बिना कनेक्शन दिए पावर कारपोरेशन ने भेज दिया 18225 का बिल
मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन के खेल भी बडे निराले है। छपार क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी एक युवक को बिना कनेक्शन दिए 18225 रुपए का बिजली बिल भेज दिया है।
जबकि युवक के यहां पर न तो बिजली कनेक्शन है और न ही बिजली मीटर लगा हुआ है। फिर भी पावर कारपोरेशन ने उसके मोबाइल फोन पर 18225 रुपए का बिल भेज दिया है।
पीडित युवक ने इस मामले की शिकायत कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से की है। डीएम ने इस मामले में जांच कराने के निर्देश दिए है।
छपार क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी जयवीर सिंह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का पालन पोषन करता है। उसने तीन वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था
लेकिन उसका बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया। जिस कारण जयवीर रात्रि में घर में रोशनी करने के लिए आज भी मोमबत्ती और टैम्पू की लाइट का प्रयोग कर रहा है।
पावर कारपोरेशन विभाग के कई चक्कर काटने के बाद भी उसका बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया और उसके घर पर बिजली मीटर भी नहीं लगा। तीन साल बाद पावर कारपोरेशन ने उसके मोबाइल फोन पर कनेक्शन संख्या दर्शाते हुए 18225 रुपए का बिजली बिल भेजा है।
पीडित ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है। डीएम ने इस मामले में जांच कराने के निर्देश दिए है।