Muzaffarnagar News: ब्लॉक कन्वर्जेंस कमेटी की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक कन्वर्जेंस कमेटी की बैठक आयोजित की उक्त बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,ए डी ओ पंचायत , ए डी ओ (कृषि) खंड विकास अधिकारी प्रतिनिधि, पूर्ति निरीक्षक तथा मुख्य सेविका बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक कन्वर्जेंस कमेटी की बैठक आयोजित की उक्त बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ए डी ओ पंचायत, ए डी ओ (कृषि) खंड विकास अधिकारी प्रतिनिधि8, पूर्ति निरीक्षक तथा मुख्य सेविका बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह को विभागीय भवन में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत हेतु ग्रामीण विकास विभाग को प्रस्ताव जाने के विषय में अवगत कराया गया।
उक्त के क्रम में उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि एवं ए डी ओ पंचायत को उक्त भवनों की यथाशीघ्र मरम्मत, वॉल पेंटिंग एवं शौचालय मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए ।इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा ड्राई राशन के अंतर्गत राशन डीलर के माध्यम से वितरित किए जाने वाले फोर्टीफाइड चावल राशन डीलर द्वारा समय से वितरित ना किए जाने की समस्या रखी गई
उक्त के संदर्भ में उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्ति निरीक्षक को आंगनवाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को माहवार आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा जारी कूपन अनुसार राशन डीलर द्वारा नियम अनुसार चावल वितरण कराए जाने के निर्देश दिए तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की संभव अभियान के तहत वजन दिवस के दौरान चिन्हित १३९ सैम बच्चों की सूची कन्वर्जेंस विभागों जैसे ग्राम विकास विभाग, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु उपलब्ध करा दी गई है।
उक्त के संदर्भ में उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों को सैम बच्चों के परिवारों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए। तथा पूर्ति निरीक्षक तथा खंड विकास अधिकारी प्रतिनिधि को सैम बच्चों के पात्र परिवार को अंतोदय कार्ड से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए।