News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सड़क हादसे में कई घायलMuzaffarnagar News
सिखेड़ा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कमर्शियल वाहन में दर्जन भर के करीब सवारियों को बैठाकर मुजफ्फरनगर से पानीपत- खटीमा राजमार्ग से होते हुए मीरापुर ले जाया जा रहा था। यहां थाना सिखेड़ा क्षेत्र के हाईवे पुल के बीचो बीच गलत दिशा में वाहनों के आ जाने के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया है । इस हादसे में छोटा हाथी में सवार महिलाओं सहित 10 लोग घायल हुए है यह सभी लोग छोटा हाथी में सवार होकर मुजफ्फरनगर से पानीपत खटीमा राजमार्ग के थाना सिखेड़ा क्षेत्र से होते हुए मीरापुर जा रहे थे।
जनपद के पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित थाना सिखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत सिखेड़ा हाईवे फ्लाईओवर का है जहां मुजफ्फरनगर से देर शाम मीरापुर निवासी महिलाओं सहित दर्जन भर के करीब लोग छोटा हाथी में सवार होकर मीरापुर जा रहे थे यहां सिखेड़ा बाईपास फ्लाईओवर के ऊपर वनवे होने के चलते एक दिशा में कार और छोटे हाथी के आ जाने के चलते आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी बीच हाईवे पर पलट गया और उसमे सवार महिला पुरुषों में चीख पुकार मच गई अचानक हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे से अन्य वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई उधर किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल को भी दे दी।  जहां सूचना मिलते ही थाना सिखेड़ा पुलिस एंबुलेंस लेकर मौके पर जा पहुंची और किसी तरह हाईवे पर पलटे हुए छोटे हाथी से सभी सवारियों को बाहर निकाल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा एक युवक मनोज की हालत गंभीरता के चलते जहां उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया तो वहीं महिलाओं सहित नौ लोगों कान्ता पत्नी विक्की, राधा पत्नी अनिल, कोमल पत्नी जितेंद्र, मुनेश पत्नी भुवन, रोहित पुत्र जयकरण, सुनीता पत्नी पूरण, यामीन पुत्र नूर मौहम्मद, मनोज पुत्र अतर सिंह, संदीप पुत्र राधेश्याम, संगीता पत्नी सुभाष  को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।यहां छोटा हाथी चालक मीरापुर निवासी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात्रि में मु0 नगर से सवारियां भरकर मीरापुर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही कार सवारों ने उसके छोटे हाथी में जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर लगते ही छोटा हाथी पलट गया और उसमें सवार सभी महिला पुरुष घायल हो गए हैं संदीप कुमार की माने तो सभी घायलों को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां से एक युवक मनोज कुमार को गंभीरता के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं छोटा हाथी में सवार अन्य सवारियों में दीपक स्वामी ने बताया कि हम लोग सभी हलवाई का काम करते हैं शादी विवाह आदि में खाना बनाने का काम करते हैं आज सभी महिला पुरुष जो की मीरापुर के रहने वाले हैं यहां मुजफ्फरनगर से छोटा हाथी में सवार होकर मीरापुर जा रहे थे थाना सिखेड़ा क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर सिखेड़ा बाईपास के ऊपर फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें महिलाओं सहित 10 लोग घायल हुए है । एक युवक मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

चार पशु छप्पर की आग से झुलसेMuzaffarnagar News
भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) छप्पर में लगी भीषण आग से चार पशु झुलसकर घायल हो गये। पीड़ित मजदूर परिवार ने मदद की गुहार लगाई। वहीं सूचना पर चिकित्सको की टीम  नेपशुओं का उपचार शुरू किया। बिजली के तारों मे उठी चिंगारी से छप्पर में आग लगी जिसके नीचे बंधे गाय भैंस व बछड़ा व कटिया झूलस कर गंभीर रूप से घायल हुए है। उधर सूचना पर पहुंचे चिकित्सक ने पशुओं का उपचार शुरू कर दिया है तो वहीं पीड़ित को शासन स्तर से भी मदद का आश्वासन दिया है। मामला जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव नन्हेड़ी का बताया जा रहा है जहां गरीब मोहन का परिवार पशु पालकर व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की रात उसके पशु मकान के बराबर मे डाले गये छप्पर के नीचे बंधे हुए थे की बिजली के तारों मे उठी चिंगारी के कारण छप्पर मे भीषण आग लग गयी आग की भयावहता की लपटे देख आस पास के ग्रामीण उधर दौड़े और आग को बुझाने के प्रयास मे जुट गये यहां घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और वहां खूटे से बंधे पशुओं की किसी तरह जान बचाई गई। यहां पीड़ित मोहन ने बताया की आग बिजली की चिंगारी से लगी है उसकी दो ज्ञाभिन भैंस एक दुधारू गया, एक बछड़ा, एक कटिया आग मे झूलस कर गम्भीर घायल हो गये है। वहीं उसकी पत्नी सविता देवी ने मीडिया को बताया की वह बहुत गरीब हैं पशुओं के इलाज के लिए भी पैसे उनके पास नहीं हैं घायल पशु बेहद गंभीर हैं प्रशासन उनकी मदद करे जिसके बाद मिडिया के दखल से जिला प्रशासन की तरफ से पशु चकित्सको की टीम गांव में पहुंची और किसी तरह आग में झलसे पशुओं का उपचार किया। यहां पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. रविदीप सिंह ने बताया की सूचना पर वह पीड़ित के घर पर पहुंचे और पशुओं का इलाज कर दवाये दी हैं पशुओं का निशुल्क उपचार जारी रहेगा तथा शासन स्तर से भी अन्य सम्भव मदद भी कराई जायेगी।

 

नशीले पदार्थ सहित पकडाMuzaffarnagar News
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो/वारण्टी /वाछित के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व मे थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्त गण बबलू पुत्र ईश्वर निवासी चंदसीना थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर, सनोज कुमार पुत्र बासू निवासी ग्राम वाजिदपुर कवाली थाना जानसठ जनपद मु0नगर  को नहर पटरी बर्फखाने वाले रास्ते से सठेडी पुल की तरफ से गिरफ्तार किया गया जिनके के कब्जे  से 18 किलो 665 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 2,20,000 रूपये( दो लाख बीस हजार रूपये) बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विक्रान्त कुमार, प्रशिक्षु उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह, प्रशिक्षु उ0नि0 हर्षित शर्मा, का0 परमजीत, है0का0 विनीत कुमार, का0 प्रवीण कुमार शामिल रहे।

 

10 फरवरी से चलेगा राष्ट्रीय कृमि  दिवस के अवसर पर अभियान  
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय कृमि  दिवस के अवसर पर स्कूलों, आॅगनबाडी केन्द्रो और मदरसों में छात्र-छात्राओं को कीडों वाली दवाई खिलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह अभियान वर्ष मे दो बार चलाया जाता है।
  जिला अस्पताल परिसर स्थित सीएमओ कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता मे उपरोक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा.सुनील तेवतिया ने बताया कि इस बार 15 लाख लोगों को तथा 2274 आॅगनबाडी केन्द्रो, 3050 स्कूलो और 110 मदरसो मे बच्चों को दवाई खिलाने की तैयारी कर ली गई है। सभी सैन्टर्स पर दवाई पहंुचा दी गई है। इसके लिए 25 जनवरी को प्रशिक्षण तथा 28 जनवरी को आन्तरिक समीक्षा बैठक मे फाईनल टच दे दिया गया है। यह अभियान 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। पत्रकारों के सवालो के जवाब मे सीएमओ डा.तेवतिया ने बताया कि पूरे जिले मे अवैध अस्पतालों, ओ.टी और फर्जी डाक्टरो की धरपकड के लिए अभियान पूरी सख्ती से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की निति के तहत जीरो टालरेंस की निति पर चलते हुए बराबर छापे मारे जा रहे हैं। इस कार्य मे ढिलाई नही बरती जायेगी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा.अशोक व सहयोगी संजीव मासूम मौजूद रहे। सीएमओ ने यह स्पष्ट किया कि एलबैन्डाजोन नामक इस दवा का कोई साईड इफैक्ट नही है। 01 से 02 साल के बच्चो को यह टेबलेट आधी खिलाई जाती है। और इसके दो राउण्ड होते हैं।

 

 मानविकी संकाय के छात्रों का एजूकेशनल टूर कुरूक्षेत्र (हरियाणा) गया
मुजफ्फरनगर। एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर द्वारा मानविकी संकाय के छात्र/छात्राओं का एक एजुकेशनल टूर हरियाणा के कुरूक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर, कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र, माँ भद्रकाली मन्दिर व ब्रह्म सरोवर गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को शुभकामनाओं सहित टूर के लिए रवाना किया।
मानविकी संकाय के शिक्षकों व छात्र/छात्राओं द्वारा हरियाणा के कुरूक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर, माँ भद्रकाली मन्दिर व ब्रह्म सरोवर का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम ज्योतिसर जोकि कुरूक्षेत्र का मुख्य आकर्षण केन्द्र है में छात्र ध् छात्राओं ने वहां के इतिहास के बारे में जाना कि यह जगह गीता ज्ञान का उद्भव स्थल है यही पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इसके पश्चात सभी कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में गये जहां पर छात्रों ने ‘भारतदृविज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति में एक विरासतश् नामक एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें पदार्थ के गुणों, परमाणु की संरचना, ज्यामिति, अंकगणितीय नियम, खगोल विज्ञान चिकित्सा और शल्य चिकित्सा की प्राचीन भारतीय अवधारणा पर कार्यशील और इंटरैक्टिव प्रदर्शन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों ने केन्द्र में स्थित विज्ञान पार्क का ज्ञानवर्धक भ्रमण किया। अन्त में छात्र माँ काली मन्दिर व ब्रह्म सरोवर पर जाकर आरती में शामिल हुए ।
विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल ने इस शिक्षाप्रद टूर के विषय में कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों का मानसिक वृद्धि होता है व साथ ही उन्हें देशाटन, प्राकृतिक, व अनेक प्रकार की सामाजिक जानकारी भी प्राप्त होती है तथा उनमें अनुशासनात्मक शक्ति का भी विकास होता हैं ।
मानविकी संकाय के छात्र छात्राओं ने इस एक दिवसीय ज्ञानवर्धक दौरे को अत्यन्त रूचिपूर्ण तरीके से समझा व आनन्द लिया। इस शिक्षाप्रद टूर से एकत्रित ज्ञान के विषय से सम्बन्धित एक सेमीनार शीघ्र ही महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा ।
शिक्षाप्रद टूर के दौरान संचालक के रूप में विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल, नीरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, सोहन लाल, सपना चैहान, प्रियंका जैन, साक्षी आदि का सहयोग रहा।

 

अवैध प्लॉटिंग को एसडीएम जानसठ ने कब्जामुक्त कराया                 Muzaffarnagar News      
जानसठ। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा अपनी टीम के साथ सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुकल्लमपुरा, तहसील जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर से 2.5 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुकल्लमपुरा, तहसील जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर में खसरा संख्या 618 तालाब भूमि की पैमाईश की गयी। पैमाईश के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि आशियाना नामक कॉलोनी में तालाब, रास्ता व कल्लर की 2.5 बीघा जमीन पर भराव कर प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया था। जिसे  सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी जानसठ, श्री सतीशचन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ, श्री अजय सिंह, नायब तहसीलदार जानसठ, श्री संजीव शर्मा, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मीरापुर एवं श्री ओमबीर, क्षेत्रीय लेखपाल मीरापुर द्वारा मौके पर उपस्थित होकर कब्जामुक्त कराया गया तथा जेसीबी के माध्यम से तालाब की खुदाई प्रारम्भ करायी गयी। साथ ही एक अन्य प्लॉटिंग खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी अवैध प्लॉटिंग में शमिल कर लिया गया था। उक्त स्थान को भी कब्जामुक्त कराया गया। सुबोध कमार, उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि को अतिकमितध्विरूपित करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये। विगत में भी इस तरह का अभियान चलाकर कस्बा मीरापुर की सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराया गया है।   उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत समस्त सरकारी जमीनों को चिन्हित कराया जा रहा है। ताकि उन्हे अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमाफिया के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा सके।

 

 पीडीए चर्चा कार्यक्रम करेगी सपा
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चैक पर जिलाध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव चैधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में संपन्न हुई। मासिक बैठक में 27 जनवरी से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चल रहे समाजवादी च्क्। चर्चा कार्यक्रम की समीक्षा में सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष जिया चैधरी ने अपने संबोधन में कहा की जनपद की सभी विधानसभाओं में सेक्टरों पर कार्यक्रम के अलावा विधानसभा स्तर पर भी बड़े पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए तैयारी जोर-शोर से जारी है। समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चैधरी इलम सिंह गुर्जर,प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा की भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को पूरी तरह कठपुतली बना दिया गया है तथा प्रत्येक चुनाव में भाजपा द्वारा धांधली के बल पर जनता के निर्णय को बदला जा रहा है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ष्चुनाव आयोग मर गया है का पूर्ण समर्थन करते हुए संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा सरकार के दबाव को खत्म करने के लिए आंदोलन पर जोर दिया गया। मासिक बैठक में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी प्रदेश सदस्य धनवीर कश्यप,तहसीन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू,अंकित शर्मा,रविकांत त्यागी, सुरेश पाल प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन महानगर महासचिव सलीम मलिक विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर डॉअविनाश कपिल सपा नेता सत्येंद्र पाल, इमलाक प्रधान,हनीफ इदरीसी, हाजी गुफरान, नासिर खान, सुमित पवार बारी, श्याम सुंदर, राशिद जैदी,मोहम्मद मेहंदी,पवन गिरी, दुर्गेश पाल, रामपाल सिंह पाल,इसरार बालियान, जाउल चैधरी,शादाब राणा,डॉ अलीशेर अंसारी, चैधरी मेहरबान तावली, सभासद हसीब राणा, नौशाद पहलवान जॉनी अरोड़ा, नेपाल सिंह एडवोकेट, गजेंद्र सिंह प्रधान, प्रदीप डबास, ऐश मोहम्मद मेवाती, ललित मोहन अग्रवाल, जुनेद आलम सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

मुजफ्फरनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा वल्र्ड क्लास बनेगा , 8.56 करोड़ रुपये की स्वीकृतिः मंत्री कपिल देवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर के युवाओं में खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारोत्तोलन एवं जिमनास्टिक हॉल, वालीवॉल कोर्ट, जिमहॉल एवं बैडिमंटन हॉल के जीर्णोद्धार हेतु नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। मंत्री कपिल देव ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं द्वारा यहाँ आवश्यक उपकरणों, मशीनों, संरचनाओं का निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने खेल विभाग और मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए आवश्यकता के अनुसार कार्य कराये जाने का प्रस्ताव भेजा था। 8.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी व खेल मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव का आभार व्यक्त किया और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जिला क्रीडा अधिकारी व कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस की अभियंताओं को निर्देश देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि यहाँ आवश्यकता और स्थान की उपलब्धता के अनुरूप स्टेडियम का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें और कोई भी कार्य शेष ना रहे। मंत्री कपिल देव ने कहा कि स्टेडियम के जीर्णोद्धार के बाद क्षेत्र की युवा शक्ति को एक नई दिशा और मार्गदर्शन मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने युवा साथियों से आह्वान किया कि अपनी शारीरिक और मानसिक गतिशीलता से जनपद का नाम रोशन करें और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज एससी कुलश्रेष्ठ, वार्ड सभासद सतीश कुकरेजा, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, सागर वत्स, विकास बालियान, पंकज माहेश्वरी, डॉ. जीत सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

 

लोक अदालत में कराये वादों का निस्तारणः रितिश सचदेवा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल जट मुंझेड़ा मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितिश सचदेवा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य विद्यालय प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा विधिक जानकारी देते हुए लोक अदालत के बारे में जानकारी दी किस प्रकार व्यक्ति अपने विवादों का निस्तारण सरल एवं आसान तरीके से कैसे कराये लोक अदालत के दौरान बैंक विवाद विद्युत विवाद यातायात विवाद पारिवारिक विवाद घरेलू संपत्ति आदि विवादों का निस्तारण किया जाता है नारी शक्ति नारी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर महिला हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुलिस प्रशासन 112 एम्बुलेंस आदि के बारे में जागरूक किया एवं आज का युग कंप्यूटर का योग है उसके बारे में जागरूक किया उपस्थित छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा अनावश्यक लिंक एवं अनजान व्यक्तियों से बात न करें किसी प्रकार की वीडियो कॉल एवं अनावश्यक एप्लीकेशन व गेम पर ज्यादा ध्यान ना केंद्रित करते हुए जागरूक रहकर समझदारी से मोबाइल का उपयोग करें किसी भी अप्रत्याशित घटना होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित कर दोबारा ऐसे कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया एवं धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक गण एवं परलीगल वालंटियर धनीराम व गौरव मालिक उपस्थित रहे।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैगस्टर के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी । पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पिन्ना बाईपास बुढाना मोड के पास गैगस्टर के अभियोग में वांछित अभि0 प्रवीण सोम उर्फ प्रवीन कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम सलावा को गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया ।

 

गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।  जिला पंचायत द्वारा संचालित ग्राम खाईखेड़ा की गौशाला का  डा.वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष-जिला पंचायत औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। पशुओं के स्वास्थ्य ,चारा, पानी और तिरपाल की स्थिति को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। भा.ज.पा. कार्यकर्ता भी साथ रहे ।

 

जल संरक्षण पर दिया प्रेरक संदेश
चरथावल। महाराजा अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू हुआ। प्रतिभागी छात्राओं ने जल संरक्षण पर विचारों के जरिए प्रेरक संदेश दिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कॉलेज की छात्राओं का सात दिवसीय शिविर के पहले दिन मुख्य अतिथि हरिकृष्ण गर्ग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कॉलेज अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गर्ग, प्रबंधक डॉ अनीता चैधरी, नवीन गर्ग आदि ने कहा शिविर के माध्यम से छात्राओं में समाजसेवा और आत्मबल की भावना बढ़ता है। छात्रा वैशाली, महसना और अलिशफा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। साइना ने माता-पिता के प्रति छात्राओं के कर्तव्य विषय पर विचार प्रस्तुत किए। प्रीति ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी सरिता ने बताया कि सात दिवसीय रात-दिन कैंप में छात्राएं रचनात्मक कार्य के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। डा सरिता शर्मा, पारुल त्यागी, रीता कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

इंसानियत व भाईचारे का दिया पैगाम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चैधरी ने देवबंद स्थित मदरसा दारूल उलूम अशरफी में आयोजित दस्तारबंदी प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मदरसा मोहतमिम मौलाना अशरफ कासमी ने दूसरे उलेमाओं के साथ उनका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन करते हुए कहा कि मनीष चैधरी के द्वारा समाज की सेवा के लिए इंसानियत और भाईचारे का जो पैगाम लेकर कार्य किया जा रहा है, वो सराहनीय है। मनीष चैधरी ने अपने संदेश में कहा कि देवबंद की धरती बलिदानियों की धरती है, यहां से अनेक उलेमाओं ने भी देश की खातिर अपना सभी कुछ न्यौछावर कर दिया है। यह आजादी सर्वसमाज के बलिदान से मिली है, मुस्लिमों के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।
मदरसा दारूल उलूम अशरफी देवबंद में आयोजित हुए तहफ्फुज कुरान कन्वेंशन के अन्तर्गत वार्षिक दस्तारबंदी प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चैधरी को मौलाना अशरफ ने पगड़ी बांधी तो मंच से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का एक खूबसूरत संदेश समाज को देने का काम किया गया। इस अवसर पर मौलाना अशरफ कासमी ने बताया कि आज मदरसा दारूल उलूम अशरफी में धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने वाले हाफिज कुरान, मुफ्ति साहिबान और इस्लामिक लॉ कोर्स में 382 तलबा फारिग हुए हैं। इनकी दस्तारबंदी के लिए ही यह जलसा आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि आज इस मदरसे से निकले यह तलबा मुल्क में इंसानियत और भाईचारे का परचम लहराने का काम करेंगे। धर्म और समाज के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सहारे हमने आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देने और मजबूती देने के लिए मिलकर एक संदेश देने का काम किया है। इसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चैधरी और फैजुर रहमान के द्वारा की जा रही समाजसेवा की प्रशंसा करते हुए मौलाना ने कहा कि उनका यहां आना ही अपने आप में समाज को एक संदेश है कि कितनी भी नफरत क्यों ने फैलाई जाये, लेकिन इंसानियत हमेशा ही भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए काम करती रहेगी। मनीष चैधरी भी इंसानियत का पैगाम लेकर सर्वसमाज की सेवा में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा राष्ट्र और समाज के लिए जो काम किये जा रहे हैं, वो सराहनीय हैं। हमारा इस कार्यक्रम के माध्यम से भी यही संदेश है कि हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को  मजबूती देने के लिए मनीष चैधरी जैसे लोगों को आगे लाकर उनकी हौसला अफजाई की जाये। इस अवसर पर फैजुर रहमान को मनीष चैधरी के साथ मिलकर कार्य करने पर शुक्रिया पेश किया एवं आगे भी एकता के लिए कार्य करने का वादा किया
मनीष चैधरी ने कहा कि देवबंद की इस धरती से हमेशा ही राष्ट्रवाद के लिए बलिदान का संदेश दिया गया है। यहां के उलेमाओं ने देश की आजादी के लिए आंदोलन में अपना सभी कुछ कुर्बान किया है। आज यहां आकर काफी अच्छा लगा है। जितना मान सम्मान आज यहां पर मिला है, वो अविस्मरणीय है, कुछ लोग इसी भाईचारे को मिटाने के लिए नफरत के बीज बोकर साजिश कर रहे हैं। हमारा प्रयास यही है कि नफरत के बजाये इंसानियत का संदेश दिया जाये और धर्म व जाति से पहले हमारे लिए हमारा देश है, इसके लिए नई पीढ़ी को तैयार करना है। इस अवसर पर फैजुर रहमान को मनीष चैधरी जैसे व्यक्तियों को समाज के बीच लाने के लिए शुक्रिया पेश किया एवं आगे भी  इस मदरसे से भी बच्चों को देश और समाज के लिए काम करने को प्रेरित किया गया है। इस आयोजन में हजारों छात्राओं ने प्रतिभा कर आशीर्वाद प्राप्त किया

 

 ज्ञापन देकर समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की। इस दौरान शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि शाहपुर ब्लॉक के कसेरवा में कुछ भी कार्य नहीं कराया जा रहा है गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है स्कूल के बच्चों  एव महिलाओं को भी गंदे  पानी से निकलकर  आना जाना पड़ रहा है गांव में जगह-जगह कुड़ियों के ढेर लगे हुए हैं गांव में सरकारी नल व स्ट्रीट लाइट ज्यादातर बंद पड़ी है । उनका आरोप है कि गांव के ग्राम प्रधान का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा वैसे तो भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं लेकिन कसेरवा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर मखोल की जा रही है । इस दौरान डॉ योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव, लोकेश सैनी मंडल अध्यक्ष,  अवनीश चैहान मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, आशीष शमा नगर अध्यक्र्ष, गौतम कुमार्र, सनी वर्मार्, प्रदीप कोरी जिला उपाध्यक्र्ष, भारत राजपूर्त, सचिन कपूर्र, जोगी भारत खोकर्र, अमन वर्मा, संजय खेड़ा आदि मौजूद रहे।

 

 स्मृति दिवस मनाया
खतौली। धर्मनगरी खतौली के जक्की वाले जैन मंदिर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्मृति दिवस मनाया गया । जैन महिला मिलन महावीर ने इस अवसर पर एक ज्ञानवर्धक प्रश्न मंच का आयोजन किया। जिसका संयोजन श्रीमती सीमा जैन (शुगर मिल)ने किया। आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर ज्योति जैन ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के राष्ट्रीय हित चिंतन विचारधारा पर प्रकाश डाला ।आचार्य श्री ने दयोदय महासंघ  को आशीर्वाद देकर पूरे देश में 150 से अधिक गौशालाएं स्थापित की   प्राणी मात्र के प्रति दया और करुणा की भावना व्यक्त की। उनके स्मृति दिवस पर भारत सरकार नेघ्100 का स्मारक सिक्का जारी किया है  मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री के सानिध्य में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया  आचार्य श्री ने  हथकरघा को प्रोत्साहन देकर स्वालंबन बनो का संदेश दिया। आचार्य श्री का कहना था की प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में होना चाहिए। भारत भारत है इंडिया नहीं एक मुहिम चलाई जिसमें सफलता प्राप्त हुई। इस अवसर पर उनके जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों को सुनाया गया  इस कार्यक्रम में श्रीमती अंजलि राजरानी रितु रेनू स्नेह सुषमा साधना पूनम सीमा मंजू अनीता संतोष सुमन आदि ने भाग लिया।

 

संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की एक आवश्यक बैठक विश्वदीप गोयल के कार्यालय पर सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय मित्तल, व संचालन महामंत्री प्रमोद मित्तल द्वारा किया गया। जिसमें आठ व्यापार मण्डलों की वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग का मुख्य मुद्दा नगर पालिका द्वारा 20प्रतिशत टैक्स कार्मिशियल यानि दुकानों पर वृद्धि की गयी है जिसकी सभी संगठनों द्वारा घोर निन्दा की गई है। यह नगर पालिका चैयरमैन व बोर्ड का निर्णय ठीक नहीं है। हम सभी व्यापारी संगठन इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते है और बोर्ड से निवेदन करते है कि इस बढ़ाये हुए कर को तुरन्त वापिस लिया जाये। आज व्यापारों में बहुत मन्दे का दौर है। सरकार द्वारा नगर पालिका को बहुत मोटा धन प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है फिर भी व्यापारी को शोषण क्यों? हम फिर दोबारा चैयरमैन महोदया व समस्त बोर्ड से मांग करते है इस पर पुनः विचार कर तुरन्त वापस लिया जाये। वरना समस्त व्यापार संगठन इसका हर प्रकार से विरोध करेंगे। नयी कालोनियों पर एवं ग्रामों पर जो नगर पालिका के अन्दर सम्मिलित हुए है उनमें हाउस टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अखबार में पढ़ने को मिला है कि आप नगर की नयी कालोनी जैसे सुरेन्द्र नगर, ए०टू०जैड० वसुन्धरा, वैशाली, पारस एन्क्लेव, महालक्ष्मी एन्क्लेव आदि कालोनियों पर 80 पैसे प्रति फुट रखा है व पुरानी ग्रामों पर 40 पैसे वर्ग फुट रखा है यह भेदभाव क्यों है? क्या इन कालोनियों में नगर पालिका कोई विशेष सुविधा देती है। आज तक किसी भी कालोनी में नगर पालिका द्वारा कोई भी कर्मचारी चाहे वो सफाई कर्मचारी है या पानी की सप्लाई नहीं है। फिर भी टैक्स का रेट डबल क्यों रखा है। हम चैयरमैन एवं बोर्ड से निवेदन करते है कि  कर प्रणाली में दोहरी नीति न अपनायी जाये। सब जगह एक ही रेट रखा जाये क्योंकि नगर पालिका की सभी जगह एक ही सुविधा मिलेगी। इसलिए ये भेदभाव ठीक नहीं है। इन रेट को एक ही रेट दर से टैक्स लगाया जाये। मीटिंग में मुख्य रूप से अशोक कंसल संरक्षक, संजय मित्तल अध्यक्ष, अशोक बाटला चेयरमैन, प्रमोद मित्तल महामंत्री, विजेन्द्र गोयल संयोजक, विश्वदीप गोयल संयोजक, सुभाष चैहान संयोजक, महेश चैहान सदस्य, स्वराज वर्मा सदस्य, प्रमोद टांक, निशांक जैन, राहुल वर्मा संयोजक, सतीश तायल, राजकुमार रहेजा, अखिल सिंघल, अजय गर्ग, दिनेश बंसल, नीरज बंसल, संजय गोयल, श्याम सिंह सैनी, अजय सिंघल, विकास जैन, पवन छाबड़ा, वाहिद अली हिमांशु कौशिद आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

 

 

मोरना मे बंद मकान में लाखों की चोरी से मचा हड़कंप
  मोरना। रात्रि मे चोरों ने बंद मकान मे घुसकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी को चुरा लिया। चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी पुष्पेंद्र व उसकी पत्नी वंदना उत्तराखंड के गांव मंडावली मे आयोजित शादी समारोह में गए हुए थे। शुक्रवार सुबह सवेरे जब वह घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे चांदी की दो अंगूठी एक गले का सेट पाजेब व तगड़ी चार जोडी कडे तथा सोने के कुंडल कानों की बाली अंगूठी नथनी आदि जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी को चोरों ने चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

 

न्यू वैल्किन पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता की बच्चों को दी जानकारी
भोपा। जट मुझेडा स्थित न्यू वैल्किन पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश ऋतेश सचदेवा ने छात्र-छात्राओ को मौलिक अधिकारो और कर्तव्यों कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी साथ ही छात्र-छात्राओ को कानून के तहत शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया  शिविर में महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे साइबर क्राइम, क्रेडिट कार्ड के उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी गयी छात्र-छात्राओ को बताया गया कि  क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए और  इससे जुडी धोखाधडी से कैसे बचा जाए किसी भी अपरिचित को अपने कार्ड का पिन, ओटीपी न दे अनजान ईमेल लिंक या कॉल से सावधान रहे जो आपकी बैंकिंग जानकारी मांग सकते है सभी छात्र-छात्राओ को मोबाइल से दूर रहने की जानकारी  दी इसके साथ ही साइबर हेल्प लाइन नम्बरों महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस 108, राष्ट्रीय एम्बुलेंस (एनएएस) 102 की जानकारी दी गयी उन्होंने कहा कि  साइबर अपराध से बचना जरुरी है छात्र-छात्राओ को फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया आदि का प्रयोग दायरे में रहकर ही करना चाहिए क्योकि आधुनिक परिवेश में सोशल मीडिया के दुरूपयोग से विभिन्न साइबर अपराधो को बढ़ावा मिल रहा है सोशल मीडिया से अनभिज्ञ बच्चे चलचित्रों, छायाचित्रों से ब्लैकमेल का शिकार हो जाते है साथ ही अपना भविष्य खराब कर लेते है साइबर क्राइम में इन दिनों काफी बढ़ रहा है इससे बचने के लिए हमें किसी प्रलोभन में आने की जरुरत नही है कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उपाध्यक्ष के०के० आनंद ने छात्र-छात्राओ को साइबर क्राइम से बचने के लिए प्रेरित किया और कहा कि साइबर क्राइम बचना जरुरी है कभी भी की प्रकार का भुगतान या बैंक का विवरण किसी को न दे धोखाधड़ी होने पर पुलिस या साइबर अपराध प्राधिकरण को सूचना दे प्विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने आए हुए अतिथियों का बच्चो को साइबर क्राइम की जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीगल वालंटियर गौरव कुमार ने की।

 

9 को पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गुडविल सोसायटी द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 9 मार्च दिन रविवार को पुष्प प्रदर्शनी (सिवूमत ेीवू) का आयोजन एस. डी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष व अशोक जैन संयोजक ने दी।

 

आज लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैंप
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा 8 फरवरी को शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में एक विशाल निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का आयोजन शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में सुबह 10 बजे से होगा। यह आयोजन रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी के सौजन्य से किया जा रहा है, जिसमें रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा प्रदान की गई मेडिकल मोबाइल वैन भी उपलब्ध रहेगी। मरीजों को मिलेगा निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ-इस कैंप में सभी प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस मेडिकल मोबाइल वैन में कई प्रकार की जांच की जा सकेगी, जिससे मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।
रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि शाहपुर में यह पहला अवसर है जब इस प्रकार का व्यापक मेडिकल कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप का लाभ उठाएँ और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएँ।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =