Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगर के ३३,८१५ बुजर्गों को मिल रहा योजना का लाभ

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उन सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदों को दिया जाता है, जिनकी उम्र ६० साल से अधिक हो। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की सालाना आय ४८,४०० रुपये एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों की सालाना आय ५६,४६० रुपये से अधिक न हो। योजना के तहत वृद्धजन को ५०० रुपये प्रति माह की दर से चार तिमाही किस्तों में पेशन की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। जिले के ३३,८१५ बुजर्गों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

ऐसे करें आवेदन और संशोधन —
जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें, अब नए खुले पेज में न्यू एंट्री फॉर्म पर क्लिक करें, फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें और प्रपत्रों की कॉपी भी अपलोड करें। अब सेव पर क्लिक करते ही पंजीकरण संख्या जनरेट हो जाएगी।

फार्म भरते समय यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो इसके सेव होने के बाद  एडिट सेव्ड फॉर्म/फाइनल सबमिट पर जाकर गलतियों को ठीक किया जा सकता है। इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें, अब फार्म में कोई संशोधन नहीं हो सकेगा, और आपका फार्म जांच के लिए स्वतः सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली  पर पहुंच जाएगा। इसके बाद आवेदक को फॉर्म का प्रिंटआउट और सभी दस्तावेजों की कॉपी जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में १ माह के अंदर जमा करना होगा।

इन प्रपत्रों की होती जरूरत —
आवेदन करने के लिए संबंधित व्यक्ति की एक फोटो, जन्म/आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में से कोई एक बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

आवेदन की स्थिति ऐसे करें पता —
आवेदन की स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और बैंक खाता संख्या के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक पासवर्ड जनरेट होगा। अब  स्टेप २ आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगइन पर क्लिक करना होगा और एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के लिए लॉग इन करना होगा। इसके बाद पहले पासवर्ड बदलना होगा फिर दोबारा नए पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा, तब आवेदन की स्थिति देखी जा सकेगी।

इस तरह होगा चयन -लाभार्थियों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के माध्यम से और शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से किया जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रेषित प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को भेजा जाता है। प्राप्त प्रस्ताव को जांच के बाद मंजूर करते हुए पेंशन की सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 7 =