Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरेंसंपादकीय विशेष

Muzaffarnagar: चिपचिपाती गर्मी गर्मी से बिलबिलाएं नागरिक, रात के समय बिजली गुल

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।। मई के शुरूआती दिनों में ही गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है। तेज धूपअपने उफान पर रही। तेज धूप के साथ दिनभर गर्म हवाऐं चलती रही। लू के थपेडे सडक पर चलने वाले लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। दोपहर के समय पारा 39 डिग्री पहुंच जाने से आलम यह हो गया है कि चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से बाहर नही निकले और सडके वीरान रही।

मई के महीने के शुरू होने के साथ ही भीषण गर्मी ने अपने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 39 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया। सवेरे से ही आकाश में तेज धूप के साथ सूर्यदेव ने दस्त दी। जैसे जैसे सूर्यदेव आकाश की ओर बढते गए वैसे वैसे तेज की तपिश तेज होनी शुरू हो गई थी। दोपहर 11 बजे से ही तेज धूप के कारण लोगों का सडकों पर निकलना मुश्किल हो रहा था।

तेज धूप और लू के थपेडे लोगों के शरीर को झुलसा रही थी। तेज धूप से निजात पाने के लिए लोग घरों से बाहर सिर पर गंम्छा रखकर या छाता लेकर निकले। गर्मी के कारण लोगों के हलक भी सूख रहे थे, जिस कारण गन्ने के रस, जलजीरा, नीबू पानी और कोल्ड्रिंग व जूस की की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। गर्मी बढने से लोगों के घरों में एसी, कूलर, पंखे चलने शुरू हो गए है। वही चिकित्सकों ने भी अचानक बढते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है।

तेज और गर्म हवाऐं चलने से लोग खासा परेशान रहे। इस बार गर्मी से हर कोई परेशान हो गया है। उसम भरी गर्मी से नागरिकों को खासा परेशान दिखाई दिये। तेज धूप और चिपचिपाती गर्मी से नागरिकों का हाल बेहाल रहा। घर हो या बाहर गर्मी में कही पर भी आराम नही मिल पा रहा है। इस बार गर्मी ने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड दिया। चिपचिपाती गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी Electricity की अघोषित कटौती से हो रही है।

लो वोल्टेज के कारण नागरिक परेशान है। घरों और प्रतिष्ठानों में लो वोल्टेज के कारण एसी, कूलर, पंखे नही चल पा रहे है, जिस कारण लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत नही मिल पा रही है। रात के समय बिजली गुल हो जाने से लोग रातभर परेशान दिखाई देते है। छतों पर सोने को मजबूर है, जहां मच्छरों का प्रकोप भी बना हुआ है।

 

Dr. S.K. Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. S.K. Agarwal has 311 posts and counting. See all posts by Dr. S.K. Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 1 =