वैश्विक

आईवीएफ तकनीक से पैदा हुआ चीता शावक

Image Result For Twitter First Cheetah Cubs Are Born From Ivf

पहली बार सरोगेट मदर के लिए आईवीएफ तकनीक और भ्रूण ट्रांसफर के जरिए दो चीता शावकों का जन्म हुआ है।

ओहियो चिड़ियाघर के मुताबिक तीन वर्षीय मादा चीता इजी ने नर और मादा शावक पैदा किए। चिड़ियाघर की एक टीम कैमरों के जरिए इजी और शावकों की निगरानी कर रही है।

शावकों की जैविक मां 6 वर्षीय किबिबी स्वाभाविक रूप से गर्भवती होने में अक्षम थी। अधिकारियों ने बताया कि तीन बार इस प्रक्रिया का प्रयास किया गया था और यह पहली बार सफल हुआ है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =