News
खबरें अब तक...

समाचार

जनसेवा के कार्यो मे बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिएः कपिल देव1 News 12 |
मुजफ्फरनगर। सेवा मे ही सुख है। सेवा सप्ताह का उददेश्य जनसेवा से जुडे कार्यो को बढावा देना है तथा स्वच्छता अभियान को सार्थक करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष मे चल रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम मे सभी कार्यकर्ता बढचढ कर हिस्सा लें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष मे 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 चलने वाले सेवा सप्ताह के अर्न्तगत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा के कार्यो मे बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सरकार द्वारा जनहित मे जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का अधिक से अधिक प्रचार होना चाहिए ताकि पात्र व्यक्तियो को इन योजनाओ का लाभ मिल सके। मंत्री कपिलदेव ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास सफाई जरूर रखे ताकि बीमारियों को पैर पसारने का मौका न मिल सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, राजेश पराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, विजेंद्र पाल, सचिन सिंघल एवम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

 

छेडछाड के आरोपी की धुनाई
मुजफ्फरनगर। युवती के साथ छेडछाड के मामले मे युवती के भाईयो तथा युवती ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर डाली। जानकारी के अनुसार एक युवती ने अपने भाईयो के साथ मिलकर रूडकी रोड स्थित एक ढाबे के समीप युवती को फोन द्वारा परेशान करने के आरोपी युवक की बेल्टो से पिटाई की गई। बताया जाता है कि युवती ने आरोपी युवक को बीच सडक पर जूतो से पीटा। इस दौरान अनेक लोग तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित हो गए।

किसानो की समस्याओ के लेकर ज्ञापन सौपाDhrn 1 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भाकियू अम्बावता ने किसानो की समस्याओ के सम्बन्ध मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष शाह आलम मे मेरठ रोड स्थित तहसील सदर परिसर मे चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा के ग्रामीणो की विभिन्न समस्याओ के सम्बन्ध मे ज्ञापन सौपा। ग्रामीणो का आरोप है कि गांव कुटेसरा मे बस्ती के बीचोबीच मोबाइल का टावर लगवाया जा रहा है। जो कि उचित नही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष शाह आलम सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

 

17 उपजातियों को आरक्षण सूची मे शामिल करने की मांग
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी की बैठक मे 17 उपजातियों को आरक्षण सूची मे शामिल करने की मांग की गई। भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि पार्टी की एक बैठक राजलीला टिल्ला पर राजवीर कश्यप के निवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता किशन लाल कश्यप ने की व संचालन रामकुमार प्रजापति ने किया।
भारतीय विकास पार्टी के रा.अध्यक्ष विजय कश्यप ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभाओ मे घोषणा की थी कि जब केन्द्र व राज्यो मे उनकी सरकार होगी तो वे कश्यप समाज की 17 उपजातियो को तुरन्त आरक्षण की सूचना मे शामिल कर देंगे।
विजय कश्यप ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मांग की है कि कश्यप समाज की 17 उपजातियो को अनुसूचित जाति की सूची मे शामिल किया जाए। ताकि कश्यप समाज के नोजवान भी सरकारी नौकरियो का लाभ ले सकें। बैठक मे राधेश्याम कश्यप, अनुज प्रजापति, कार्तिक, आशू कश्यप, विजय कश्यप, शिवा, नरेश कश्यप, चन्द्रभान कश्यप आदि संस्था के पदाधिकारी व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

लगातार बढ रहे कोरोना मरीजों से दहशत
मुजफ्फरनगर। कोरोना का कहर जनपद में लगातार बढ़ता जा रहा है इसकी चपेट में आकर दो दिन पूर्व आनंदपुरी इन्दिरा कालोनी निवासी साहब सिंह ठाकुर के अलावा गांधी कालोनी निवासी राजेंद्र पटपटिया एवं उनके युवा पुत्र डा. अजय पटपटिया की कोरोना से मौत हो गयी है। इससे लोगों में दहशत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस तरफ गम्भीरता से ध्यान दे ताकि बढ़ती मौतों का सिलसिला रोका जा सके। उन्होंने कहा कि साहब सिंह ठाकुर एक मिलनसार व्यक्ति थे ओर कछौली इंटर कालेज के प्रबंधक व प्रधान रहे। अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक समासेवी पं. सतीश शर्मा करवाडा ने कोरोना से मरे सभी दिवंगतों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इस दौरान पं. विष्णु शर्मा, पं. रामानुज दूबे, विकास शर्मा, नवनीत शर्मा, मनमीत पंडित, कल्लू पंडित, आरपी शर्मा, पं. अरविंद गौतम, ललित मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

वर्चुअल सभा आयोजित 3 News 12 |
मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था जनमंच के तत्वाधान में एक वर्चुअल सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे । शहर के सभी वर्गा के गणमान्य शिक्षाविदां, अधिवक्ताओं, चार्टेड एकाऊंटेट, उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने मंत्री के मंत्री पद के कार्यकाल का एक बर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी एवं नगर विकास से संबंधित अनेक सुझाव दिए। रैपिड रेल मुजफ्फरनगर तक चलाने का प्रस्ताव पास कराने के लिए सराहना की, प्रिसिंपल मिनाक्षी मित्तल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई भी एनआईटी कालेज ना होने की बात उठाई और अनुरोध किया कि इस क्षेत्र में कम से कम एक कालेज का निर्माण जरूर कराना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को दूर न जाना पडे। उमेश गोयल ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए कहा, जिससे नागरिको को नुकसान से निजात मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उद्योगपति सतीश गोयल ने की। सुरेन्द्र जैन (आदर्श वाले) एवं राजीव जैन (इवान हास्पिटल ) विशिष्ट अतिथि रहे। संचालन अध्यक्ष निशांक जैन, रीना अग्रवाल एवं चारू गुप्ता ने किया। सभा में सचिव नीरज गुप्ता, विपुल भटनागर, विनय सिंघल, कौशल कृष्ण, प्रगति कुमार, रोहित जैन का विशेष सहयोग रहा। सभा में मुख्य रूप से रोहित तायल मंडल अध्यक्ष, सुनील अग्रवाल, बृजेश दीक्षित, मनोज बाठला, कपिल मित्तल, नईम चांद, बुशरा अकील, बीना शर्मा, पंकज जैन, अमरकान्त गुप्ता, निखिल छाबड़ा, राज कुमार गुप्ता, रक्षित नामदेव व पूनम , आदि उपस्थित रहे।

 

तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त चॉद उर्फ टूटा पुत्र यूसुफ निवासी 40 फुटा रोड किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मौहलला खादरवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा पोक्सो अधि0 में वॉछित अभियुक्त इकबाल पुत्र शब्बीर निवासी निकट मनिहारन मस्जिद के पास मौहल्ला चाहश्री थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर, थाना मन्सुरपुर पर उ0नि0 मशकूर अली द्वारा वॉछित अभियुक्त नईम उर्फ कामिल पुत्र शमीम निवासी ग्राम बेगराजपुर थाना मन्सूरपुर जनपद बिजनोर को बेगराजपुर कट से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना बुढाना पर का0 अखिल कपासिया द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र सेवाराम निवासी मालैन्डी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली को बायवाला चोराहा से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तितावी पर उ0नि0 सुरेन्द्र मलिक द्वारा पोक्सो अधि0 में वॉछित अभियुक्त अजय पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सोहजनी जाटान थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को अल्लीपुरा बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध शराब पकडी
मीरांपुर। थाना मीरापुर पर उ0नि0 करन नागर द्वारा अभियुक्त बलजोर पुत्र खजान निवासी ग्राम मुझेडा सादात थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को जगंल ग्राम मुझेडा सादात से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम बरामद की गयी।

 

शीरा व्यापारियो मे मारपीट
मुजफ्फरनगर। आपसी लेनदेन मे उलझे शीरा व्यापारियो मे मारपीट हो गई। जानकारी के नई मन्डी बिजली घर के समीप आपसी लेनदेन मे शीरा व्यापारी आपस मे उलझ गए। नई मन्डी द्वारकापुरी निवासी शीरा व्यापारी प्रवीण तायल व सचिन जैन ने नई मन्डी कोतवाली पुलिस को सौपी गई तहरीर मे आरोप लगाते हुए बताया कि उनका शीरा व्यापारियो से पैसो के लेनेदेन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। प्रवीण तायल व सचिन जैन का आरोप है कि शीरा कारोबारी रामकुमार, महेश कुमार, मोहित व शुभम आदि ने नई मन्डी बिजली घर के समीप उनके साथ गाली गलौच व मारपीट की है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दो दरोगा निलंबित
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने लापरवाही व दुर्व्यवहार के आरोपो के चलते दो दरोगाओ को निलंबित कर दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनता से दुर्व्यवहार करने व निष्पा कार्यवाही ना करने के आरोप मे गांधी नगर चौकी प्रभारी प्रदीप नादर व नई मन्डी थाने मे तैनात सब इंस्पैक्टर अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

20 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांगChare |
मुजफ्फरनगरं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुजफ्फरनगर के शिवराज सिंह इंटर कॉलेज गुरु विरजानंद इंटर कॉलेज शिक्षा सदन कन्या इंटर कॉलेज अमृत इंटर कॉलेज इस्लामिया इंटर कॉलेज का दौरा किया। वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बीस हजार प्रतिमाह माह मानदेय की मांग की तथा वित्तविहीन कॉलेजों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की सभी शिक्षकों ने सरकार के ३० वर्ष की सेवा पूरी होने या ५५ वर्ष की आयु होने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्त करने के आदेश का पुरजोर विरोध किया तथा संविदा के आधार पर ५ वर्ष की नियुक्ति का भी विरोध किया। शिक्षकों ने सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण को भी देश हित में नहीं बताया, संगठन के विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक प्रत्याशी हरकेश सिंह एवं संगठन के स्नातक प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि सरकार के ३० साल सेवाकाल या ५५ वर्ष की आयु में जबरन सेवानिवृत्त करने के आदेश को हम लागू नहीं होने देंगे उसके लिए चाहे हमें आंदोलन क्यों ना करना पड़े भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक कोविड-१९ के शिकार हो रहे हैं फिर भी अनलॉक ४ के आदेश के विपरीत १००प्रतिशत शिक्षकों को बुलाया जा रहा है जो कि गलत है जिले में शिक्षकों एवं कर्मचारियों का समय से वेतन न मिलने पर भी रोष व्यक्त किया गया भ्रमण के दौरान प्रवीण कुमार कमल कांत दिनेश कुमार राकेश कुमार पवन कुमार अनिल कुमार उपस्थित रहे ।

स्वच्छता अभियान चलाया
जानसठ। भारतीय जनता पार्टी मंडल तिसंग सेक्टर तिसंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित खतौली गन्ना समिति चौयरमेन विनोद कुमार सैनी रहे। कार्यक्रम संयोजक तिसंग मंडल महामंत्री राजन वालिया , मंडल उपाध्यक्ष विमल वालिया , रितिक सैनी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जानसठ , रामपाल पाल सेक्टर संयोजक , सोमपाल कश्यप आई सेल विभाग, तिसंग बूथ अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, जितेन्द्र प्रजापति, राहुल करणवाल, कपिल गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अनुज सैनी मंडल तिसंग जनपद मुजफ्फरनगर।

प्रान्तीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की प्रान्तीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अपनी तीन मांगों को पूरी करने की अपील की। मुजफ्फरनगर शाखा के सचिव डा. वीके सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान विषम परिस्थितियों में यह अत्यंत आवश्यक है कि चिकित्सकों की आत्मसम्मान की रक्षा हेतु सरकार सक्रिय रूप से हस्तक्षेप करें। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के जनपद के अध्यक्ष डा. बीके जैन, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि पूरा विश्व कोविड की महामारी से ग्रसित है। इस महामारी से हमारा देश व प्रदेश अछूता नहीं है, लेकिन देश और प्रदेश सरकार के चरणब( एवं सफल नीतियों, योजनाओं के द्वारा इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा पाना संभव हो सका है। कोरोना की महामारी काल में प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्सक अपने घर परिवार की चिंता को किनारे करते हुए संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं तथा हमारी बहुत से साथी इस संक्रमण काल में ही जनजीवन के स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हुए असमय शहीद मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। इसके बावजूद भी हमारे चिकित्सक अपनी सेवाएं उसी भाव से देते हुए बिना विचलित हुए करमपथ पर अग्रसर है। इन विषम परिस्थितियों में जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न तरीकों से चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रायोजनों का आयोजन कर रहे हैं, वहीं प्रदेश के कुछ जनपदों में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार चिकित्सकों को प्रताड़ित, अभद्र भाषा का प्रयोग करके हतोत्साहित किया जा रहा है, जिससे हमारे संवर्ग के चिकित्सक स्वयं को पीड़ित और अपमानित महसूस कर रहे हैं। पूर्व में भी ऐसी घटना अलीगढ़, महाराजगंज, बस्ती, वाराणसी एवं मऊ तथा इसका ताजा उदाहरण रायबरेली प्रकरण है, जो कि हम चिकित्सकों को अपनी सेवाभाव से विमुख होकर आंदोलित होने को विवश कर रहा है। संघ के सचिव डा. वीके सिंह ने बताया कि सरकार उनकी तीन मांगों जिसमें जिलाधिकारी रायबरेली को तत्काल अन्यत्र स्थानान्तरण किये जाने की मांग करते हैं एवं किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के स्तर से भविष्य में किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार, भाषा का प्रयोग न किया जाये तथा प्रान्तीय चिकित्सा संवर्ग के चिकित्सा अधिकारियों एवं गैर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में चिकित्सा अधिकारियों का क्या प्रोटोकाल होगा यह भी सुनिश्चित करने की मांग की।

ऑन लाईन वेबीनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस के मौके पर एक ऑन लाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. सचिन गोयल, विज्ञान संकाय के प्रवक्ता गौरव बालियान, प्रियंका, रूखसार, प्रतीक गर्ग व विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस वेबीनार के मुख्य वक्ता गौरव बालियान जी ने बताया कि भारत में इंजीनियरिंग दिवस भारत रतन सर डा. मोक्षगंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर डा. मोक्षगंडम विश्वेश्वरैया भारत के विद्यवान सिविल इंजीनियर थे। उन्होंने अपने डिजाईन और निर्माण के द्वारा राष्ट्र निर्माण में बहुत योगदान दिया। आजादी से पहले उन्होंने 1934 भारतीय अर्थव्यवस्था की योजना उन्ही के द्वारा बनाई गई थी। इसके अतिरिक्त विज्ञान व इंजीनियरिंग में संबंध व विज्ञान व इंजी नियरिंग आपस में कैसे जुडे हुए है और दोनों एक दूसरे पर कैसे निर्भर है, ये बताते हुए वेबीनार का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात विज्ञान संकाय के छात्र अनुराग व अभिनव ने जीव विज्ञान में इंजीनियरिंग का महत्व समझाते हुए बायोटैक्नोलॉजी व बायो इंजीनियरिंगा का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा, इसके बारे में बताया। वेबीनार को सफल बनाने में डा. दीपक मलिक, डा. नवेद अख्तर, डा. रवि अग्रवाल, एकता मित्तल, नीतु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

अधिकारियों एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। सर्वहित कल्याण समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आफिस में कोरोना में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डा. प्रवीन चौपडा मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. पंकज अग्रवाल सीएमएस, डा. एसके अग्रवाल, डा. वीके सिंह, डा. शरण सिंह, डा. लोकेश गुप्ता, डा. राजीव निगम, डा. अरविंद पंवार, डा. अनिरू( सिंह, डा. शिखा गुप्ता, डा. योगेंद तिरखा, डा. अल्का, अतुल भारद्वाज, विपिन शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. प्रवीन चौपडा ने कहा कि इस कोरेना काल में चिकित्सकों की टीम जो अच्छे से कार्य कर रही है उन्हे सर्वहित कल्याण समिति द्वारा जो सम्मान दिया गया है इससे उनका मनोबल बढेगा। उन्होंने सर्वहित कल्याण समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया। डा. संदीप शर्मा प्रदेश महासचिव ने सीएमओ को आश्वासन दिया कि हमारी संस्था के कार्यो की आपको कभी भी आवश्यकता पडेगी तो हम सभी आपके साथ है। इस दोरान संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा. अब्बास इलाही, प्रदेश महासचिव डा. संदीप शर्मा, सत्यपाल सिंह, डा. महबूब अली, डा. शहजाद राणा, डा. शगीर, गयूर, जब्बार, अमित वत्स, लक्ष्मण शर्मा, नवीन तायल, नौशाद राय, नीलम मलिक, अनित शर्मा, हरीश गौतम आदि मौजूद रहे।

 

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। युवाओं ने आज बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें युवाओं ने सरकारी नौकरियों में लाये जा रहे 5 साल संविदा के फार्मूले पर रोष जताते हुए इसे युवाओं के साथ धोखा बताते हुए सरकार से इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है। केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में लाये जा रहे संविंदा और विधनिमितीकरण 2020 प्रस्ताव एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां डीएम कार्यालय पर एकत्र हुए इन युवाओं ने केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में 5 साल की संविदा की व्यवस्था के प्रस्ताव का विरोध करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने बेरोजगारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। इन युवाओं ने कहा कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सरकार सरकारी नौकरियों पर नया प्रस्ताव ला रही है, जिसके तहत समूह ख, ग और घ की भर्तियों में शुरु के 5 साल तक सविदा पर नियुक्ति की जायेगी और 5 सालों तक मूल्यांकन करने के बाद ही सही पाये जाने वाले कर्मचारियों को नौकरियों में स्थायी किया जायेगा।
इस सम्बंध में छात्रों के बीच बहुत ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। 5 सालों तक संविदा पर रखकर मूल्यांकन करना बिल्कुल भी उचित कदम नहीं होगा। इससे कर्मचारियों को भ्रष्टाचार स्व.ं शोषण का सामना करने के साथ असुरक्षा की स्थिति बनी रहेगी। इन युवाओं में शामिल छात्र, प्रतियोगियों ने केन्द्र सरकार से इस प्रस्ताव को वापस लेने के साथ ही सरकारी नौकरियों में मौजूदा व्यवस्था के तहत ही नई भर्ती करने की मांग की है। युवाओं ने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल में बड़े पैमाने पर युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में युवाओं के सामने रोजगार का बड़ा संकट है, इसको दूर करने के लिए सरकारों को त्वरित व्यवस्था के तहत काम करना चाहिए।

 

पांच दिवसीय वेबीनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में नई शिक्षा नीति पर चल रही पांच दिवसीय वेबीनार के तीसरे दिन आज उप शिक्षा निदेशक श्री अशोक सिंह तथा डाइट प्रवक्ता मीरा शर्मा ने क्रमशः स्कूल कॉन्प्लेक्स/कलस्टर तथा स्कूली शिक्षा के मानक निर्धारण और प्रमाणन पर प्रकाश डाला स्कूल क्लस्टर पर बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक श्री अशोक सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल कॉन्प्लेक्स क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें एक माध्यमिक स्कूल के १० किलोमीटर क्षेत्र की परिधि में स्थित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को शामिल किया जाएगा यह सभी स्कूल आपस में एक दूसरे के संसाधन और शिक्षकों का समेकित रूप से प्रयोग कर सकेंगे जिससे सभी स्कूलों को वे साझा संसाधन उपलब्ध होंगे जिनका उनके विद्यालयों में अभाव है। उन्होंने बताया की स्कूल कांपलेक्स का निरीक्षण और पर्यवेक्षण बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए करेंगे।
इससे पूर्व प्रथम सत्र में वेबीनार में उपस्थित सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए डायट प्रवक्ता श्रीमती मीरा शर्मा ने बताया की स्कूली शिक्षा के मानक निर्धारण के लिए नई शिक्षा नीति व्यापक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया की सार्वजनिक वित्त वाले निजी स्कूलों को नई शिक्षा नीति के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए निजी परोपकारी प्रयासों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा जिससे कि सार्वजनिक सेवा में शिक्षा सभी को मुहैया हो सके तथा बच्चों के माता-पिता ट्यूशन फीस में मनमानी वृद्धि से सुरक्षित करने के भी प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने बताया शिक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए शैक्षिक परिणाम और सभी वित्तीय ,शैक्षणिक और परिचालन मामलों के पारदर्शी प्रकृति करण को उचित महत्व दिया जाएगा ।

औछी हरकत करने वालो के विरूद्ध डटकर मुकाबला करेगी शिवसेनाः बिट्टू सिखेडा6 News 11 |
मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि शिवसेना सभी हिंदू संगठनों का सम्मान करती है लेकिन जो लोग औछी हरकत करते है उनके विरूद्ध शिवसेना डटकर मुकाबला करेगी। रोडवेज के सामने स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने कहा कि हमने किसी भी संगठन के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी नहीं की है जो सच्चाई है वहीं बयान की है। भारत निर्वाचन आयोग ने लिखकर दिया है कि अखिल भारत हिंदू महासभा की कोई भी कार्यकारिणी उनके यहां रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे लोग जो अपना मानसिक संतुलन खो बेठते है वह एक दूसरे पर औछी टिप्पणी करते है। भगवती जागरण के नाम पर लोगों से वसूली करना तथा उस पैसे को न तो भगवती जागरण में लगाया गया और न ही लाकडाउन के दौरान सीएम, पीएम फंड में दिया गया। ऐसे लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ऐसी हरकते करते है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी ओरंगजेब सभा (अखिल भारतीय हिंदू महासभा) के बहुत से काले चिट्ठे है जो समय आने पर सार्वजनिक कर देंगे। इस दौरान उपराज्यप्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला उपप्रमुख जलसिंह वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, नगर प्रमुख बंटी शर्मा, नवीन कश्यप, सूरज सेठी, विशाल ढहारिया, साकेत, सोनू वर्मा, अनिल कलसानिया, राधेश्याम कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =