News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बुजुर्ग हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  बस से उतरते वक्त एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शामली के मौहल्ला गुजरातियान निवासी 60 वर्षीय रामशरण आज सुबह शामली से प्राईवेट बस द्वारा मुजफ्फरनगर आ रहा था। कि शामली बस स्टैण्ड पर बस से उतरते वक्त रामशरण का पैर बस के पायदान मे अटक गया। इस हादसे मे बुजुर्ग रामशरण को कुछ चोटें आई। बस स्टैण्ड पर मौजूद लोगो ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिचितों को हादसे की जानकारी दी।

 

कई को अलग अलग मामलों में दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्त राशिद पुत्र जियाऊलहक नि0 ग्राम बागोवाली थाना नईमण्डी मु0नगर को गणपति होटल के पास बागोवाली चौराहा से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजीव कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुभाष पुत्र गिरधारी नि0 पचेण्डा कला थाना नई मण्डी मु0नगर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त परवीन पुत्र भोंदू निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार को गिरफ्तार किया। वहीं थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 लोकेन्द्र पाल द्वारा वांछित अभियुक्तगण यादराम पुत्र जम्बल निवासी ग्राम चन्दनफार्म थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर, आशीष पुत्र यादराम निवासी ग्राम चन्दनफार्म थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को ग्राम चन्दनफार्म से गिरफ्तार किया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 गनेश कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त सरफराजत पुत्र रफीक नि0 छछरौली थाना भोपा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त व0उ0नि0 लाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त राहुल पुत्र अनिल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राय सिंह थाना भोराकलां को गिरफ्तार किया।

 

अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 बृजभूषण शर्मा द्वारा अभियुक्त शहजाद पुत्र मुनफैत नि0ग्राम भण्डूरा थाना सिखेडा मु0नगर को बिंदल फैक्ट्री रोड रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारसूत 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 लोकेन्द्र पाल द्वारा सोनू पुत्र मुन्ना निवासी मौ0 झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को धमात नहर पुल से से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

हादसे में हुआ घायल
खतौली। (Muzaffarnagar News)  मेरठ की और से तेजगति के साथ आ रहे डीसीएम की चपेट मे आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जाता है कि कस्बे के मौहल्ला जैन मन्डी निवासी युवक सुनील आज दोपहर के वक्त अपने स्कूटर द्वारा जानसठ तिराहे पर किसी काम से आया ुआ था। कि इसी बीच जानसठ तिराहे पर मेरठ की और से आ रहे डीसीएम की चपेट मे आने से वह घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

टूटा पेड बना परेशानी का कारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  तेज हवा से टूटा पेड अभी तक सडक के बीच मे पडा होने से वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सडक पर पडे पेड के कारण जाम की स्थिती बनी हुई है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से इस और ध्यान देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन तेज हवा एवं बारिश के बीच कई जगह बिजली के खंबे, पेड तथा तार टूटकर जमीन पर गिर गए थे। जिस कारण कई घन्टे बिजली सप्लाई बाधित रही। आला अधिकारियो के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम ने कई घन्टे मशक्कत कर विद्युत लाइन को सुचारू किया गया। परन्तु एटूजैड रोड पर साक्षी स्टील के सामने तेज हवा से पेड टूटा हुआ है। जिस कारण उक्त मार्ग पर आवाजाही मे परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन सडक पर टूट कर गिर पडे पेड को सडक के बीच से हटाने की मांग की है।

 

हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी साजिद बाईक द्वारा बुढाना के विज्ञाना से लौटते वक्त सरिये से लदे डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश पुत्र प्रेमचन्द बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार मिल मन्सूरपुर बाजार मे सडक हादसे मे घायल हो गया। आसपास के लोगो ने घायल युवक को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया गया।

 

दुकान में लगी आग से मचा हड़कम्पMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर/खतौली।(Muzaffarnagar News)  दिन निकलते ही एक किराना की दुकान में आग लगी गई आग लग जाने से जहां आस -पास के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, तो वहीं स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन यहां व्यापारी का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया और उसे भारी नुकसान होना बताया जा रहा है, उधर किराना व्यापारी की दुकान में आग लग जाने की सूचना मिलते ही व्यापार जगत में भी हड़कंप मच गया और यहां मौके पर पहुंचे व्यापारी नेताओं ने सरकार से पीड़ित व्यापारी की मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु० नगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के जानसठ चौराहे नवीन पुलिस चेकपोस्ट के निकट का है जहां आज एक किर्याना की दुकान में दिन निकलते ही शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गई।
दिन निकलते ही कस्बे में आग लगता देख जहां आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया तो वही आनन-फानन में ही लोग आग बुझाने को मौके की ओर दौड़ पड़े आग बुझता न देख उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी । जिसके चलते कस्बे में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत ही फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे जहां घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किराना की दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। यहां पीड़ित व्यापारी मनोज जैन ने बताया कि आग से सभी खाद्यान्न सामग्री सहित नुकसान हुआ है उधर कस्बे में व्यापारी की दुकान में आग लग जाने की सूचना मिलते ही व्यापार जगत से जुड़े व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे जहां व्यापारी नेताओं ने पीड़ित व्यापारी की मदद के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।।

 

भागवत कथा में विवाह का वर्णन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड मुजफ्फरनगर में श्री मद् भागवत कथा के छठे दिन कथाव्यास आचार्य श्री धर्मेन्द आचार्य भगवान श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया और भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया। आचार्य श्री ने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं। कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। कथा में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल , श्रीं दिपेंद्र मलिक,राखी जैन,रेणु शर्मा ,मोहित मलिक, सुशील शर्मा, दिनेश बंसल, श्री योगेश मलिक प्रमुख ,श्रीमती अंजना कौशिक ,शालू बंसल, सपना मलिक, पिंकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

कार्यकारिणी की बैठक 8 कोMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  डाक्टर सतेन्द्र सिंह अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन/पश्चिमांचल निर्माण संगठन प्रशासनिक समिति की बैठक साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मे सम्पन्न हुई। बैठक मे 8 मई को ग्रीन फील्ड मार्डन हाई स्कूल मुजफ्फरनगर मे आयोजित होने वाली पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की पहली कार्यकारिणी की बैठक की सफलता के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक के प्रचार प्रसार के लिए जनपद मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर ,सूजडू,जाग्गाहेडी बस स्टेन्ड सांझक, ग्राम सोन्टा जनपद सहारनपुर के ग्राम जडौदाजट्ट, जनपद मेरठ के गांव सिवाया,मोदीनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो मे बैनर टांगे गये।बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य गठन हेतु उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन व पश्चिमांचल निर्माण पार्टी एक साथ मिलकर कार्य करेगे। बैठक मे डाक्टर सतेन्द्र सिंह ,हाजी वारिस, ललित राठी,डाक्टर राजेश कुमार सहन्सरपाल, संजीव मलिक,आदि ने भाग लिया।

विधानसभा एवं एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर सम्मानितMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  हम सभी को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करना चाहिए। किसी भी कार्य को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने से एक और जहां हम अपने दायित्व का निर्वाह करते हैं। वहीं दूसरी और सकुशल कार्य सम्पन्न होने पर आत्मिक सुख प्राप्त होता है। अतः अपने कर्तव्यो के प्रति निष्ठावान रहें।
कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह मे उपस्थित अधिकारियों/विभाग प्रमुख को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने उक्त उदगार व्यक्त किए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला पंचायत सभागार मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, एवं एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न कराये जाने के लिए चुनाव के दौरान विभिन्न चुनावी तैयारियो/व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कराकर निर्विध्न चुनाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव,एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसपी टै्रफिक कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार,सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार,जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, वरिष्ठ सहायक सूचना विभाग अनमोलल त्यागी, एसडीएम सदर परमानन्द झा सहित समस्त एसडीएम,सीओ तथा कई अन्य विभाग प्रमुख को चुनाव के दौरान अपने दायित्वो का समुचित निर्वाह करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा उम्मीद की कि भविष्य मे सम्मानित होने वाले समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण अधिनस्थों के साथ टीम वर्क मे इसी प्रकार अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का परिचय देंगे।

 

बाइक सहित दबोचाMuzaffarnagar
भोपा।(Muzaffarnagar News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन में थाना भोपा पर तैनात उ०नि० संदीप कुमार, का० नरेन्द्र नागर, का० विमल कुमार, कि० सोरभ कुमार द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था व तलाश वाँछित अभियुक्त में चौकी क्षेत्र जौली के ग्राम नंगला बुजुर्ग गंग नहर चौराहा थाना भोपा मु०नगर से थाना जानसठ मु०नगर के गैगस्टर एक्ट थाना जानसठ मु०नगर के वांछित अभियुक्त नजर अब्बास उर्फ नजरू पुत्र मौहम्मद अब्बास नि० ग्राम तिस्सा थाना भोपा मु०नगर को एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय दो जिन्दा कारतूस ३१५ बोर मय चोरी की मो०साईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट के गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, एक मो०साईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद की। अभियुक्त नजर अब्बास उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

 

हमला कर किया घायल
भोपा।(Muzaffarnagar News)  मामूली विवाद में बुजुर्ग व उसके पुत्र को हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव सीकरी में मेढ़ के विवाद को लेकर ७० वर्षीय जमीर हसन नामक बुजुर्ग पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया जिसमें पिता पुत्र घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।

तमंचे सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  चौकी प्रभारी रोहना उ०नि० अखिल चौधरी के द्वारा चैकिंग के दौरान मलीरा अड्डा के पास थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर से अभि० मनीष पुत्र बृजेश नि० ग्राम मलीरा थाना कोतवाली नगर मु०नगर को एक अदद नाजायज तमंचा ३१५ बोर मय १ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

शातिर वांछित को दबोचा
शाहपुर।(Muzaffarnagar News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे वाँछित/वारंटी अभियुक्तगण की धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत थाना शाहपुर पुलिस उप०निरीक्षक संजय कुमार द्वारा पिछले १५ वर्ष से वांछित चल रहे वारंटी/मा० न्यायालय के आदेश के अनुसार अभियुक्त प्रवीण उर्फ लँगड़ा पुत्र दुर्वेश निवासी छछरपूर थाना बड़ौत जनपद बागपत को दौरान पतारसी सुरागरसी किया गया गिरफ्तार किया।

 

समाचार (Muzaffarnagar News)

13 साल की लडकी की बचाई जानMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  भोपा रोड स्थित नगर के प्रसिद्ध इवान हॉस्पिटल में 13 साल की लडकी जिसके सिर पर से एक हादसे मे सर पर से खोपडी के बालों समेत खाल उतर जाने पर प्लास्टिक सर्जरी हुई। मालुपूरे की रहने वाली इस लडकी की झूला झूलते हुए इस हादसे का शिकार हुई थी झूले मे उसके बाल फसने की वजह से उसकी खाल बालों समेत उतर गयी।
इस हादसे से बुरी तरह घबराये परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त बच्ची को उपचार के लिए इवान हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। जहां उसकी ऑपरेशन के दौरान प्लास्टिक सर्जरी की गई। जिस स्थिती मे मरीज को लाया गया। वह बहुत ही डरा देने वाली हालत थी और मरीज के बचने की उम्मीद बहुत कम थी। क्योंकि आज इवान एक हायर सेंटर के रूप मे कार्यरत है यहॉ 24 घन्टे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है तो इस लडकी का इलाज संभव हो पाया। आज इवान हॉस्पिटल की वजह से इस मासूम जिंदगी की जान बचाना संभव हो पाया है अगर इंतजार किया जाता तो कहीं शहर से बाहर हॉस्पिटल ले जाने के चक्कर मे शायद इस बच्ची की जान बचाना मुश्किल हो जाता। जिन्दगी और मौत के साथ संघर्ष किया लेकिन इसे हॉस्पिटल ने बचा लिया और सबूत दिया कि इस शहर मे आज इवान जैसी संस्था का होना कितना जरूरी है।

 

बुके भेंटकर किया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री उ० प्र० सरकार नितिन अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बृजेश शुक्ला की संतुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी सहारनपुर कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा शामली हनुमान टीला के प्रमुख व्यवसाई अशोक बंसल को जिला शामली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सहारनपुर प्रभारी अभिजीत सिंह सैनी,महानगर अध्यक्ष अनूप गोयल,महानगर महामंत्री योगेश धीमान द्वारा उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया,एव प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला महामंत्री प्रवीण जैन, नगर वरिष्ठ महामंत्री पवन वर्मा द्वारा उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

 

तालाब पर कब्जे के प्रयास का आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे ग्राम बिहारी के ग्रामीणो ने एसएसपी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि सिखेडा मे एक तालाब 52 बीघे का था। वो सडक बनने पर 16 बीघे आबादी की तरफ बाकी 36 बीघा दूसरी और है। आबादी वाले तालाब पर कुछ लोगो द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। अतः इस सम्बन्ध मे जांच कराते हुए आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 

होली चाइल्ड स्कूल में मेजर होशियार सिंह दहिया का जन्मदिवस मनाया
मुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News)   होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में मेजर होशियार सिंह दहिया का जन्मदिवस बडी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धमेन्द्र सिंह दहिया भूतपूर्व डिप्टी कमान्डेन्ट, बी०एस०एफ०, लैफ्टिनेंट चौ० विपिन लाटियान, समाजसेवी देवेन्द्र दहिया, विद्यालय प्रबन्धक कृषिपाल सिंह, डॉ० अ० कीर्तिवर्धन अग्रवाल, यशवीर सिंह, सत्यकेतु दहिया, दिव्य कुमार, धीरेन्द्र खैवाल और प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित और परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पण कर किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की बालिकाओं खुशनिगा, माही, सृष्टि द्वारा उनके जीवन परिचय से सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को अवगत कराया। बालिकाओं ने बताया कि मेजर साहब का जन्म ०५ मई, १९३७ को हुआ तथा ६१ साल की उम्र में उनकी मृत्यु हुई, कॉलेज का पहला वर्ष पूरा होने के बाद उन्होंने सेना में भर्ती होने का फैसला लिया तथा १९६३ ई० ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की तैयारी बटालियन में कमीशन दिया तथा १९६५ तथा १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध में भागीदारी की। युद्ध में इनके अदम्य साहस और वीरता के लिए उनके जीते-जी उन्हें प्रतिष्ठित परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया और बाद में वे कर्नल के बाद ब्रिगेडियर के पद पर रहते हुए सेना से सेवानिवृत्त हुए। भूतपूर्व सैनिक ओमप्रकाश सिवाच, सोनीपत, हरियाणा के प्रेरणा से विद्यालय के बच्चों ने मेजर होशियार सिंह दहिया के जीवन परिचय को अपनी लेखनी द्वारा सुन्दर सुलेख में प्रस्तुत किया।
डॉ० अ० कीर्तिवर्धन ने अपनी कविता के माध्यम से वीर सैनिकों की वीरगाधा का वर्णन किया तथा बच्चों को महापुरूषों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। लैफ्निन्ट विपिन लाटियान ने अपने सम्बोधन की शुरूआत च्च्सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में हैज्ज् श्लोगन से की बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होनें बताया कि यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है तो दो बातें अनुशासन और ज्ञान बहुत जरूरी है, यदि आप कोई भी काम अनुशासन में रहकर करे और आपको उस कार्य का पूर्ण ज्ञान है तो आपको सफल होने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। अतः आप हमेशा अनुशासन में रहकर ज्ञान अर्जित करें तथा आप जो भी बनना चाहते है। उस लक्ष्य को एक पेपर पर लिखकर अपने पास रखे और प्राप्त करने के लिए कार्य करें।
यशवीर सिंह, दिव्य कुमार और धीरेंन्द्र खैवाल ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि धमेन्द्र सिंह दहिया ने भारत माँ के जयकारे लगवाकर अपने सम्बोधन की शुरूआत करते हुए बच्चों को अपने से बडों, अपने शिक्षकगणों व माता-पिता का सम्मान करने की सलाह दी, इसलिए अनुशासन के साथ-साथ अपने माता-पिता, गुरूजनों व अपने बडों का जितना सम्मान करोगें उतनी ही कामयाबी पाओगें, उन्होंने बताया कि मेजर होशियार सिंह दहिया जो भारत के जीवित प्रथम सैनिक थे जिन्हें सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। दहिया ने बताया पहले बालिकाएं युद्ध में नही जाती थी, किन्तु अब कंधा से कंधा मिलाकर जीरो लाईन अर्थात् बोर्डर लाईन पर भी महिलाएं आगे खडी है, अब हर सेक्टर में जैसे- एस०आई०, सी०आर०पी०एफ०, ए०एस०, पुसिल ऑफिसर पदों पर भी बालिकाएं आगें है। सच्चे दिल से मेहनत करने वाला मेहनती मनुष्य हमेशा सफल होता है। मेहनती मनुष्य के सम्मुख सफलता हमेंशा हाथ जोडे खडी रहती। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा मेजर होशियार सिंह दहिया की याद में सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।

 

पूर्व की भांति गुड को कृषि उत्पाद घोषित करे केन्द्र सरकार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  द गुड खण्डसारी एण्ड ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्यामसिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश सरकार ने एक जिला- एक उत्पाद निति के अंतर्गत गुड को लिया है। गुड गरीब आदमी के खाने की चीज है अब से ३००० साल पहले जब किसी भी प्रकार की टैक्नोलोजी दुनिया में नहीं थी तब भी गुड़ बनता था। गन्ना किसान आलू, टमाटर व अन्य अनेको कृषि उत्पादों की तरह गन्ने का कोल्ड स्टोरेज में भंडारण नहीं कर सकता। गन्ने का गुड बनाकर ही किसान गुड को भंडारित कर सकता है। विधि द्वारा स्थापित मंड़ीयों में किसान द्वारा उत्पादित सारी कृषि उपज आकर बिकती है इस कृषि उपज को बेचने वाले वही किसान है जो कृषि उत्पाद गुड़ का उत्पादन करते है। अन्य कृषि उत्पाद जैसे खाद्यान्न गेहूँ, चना, चावल व सभी प्रकार दाले जी.एस.टी. में कर मुक्त है व उनका ट्रांस्पोर्टेशन व कृषि उत्पाद से सम्बन्धित कमीशन भी कर मुक्त है। गुड भी अन्य कृषि उत्पादों की तरह जी.एस.टी. में कर मुक्त है लेकिन उसका ट्रांस्पोर्टेशन व आढत जीएसटी से मुक्त नहीं है तो केवल एक कृषि उत्पाद गुड़ को छांट कर उसकी आढ़त व ट्रांस्पोर्टेशन पर जी.एस.टी लगना तर्क संगत नहीं है क्योंकि गुड़ की बिकी का कार्य भी वही व्यापारी करते हैं जो अन्य जी.एस.टी. मुक्त कृषि उपज वस्तुओं का व्यापार करते है। जो व्यापारी गुड़ का थोड़ा बहुत ही व्यापार करते है और साल भर में गुड बिक्री पर कमीशन से १०-२० हजार रूपये की आय प्राप्त करते हैं उन्हें भी वर्तमान कानून के अन्तर्गत जी.एस.टी का रजिस्ट्रेशन लेना होगा। जबकि उनके गुड़ के कमीशन का टर्नओवर बीस लाख से बहुत कम होगा। इसका कारण यह है कि कर मुक्त कृषि उपज का टर्नओवर भी गुड़ से प्राप्त आढ़त के टर्नओवर में जोड़ा जायेगा और जैसे ही गुड से प्राप्त आढत का टर्नओवर और कृषि उपज की कर मुक्त वस्तुओं से प्राप्त टर्नओवर जोड़कर बीस लाख से ज्यादा हो जायेगा तो व्यापारी को जी.एस.टी. में रजिस्ट्रेशन लेना पड़ेगा व उस पर जी.एस.टी. लागू हो। जायेगा। कृषि उपज के व्यापारी अन्य कृषि उपज के साथ-साथ गुड़ का भी व्यापार करते रहे है क्योंकि गुड़ भी कृषि उपज ही है और गुड़ भी उन्हीं मंडीयों में बिकता है जहां अन्य कृषि उपज बिकती है लेकिन सरकार की वर्तमान जी.एस.टी. नीति के कारण गुड़ का व्यापार बंद करना व्यापारी की मजबूरी हो जायेगी। गुड़ के ट्रांस्पोर्टेशन व आढत पर जी.एस.टी. लगाकर सरकार कोई बड़ा राजस्व प्राप्त नहीं कर सकती इस गुड़ की आढत पर टैक्स से गन्ना उत्पादन करने वाले किसानो के हितो पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा और गांव-देहात में फैले गुड़ कोल्हू आदि प्रभावित होंगे जिससे सरकार का राजस्व घटेगा व भारी बेरोजगारी फैलेगी। यह नीति गन्ना उत्पादक किसानों के साथ भेदभाव करती है इससे गुड़ उत्पादन का कुटीर उद्योग कोल्हू आदि क्रेशर उद्योग की तरह धीरे-धीरे तबाह हो जायेगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि डूबते गुड़ को बचाने के लिए गुड की आढत व ट्रांस्पोर्टेशन पर पूर्व की भांति केन्द्र सरकार से उसी प्रकार छूट दिलायें जैसे अन्य कृषि उत्पादों पर पर मिलती है। विदित हो कि उ०प्र० कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम-१९६४ में भी गुड़ को कृषि उत्पाद माना गया है। गुड़ को कृषि उत्पाद मानकर ही उ०प्र० में मंडी समिति विभाग १प्रतिशत मंडी शुल्क वसूल रहा है। जबकि जी. एसटी में गुड कृषि उत्पाद नहीं माना गया है। यह कानून की विरोधाभासी स्थिति है इसे तुरंत दूर किया जाएं।

 

आटे के नमूने फेल
मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News)  शहर के मोहल्ला प्रेमपुरी, बंजारान और रामलीला टिल्ला में दो मार्च की रात कुट्टू का आटा खाने से तीन परिवार के १८ लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नई मंडी में कुट्टू के तीन सप्लायरों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था और दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. चमन लाल ने बताया कि दोनों सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखा गया है। शासन से अनुमति प्राप्त होते ही सप्लायरों के खिलाफ अदालत में वाद दायर कराया जाएगा। महाशिवरात्रि के बाद पिछले माह नवरात्र में भी कुट्टू का आटा खान से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की तबीयत बिगड़ी थी। इस मामले में भी खाद्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग की थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी शकुंतला देवी (७०), इंद्रा देवी (५०), अरुण (२४), अंकित (३२), गोपाल (८), खुशबू (३०), लड्डू (१०), विशाल (२८), कामिनी (२३), रेखा देवी (४५), काजल (१७), पुष्पा देवी (५०), मोहित (२७), संजू (२३), बालेश देवी (४५), ज्योति सैनी (३०), रोहिणी सैनी (२४) की तबीयत खराब हई थी।

20 मुकदमों में एक माह में हुई सजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मुजफ्फरनगर में कानून का बुल्डोजर अपराध की जमीन को बंजर बना रहा है। कई दशक से अपराध की दुनिया में तहलका मचाने वाले करीब २५ गैंगस्टर्स को पुलिस मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन ने कड़ी लिखापढ़ी व समय पर सुबूत जुटाकर कई-कई वर्ष के लिए सलाखों के पीछे पहुंचवा दिया। बीते १ माह की ही बात करें तो गैंगस्टर एक्ट में ऐसे २५ खूंखारों को सजा दिलाई गई जिन्होंने अपने समय में अपराध कर तहलका मचाए रखा। ऐसी अपराधिक घटनाओं के विरोध में पीड़ित पक्ष ने शहर में हंगामा भी किया।
शातिर गैंगस्टर्स की कुछ खास वारदात
१-१९९७ में रोहाना कला स्टेशन के रेलवे गेटमैन मनोज का अपहरण कर लिया गया। इस घटना ने तूल पकड़ा हंगामा हुआ। कई घटनाओं को अंजाम देते हुए उन्हीं आरोपितों ने रसूलपुर में एक घर में घुसकर बुजुर्ग बाबूराम पर बलकटी से वार किया। कई ट्यूबवेल पर चोरी की। कच्ची शराब की तस्करी कर अवैध धन अर्जित किया। पुलिस ने नरेश व पदमा के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की।
२-बिलाल पुत्र खिलाफत निवासी बघरा थाना तितावी ने अपने सह अभियुक्तों साबिर सलमान व नदीम के साथ मिलकर कृष्णा पुरी निवासी उदयवीर के घर के बाहर खड़ी उसकी ई रिक्शा चोरी कर ली। कुछ दिन बाद मोबाईल टॉवर से बैटरी चोरी की। पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी का माल बरामद किया। शहजाद पुत्र इस्लाम ने रेलवे स्टेशन पर नई मंडी निवासी सत्यवीर से उसका बैग लूट लिया। कंबल बाग निवासी आशीष त्यागी की माता के जेवर लूट लिये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार कपरवान ने गेंगेस्टर की कार्यवाही की।
३-बघरा निवासी नरेश के ट्रक से आधी रात में बैटरी चोरी करते समय खटपट की आवाज सुन नरेश की आंख खुली तो शोर शराबा कर अभियुक्तगण विजय पुत्र श्री चंद सैनी और विजय पुत्र सोहनवीर व सचिन पुत्र धनवीर निवासीगण बघरा थाना तितावी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। दोनों विजय पर गैंगस्टर लगा। कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई।
४-२०१० में बदमाशों ने नौजल नहर के पास रात ८ बजे ट्रेक्टर लूट लिया जिसकी रिपोर्ट थाना भवन शामली में कराई गई। इसके बाद किठोर जनपद मेरठ निवासी वादी रशीद अली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बदमाश चालक को गोली मारकर उसका ट्रक लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में सोनू पुत्र सलेक चंद निवासी अली पुर थाना भवन शामली को उसके साथी बदमाशों गोपी पुत्र गंगाराम निवासी भूड़ खतोली नाथी पुत्र जय सिंह निवासी झिंझाना शामली व कन्हैया उर्फ सुनील पुत्र हरि सिंह निवासी भूड़ खतोली को गिरफ्तार कर मामलों का खुलासा किया। सोनू को गैंगस्टर कोर्ट ने सजा सुनाई।
५- २०१९ में ब्रह्मपुरी निवासी कृष्णा शर्मा अपनी पुत्री के साथ बाजार से घर वापस आ रहीं थी की इसी मोहल्ले की गली में मोटरसाईकिल सवार दो बदमाश उनका पर्स लूट कर फरार हो गए। चार दिन बाद मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना सिविल लाइन निवासी कमला देवी से शाम ६ बजे बाजार में चेन लूटी। इन्हीं बदमाशों ने एड. दुष्यन्त सिंह की पत्नी से गंगल वाली गली में गले की चेन लूट ली। जिस पर अधिवक्ताओं ने एसएसपी आफिस में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी सिविल लाइन नवरतन गौतम ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का सारा माल बरामद किया। गिरफ्तार शादाब पुत्र सईद निवासी छपार व अंकित पुत्र नन्द किशोर निवासी नया गांव थाना छपार के विरुद्ध लूट के मुकदमो के आधार पर प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। कोर्ट ने सजा दी।
अभियोजन की कड़ी पैरवी से हुई सजा
अप्रैल माह की ही बात करें तो अभियोजन की कड़ी पैरवी के चलते विशेष गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के जज बाबूराम ने २५ बड़े गैंगस्टर्स को सजा सुनाई। करीब २० मुकदमों का फैसला आया। अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर्स के मुकदमों में कड़ी पैरोकारी तथा प्रत्येक के विरुद्ध साक्ष्य का संकलन कर कोर्ट के समक्ष तर्कों के साथ रखने पर ही केस मजबूत होता है। उन्होंन बताया कि अभियोजन का यह प्रयास सफल रहा है।
पुलिस मानीटिरिंग सेल की भूमिका अहम-अहम अपराधिक मुकदमों की कार्यवाही में सुबूत जुटाने के मामले में पुलिस मानीटरिग सेल की भूमिका अहम है। मानीटरिग सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कहते हैं कि एसएसपी के निर्देशन में उनका सेल विचाराधीन मुकदमों में गवाहों को समय पर समन पहुंचाकर कोर्ट लाकर उनकी गवाही कराने में अहम प्रयास करता है। बताया कि समय समय पर उच्चाधिकारियों से प्राप्त होने वाले निर्देशों के आधार पर मानीटरिंग सेल कार्य करता है। ताकि अपराधियों को कोर्ट के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जिन अपराधियों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करती है। उनके विरुद्ध साक्ष्य जुटाकर सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाता है। इस दिशा में पुलिस मानीटरिंग सेल अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट में की जा रही कार्यवाही में अहम भूमिका अदा कर रहा है। उसका परिणाम सामने भी आ रहा है।
इन २५ गैंगस्टर्स को दिलाई कोर्ट से सजा
बिलाल पुत्र खिलाफत निवासी बघरा, शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी गहराबाग खालापार, नरेश व पदमा पुत्रगण दिलेराम निवासीगण रसूलपुर थाना चरथावल तथा राजू पुत्र राधे निसी मोहल्ला बुद्धनगर थाना रामराज मुजप्फरनगर को गैंगस्टर एक्ट में सजा हुई। जबकि रीनू पुत्र चन्द्रवीर निवासी नावला थाना मंसूरपुर, विजय पुत्र श्रीचंद निवासी बघरा थाना तितावी एवं विजय पुत्र सोहनवीर, सोनू पुत्र सलेकचंद निवासी अलीपुर थाना भवन जनपद शामली। इनके अलावा कल्लू पुत्र रामपाल जाट निवासी राजपुर थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर को भी गैंगस्टर एक्ट में सजा हुई। सजा पाने वालों में शादाब पुत्र शाहिद निवासी छपार तथा अंकित पुत्र नंदकिशोर निवासी नया गांव छपार शामिल रहे। इसलाम पुत्र मासूम व रहमान पुत्र फारूख निवासी सिखेड़ा तथा इरफान उर्फ फाना पुत्र खेड़ा सुंदा उर्फ सुड्डा निवासी गहराबाग थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर को गैंगस्टर कोर्ट से सजा हुई। इनके अलावा कोर्ट से चांद पुत्र शहीद निवासी मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर एवं अशोक पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी घुरुउपुर थाना उदलपुर जनपद मीरजापुर एवं सुनील पुत्र सुरेश निवासी मोलरबंद एक्सटेंशन थाना बदरपुर दिल्ली एवं नौशाद पुत्र मीरहसन निवासी द. कृष्णापुरी, अजय शर्मा पुत्र रामसमुझ चतुर्वेदी निवासी रोहाना शुगर मिल शहर कोतवाली क्षेत्र एवं मोनु पुत्र हरपाल निवासी अंकित विहार कूकड़ा, अंकित पुत्र नंदकिशोर निवासी बलुपूरा थाना छपार एवसं शादाब पुत्र शहीद निवासी सड़क वाली गली छपार एवं अश्वनी पुत्र गुलवीर निवासी सिसौना थाना छपार को गैंगस्टर कोर्ट से सजा हुई।

नेत्र जांच शिविर आयोजित
पुरकाजी।(Muzaffarnagar News)  जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आज पुरकाजी मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग ७० मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क कराई गई जिसमें १८ मरीजों को इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह प्रजापति के द्वारा बताया गया कि आज दर्जनों मोतियाबिंद से ग्रस्त मरीजों को बस के द्वारा देहरादून श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जहां पर सभी मरीजों का रहना खाना, दवाइयां, लेंस, ऑपरेशन, चश्मा इत्यादि सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क प्रदान कराई जायेगी द्य राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया है कि अभी तक पुरकाजी क्षेत्र से ढाई हजार से अधिक मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कराया जा चुका है। जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के द्वारा इस वर्ष ११००० से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों का ऑपरेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है, आज १८ मरीजों को लाया गया और १८ मरीजों को ले जाया गया है जनहित व गरीबो असहाय लोगो की मदद के लिये ट्रस्ट के अध्यक्ष राजवीर सिंह प्रजापति द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है आज राजवीर सिंह जिले के अंदर एक बड़े समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आ रहे है हम सभी को उनके साथ मिलकर उनकी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये उनका साथ देना चाहिए वही अभी तक संस्था के माध्यम से इस वर्ष ढाई हजार के करीब ऑपरेशन कराए जा चुके हैं द्य इस दौरान डॉक्टर विकास, डॉक्टर आशीष, डाश अभिनव शर्मा,विनोद,अमित त्यागी, संजय प्रजापति, अमित त्यागी, ब्रिज भूषण त्यागी, आदि मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 14 =