई एवं संत मौजूद रहे।

किसानों की समस्या का किया समाधान
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी परमानन्द झा के कुशल निर्देशन में तहसीलदार सदर अभिषेक शाही द्वारा मंडी स्थित धान क्रय केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए कृषको की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मानित7 News 12 |
Muzaffarnagar। जिले का नाम रोशन करने वाले विश्वदीप को पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा किया गया सम्मानित पालिका अध्यक्ष ने कहा वेल डन हमें आप पर गर्व है राष्ट्रीय ग्रेपिंग चौंपियनशिप अंडर १३० ्यद्द वेट कैटेगरी, में मुजफ्फरनगर के कृष्णापुरी निवासी विश्वदीप जी ने सिल्वर मेडल जीत कर हमारे मुजफ्फरनगर शहर का नाम रोशन किया है यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के शिर्डी में २४ से २६ दिसंबर २०२१ में हुई, सिल्वर मेडल जीतने के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे विश्वदीप जी को पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने आवास पर सम्मानित किया गया पालिका अध्यक्ष ने कहा बड़ा ही गर्व महसूस होता है जब कोई हमारे शहर का नाम रोशन करता है मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि विश्वदीप जी को और ज्यादा सफलता मिले ताकि वे देश और दुनिया में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन कर सकें

 

 

नववर्ष के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन8 News 15 |
मुजफ्फरनगर । नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा मुजफ्फरनगर ने नव वर्ष के उपलक्ष में संस्था से जुड़े सभी डॉक्टर्स का एक कार्यक्रम रुड़की रोड के रेस्तरां में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर भारद्वाज रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बीमा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भारद्वाज ने की। सभी डॉक्टरों ने अपने अपने विचार रखे और नीमा को आगे बढ़ाने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए और सभी ने अपने अपने विचार आपस में एक दूसरे से के साथ साझा की है कार्यक्रम में आयुर्वेद के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। नीमा के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी सम्मानित डॉक्टर्स का और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार शर्मा, सचिव डॉ मुश्ताक हुसैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा चौहान डॉ अश्वनी कुमार अग्रवाल डॉक्टर अशोक शर्मा रोहाना वाले डॉक्टर अमित कुमार, डॉ कपिल भारद्वाज, डॉक्टर अब्दुल खालिद, डॉक्टर नाजिश फारुकी, डॉ वीके भारद्वाज, डॉक्टर बृजेश शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ अरविंद कुमार भारद्वाज, डॉक्टर शावेज, डॉक्टर, सोनिया अग्रवाल आदि सभी सम्मानित मौजूद रहे।

 

भेदभाव का आरोप लगा भाकियू ने दिया धरना9 News 20 |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा। कहा कि वह जानते हैं कि जिला पंचायत कौन चला रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित सदस्यों के साथ किस तरह भेदभाव कर सकते हैं।
जिला पंचायत में विपक्षी सदस्यों को विकास कार्य के लिए पैसा न देने का आरोप लग रहा है। दो दिन पूर्व जिला पंचायत के १३ सदस्यों ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्ष के १३ जिल पंचायत सदस्य ऐसे हैं, जिनके साथ क्षेत्र के विकास पर भेदभाव किया जा रहा है। आरोप था कि उनके क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी विकास कराने में भेदभाव बरत रहे हैं। तय हुआ था कि सभी सदस्य मंगलवार को जिल पंचायत कार्यालय में भाकियू के बैनर तले धरना देंगे। तयशुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाकियू के बैनर तले किसानों और जिला पंचायत के १३ सदस्यों ने कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। धरने पर पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि वह जानते हैं जिला पंचायत को पर्दे के पीछे से कौन चला रहा है। लेकिन निर्वाचित सदस्यों के साथ किसी भी सूरत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष जिला पंचायत पर सभी का बराबर का हक है। उन्होंने कहा कि इस तरह विकास में भेदभाव अच्छा नहीं है। चेतावनी दी कि जिला पंचायत एएमए अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं। अन्यथा वह जानते हैं कि क्या किया जा सकता है। इस दौरान धर्मेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित भाकियू नेता शामिल रहे।

 

शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
मुजफ्फरनगर। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढाना पुलिस को मिली सफलता! सीओ बुढाना विनय गौतम के नेतृत्व में बुढ़ाना थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी ने तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़! असलहा तस्कर फरमान को गिरफ्तार कर मौके से नो तमंचे ३१५ बोर, दो मस्कट, १३ अधबने तमंचे और भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण किए बरामद।।

 

अज्ञात का मिला शव
मुजफ्फरनगर। एक अज्ञात व्यक्ति का शव टाउन हॉल मुजफ्फरनगर निकट झासी की रानी पर एक अज्ञात व्यक्ति के मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर लाया गया जहां डाक्टरों ने उक्त व्यक्ति का मृत घोषित कर दिया गया । अज्ञात व्यक्ति के शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कारवाई की गई । शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु मोर्चरी जनपद मुजफ्फरनगर भिजवाया । अज्ञात व्यक्ति ने हल्की नीली रंग की शर्ट व काले रंग की पैंट व काली रंग की जैकेट बाजारू पहने है। उम्र करीब ६० वर्ष रंग सावला इकहरा दुबला जिस्म है जिसकी पहचान कराने प्रयास जारी है।

आधुनिक राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राएं दे सक्रिय योगदान देः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा वर्ष २०२० परिषदीय परीक्षा के जनपद स्तरीय २३ मेधावी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक मेधावी को एक टैबलेट, २१००० रुपए की धनराशि का चौक दे कर व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ मा० विधायक खतौली श्री विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल, चेयरमेन नगर पालिका मुजफ्फरनगर श्रीमती अंजु अग्रवाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मेधावियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित उत्तर प्रदेश की योजनाओं व मेधावी छात्र छात्रा योजना के बारे मे बताया और उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया कि वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए आधुनिक राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि माध्यमिक स्तर पर अध्ययन करने वाले बच्चें किशोर होते है, यह एक ऐसी आयु होती है जिसमें अगर सही शिक्षा न दी जाए तब उनके गलत रास्ते पर जाने का भय रहता है। माध्यमिक शिक्षा बालकों में समाज का अच्छा सदस्य बनने, राष्ट्र का अच्छा नागरिक बनने व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को उचित प्रकार से पूरा करने का प्रयास करती है। मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल ने कहा कि शिक्षा का महत्व हमें अपने जीवन में शिक्षा का मूल्य बताता है। शिक्षा का अर्थ सभी के जीवन में बहुत कुछ है क्योंकि यह हमारे सीखने, ज्ञान और कौशल को सुविधाजनक बनाता है। यह हमारे दिमाग और व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदल देता है और हमें सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद करता है। चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर अंजु अग्रवाल ने कहा कि हमें जीवन में अन्य लक्ष्यों की तुलना में शिक्षा को महत्व देना चाहिए क्योंकि यह हमारे जीवन में वास्तविक खुशी का एकमात्र स्रोत है। मा० विधायक खतौली श्री विक्रम सैनी ने कहा कि सभी बच्चों को अपने शिक्षकों व विद्यालय का सम्मान करना चाहिए ,विद्यालयों में शासन की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने में शिक्षकों की बहुत ही अहम भूमिका होती है, शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर उनमें अच्छे मूल्यों व आदर्शों को विकसित करता है जिससे कि वो भविष्य में देश के उत्तम नागरिक बनें और देश की उन्नति व विकास में अपना योगदान दे सके।
राज्य व राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डा० विकास कुमार द्वारा बच्चों को इंटरमीडिएट के बाद क्या करें विषय पर प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि माध्यमिक स्तर की शिक्षा का जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है ,माध्यमिक शिक्षा के द्वारा बालकों के बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाया जाता है उनमें स्वाधय्यन व परिश्रम करने की आदत का निर्माण किया जाता है। उप प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक बालक विशिष्ट होता है उनको अपने भविष्य निर्माण के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। सम्मान समारोह में सी बी एस ई बोर्ड के छात्र आदित्य ऐरन को हाईस्कूल परीक्षा वर्ष २०२० में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने के लिए एक लाख रुपए व टैबलेट दे कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के देव कुमार, छवि, अभिषेक जयंत, वैभव शर्मा, अजय कुमार शर्मा, नीतू, हिमानी शर्मा, हर्षिता आर्य, मनीष कुमार, अथर्व गुप्ता, तनु पंवार, सम्भव शर्मा, नेहा को हाईस्कूल २०२० परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। शुभांजली शर्मा, विपुल कुमार, आकाश शर्मा, श्रीकांत कपासिया, शाहिन, सारा, अर्जुन त्यागी, लयेबा, अभिषेक, ऋतिक चौहान को इण्टरमीडिएट परीक्षा २०२० में जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए एक-एक टैबलेट व २१००० रुपए की धनराशि का चौक दे कर सम्मानित किया गया। उप प्रधानाचार्य महेश कुमार ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं अभिभावकों सहित सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डा० विकास कुमार ने किया । प्रधानाचार्य फतेह चंद, प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, अभिषेक गर्ग, सन्दीप कुमार कौशिक, नेहा शर्मा, सुकवेंद्र कुमार, विजय शर्मा, श्यामवीर शर्मा आदि का सहयोग रहा ।

 

31 दिसम्बर तक खाद्यान्न का होगा वितरण
मुजफ्फरनगर। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह दिसम्बर, २०२१ के द्वितीय चक्र में (दिनांक २७.१२.२०२१ से ३१.१२.२०२१ तक) समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर कुल ५ किग्रा० खाद्यान्न ( ०३ किग्रा० गेहूँ व ०२ किग्रा० चावल) प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरणई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडलध्पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। उक्त खाद्यान्न वितरण में राशनकार्ड धारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा विक्रेता के स्टॉक में खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक ही अनुमन्य रहेगी तथा इस हेतु उचित दर विक्रेताओं के पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल व्ज्च्वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि (३१.१२.२०२१) होगी। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सभी उ०द०वि० अपनी-अपनी दुकानों पर अन्दर तथा बाहर उक्तानुसार निःशुल्क वितरण की सूचना का प्रदर्शन कम से कम ०३ स्थानों पर पोस्टरध्पम्पलेट आदि के माध्यम से करेंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि नामित जिलास्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी नोडल अधिकारियों एवं उचित दर दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेंगे और भ्रमणशील रहकर उचित दर दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेंगे।
अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कोविड-१९ के संक्रमण से बचाव हेतु कार्डधारको को उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुऐं वितरण करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पॉस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुनध्सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर ५ से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम ०२ गज की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोलाध्निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। इसी के साथ सभी कार्डधारको से अनुरोध है कि वह भी उक्त महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।

 

स्वरोजगार के प्रति किया प्रेरित
मुजफ्फरनगर। मोरना स्थित नानाजी देशमुख ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर स्वयं के बनाये गये उत्पादों का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी ३३ महिलाओं को मुख्य अतिथियों ने प्रमाण-पत्र वितरित किये। प्रशिक्षुओं के बनाए अचार, चटनी, मुरब्बा, पापड़ व मसालों आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। मोरना स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी पर पहुंचे मुख्य अतिथि मोरना ब्लाक प्रमुख अनिल राठी ने कहा कि सरकार नारी सशक्तीकरण को लेकर निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण महिलाओं को निरूशुल्क प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश व प्रदेश की भाजपा सरकार अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि देशी उत्पादों को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए समुह बनाकर रोजगार से जुड़ें। सरकार महिला के समूह को बढ़ावा देकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है। संस्था के निदेशक विनोद मोहन ने महिलाओं को ऋण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। समाजसेवी बेदवीर सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संकाय सदस्य वरूण सिंह, अमित शर्मा, प्रीति चौधरी व अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां
मुजफ्फरनगर। जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी पंडाल में गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद दिल्ली की कलाकार पायल ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। गायक एस कुमार ने आदमी जो कहता है, अरे दीवानों मुझे पहचानों, छुप गाए सारे नजारे आदि गाकर खूब तालियां बटोरी। हास्य कलाकार मदन तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सबको खूब हंसाया। गायिका दीपा साहनी ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। एमडी हुसैन, नृत्यांगना पायल व रूपा ने गीतों पर जमकर नृत्य किया। मंच संचालन हास्य कलाकार रमेश केस्टो ने किया।

 

प्रशिक्षण शिविर में जनपद मुजफ्फरनगर के लगभग ५० जागरूक एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर। उद्यान विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा आज दिनांक २८.१२.२०२१ को कृषि विज्ञान केन्द्र, बघरा पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनपद मुजफ्फरनगर के लगभग ५० जागरूक एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी श्री अनिल कटियार एवं अन्य वैज्ञानिकगण डॉ० जे०के० आर्य, डॉ० विरेन्द्र सिंह, डॉ० सविता तथा निम्बस पाईप लि० के इंजीनियर श्री बिजेन्द्र कुमार आदि विषय विशेषज्ञों तथा जिला उद्यान अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप अन्तर्गत टपक सिंचाई पद्धति के विषय में जानकारी प्रदान कर फ्लड सिंचाई द्वारा अत्यंत जल दोहन की समस्या के निस्तारण के साथ ही कम खर्च में अधिक मुनाफा कमाने हेतु फसलों की सिंचाई टपक पद्धति से किए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा उक्त पद्धति के विषय में पंजीकरण करने तथा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता एवं नियमों से अवगत कराया गया ताकि आम कृषकजन उक्त केन्द्रपोषित योजना का समुचितउद्यान विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा आज दिनांक २८.१२.२०२१ को कृषि विज्ञान केन्द्र, बघरा पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनपद मुजफ्फरनगर के लगभग ५० जागरूक एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी श्री अनिल कटियार एवं अन्य वैज्ञानिकगण डॉ० जे०के० आर्य, डॉ० विरेन्द्र सिंह, डॉ० सविता तथा निम्बस पाईप लि० के इंजीनियर श्री बिजेन्द्र कुमार आदि विषय विशेषज्ञों तथा जिला उद्यान अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप अन्तर्गत टपक सिंचाई पद्धति के विषय में जानकारी प्रदान कर फ्लड सिंचाई द्वारा अत्यंत जल दोहन की समस्या के निस्तारण के साथ ही कम खर्च में अधिक मुनाफा कमाने हेतु फसलों की सिंचाई टपक पद्धति से किए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा उक्त पद्धति के विषय में पंजीकरण करने तथा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता एवं नियमों से अवगत कराया गया ताकि आम कृषकजन उक्त केन्द्रपोषित योजना का समुचित प्रशिक्षण एवं अनुदान प्राप्त कर पूर्ण लाभ उठा सकें। प्रशिक्षण में उद्यान विभाग के सहायक उद्यान निरीक्षक श्री राजकुमार गौतम एवं बी०एल०एफ० श्री प्रदीप एवं कृषक श्री अनिल कुमार, श्री पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
प्रशिक्षण एवं अनुदान प्राप्त कर पूर्ण लाभ उठा सकें। प्रशिक्षण में उद्यान विभाग के सहायक उद्यान निरीक्षक श्री राजकुमार गौतम एवं बी०एल०एफ० श्री प्रदीप एवं कृषक श्री अनिल कुमार, श्री पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

 

जला कृषि एंव औद्योगिक प्रदर्शनी में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन ।
२९ दिसम्बर को सांय ६ः०० बजे नुमाइश पंडाल में होगा ऑल इण्डिया मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन।
मुजफ्फरनगर। .. जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी २०२१-२२ में कल रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देर रात तक गीतो और कविताओं की रसधार बही। जहां वीर रस की कविताओं ने जोश भरा तो हास्य रस की रचनाओ पर ठहाके लगे और प्रेम रस के गीतो पर श्रोतागण देर रात तक कविताओं का आनन्द लेते रहे। कार्यक्रम के संयोजक कीर्ती भूषण, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग रहे। प्रदर्शनी पंडाल में कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा द्वीप प्रजव्लित कर शुभारम्भ किया गया। कवि सम्मेलन में अलवर राजस्थान से आये वीर रस के कवि विनीत चौहान ने देश-भक्ति का जोश भरा। रचना च् विश्वास रखो इस बार सभी, ये सभी नीर-खीर हो जायेगा, सिन्धु तट के आर-पार सब कश्मीर हो जायेगाज् पर श्रोताआें ने खूब तालिया बजाई। बाराबंकी से आये प्रियांशु गजेन्द्र ने तुम संवरती-संवरती हुई सैफई, मै उजड़कर मुजफ्फरनगर हो गया, सुनाकर दाद बटोरी। दिल्ली से आये डा० अरुण पांडेय आशीष की रचना च्फलक पर लाख तारे हो, सितारा एक होता है, नजर को बांध दे, ऐसा नजारा एक होता है…. को श्रोताआें ने बहुत सराहा मेनपुरी से आये बलराम श्रीवास्तव ने च् दर्द दिल का किसी से कहें ना कहें, नैन से अश्रु मोती बहें…. रचना सुनाकार श्रोताआें को भाव विभोर कर दिया। मथुरा से आयी कवियित्री पूनम वर्मा ने च् मै हूं पूनम, जिसे सागर भी प्यार करते हैं, जान मुझ पर बार-बार निसार करते हैं…. सुनाकर दर्शको की खूब तालिया बटोरी। बुलंदशहर से आये वीर रस के कवि अर्जुन सिसोदिया तथा मुरादाबाद से आये महेश्वर तिवारी की रचना तथा सुनील उत्सव की रचना ने लोगो को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में आये हुए कवियों को आयोजन समिति की ओर से शॉल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, नगर मजिस्टेऊट अनूप कुमार सहित अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कल २९ दिसंबर को सायः ६ः०० बजे ऑल इण्डिया मुशायरा का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया जायेगा। जिसके आयोजक प्रदर्शनी कमेटी रहेगी।

लोहा व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत
मुजफ्फरनगर। भोपा के प्रसिद्ध लोहा व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। थाना व ग्राम भोपा निवासी ओमीचन्द प्रजापति गांव में हार्डवेयर की दुकान करते थे। 55 वर्षीय ओमीचन्द मोरना मार्ग पर युसुफपुर चौराहे के पास स्थित स्कूल से अपने दोनों पौत्रों को स्कूल से लेने स्कूटी द्वारा जा रहे थे। स्कूल के सामने एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल को मेरठ रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही ओमीचन्द ने दम तोड़ दिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14897 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eleven =