समाचार
एडीएम के निलंबन को अनुचित ठहराया
मुजफ्फरनगर। एडीएम के निलंबन को अनुचित ठहराते हुए निलंबन की कार्यवाही पर फर्नविचार करने की मांग करते हुए जिलाध्किरी से मिल ज्ञापन सौपा। सोमनाथ भाटिया ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम राजीव शर्मा से मिल कर उन्हे सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराते हुए मांग की गई कि अपर जिलाध्किरी;प्रशासनद्ध हरीश चन्द्र के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही उचित नही है। वे एक कुशल प्रशासक एवं मध्ुर व्यवहार वाले अध्किरी हैं। जो सभी को सम्मान देते हैं तथा साधरण जीवन जीने वाले अध्किरी हैं जो अपने कार्यालय पर भी साईकिल से आते हैं। अतः कर्नल साहब व एडीएम के बीच समझौता वार्ता कराने के प्रयास किए जाने चाहिए। ताकि यह विवाद समाप्त हो सके।
सुरक्षा की मांग की
मुजफ्फरनगर। कटैहरा मोचियान व्यापार मण्डल की बैठक मे सर्राफा व्यापारियो के साथ हो रही लूट व चोरी आदि की घटनाओ के खुलासे तथा सुरक्षा के मददेनजर सर्राफा बाजार मे गश्त बढवाने की मांग की गई। ताकि सर्राफा व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। कटहैरा मोचियान व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संगठनन की एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदीप वर्मा ने की तथा संचालन युवा सोनार उत्थान समिति क अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने की। बैठक मे सभी व्यापारियो ने जनपद व नगर क्षेत्रा मे बढती चोरी व लूट आदि की घटनाओ के प्रति रोष व्यक्त करते हुए उक्त घटनाओ के खुलासे की मांग की गई। बैठक मे मांग की गई कि भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद राजेश वर्मा के साथ हुई लूट की घटना का यथाशीघ्र खुलासा किया जाए तथा आरोपियो को जेल भेजा जाए। बैठक मे डा.विजय वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार,प्रदीप वर्मा, पं.विजय शर्म,मौ.ईनाम, ध्नप्रकाश मेहता, मो.ओशाद, मनोज जैन, सुमेर चन्द, संजीव मोहन वर्मा, रूपेश जैन, सतीश वर्मा, अभिनव वर्मा, राज वर्मा,स्वराज वर्मा, रामपाल वर्मा, संदेप वर्मा, अंशुल वर्मा, महेश वर्मा, मनोज वर्मा, भोला शंकर वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
घर के बाहर से बाईक चोरी
मुजफ्फरनगर। घर के बाहर खडी मोटर साईकिल पर चोरो ने हाथ साथ कर दिया। सूत्रो के अनुसार नगर के मौहल्ला कृष्णाफरी निवासी रामकुमार जानसठ रोड स्थित अग्रसैन विहार कालोनी मे किसी काम से शिव प्रसाद के यहां आया हुआ था। जो घर के बाहर बाईक खडी कर जब घर के अन्दर पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन चोर उक्त बाईक चोरी कर ले गए। बाईक स्वामी रामकुमार ने नई मन्डी फलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। फलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घर से सामान चोरी
मुजफ्फरनगर। परिजनो की गैर मौजूदगी मे चोरो ने घर मे रखा कुछ सामान चोरी कर लिया। फलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई है। सूत्रो के अनुसार नई बस्ती अलमासफर निवासी रविन्द्र कुमार पिछले 2 दिनो से अपने परिवार सहित किसी कार्य से मेरठ गया हुआ था। कि इसी बीच बीती रात अज्ञात चोर उसके मकान की दीवार फांदकर उसके घर े घुस गए तथा तथा घर मे रखा गैस सिलेन्डर, साईकिल, बैटरी-इर्न्वटर आदि चोरी कर ले गए। आज सुबह जब रविन्द्र कुमार मेरठ से अपने घर वापिस लौटा तो उसे चोरी के मामले का पता चला। रविन्द्र कुमार ने फलिस को तहरीर देते हुए चोरी की जानकारी दी व कार्यवाही की मांग की। फलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई है।
बुके भेंटकर सना को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। शिक्षा एवं स्वछता जैसे कई सामाजिक कार्यों के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज सोमवार किदवईनगर स्थित वरिष्ठ अमजसेवी डॉ० नजमुल हसन ज़ैदी के आवास पर सना को सम्मानित किया गया। तस्मिया जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मज़हर ने बताया कि सना को एक दिन के लिए थाना प्रभारी देख उन्हें काफी प्रसन्नता हुई क्योंकि सना ने कक्षा ६ से ८वीं कक्षा तक उनके विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी असद फ़ारूक़ी व जैन डिग्री कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ० विनीता जैन ने सना को आशीर्वाद देते हुए शिक्षा की महत्वता बताई। संस्था के सचिव शाहवेज़ अंसारी ने कहा कि देश को सना जैसी साहसी छात्राओं की आवश्यकता है। फैज़ उर रहमान व डॉ ख़ालिक़ सिद्दीकी ने सना को बुके भेंट करते हुए सना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि कल नई मंडी थाने में रक्षाबंधन बनाने पहुंची सना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने राखी के बदले उपहार के रूप में एक दिन के लिए नई मंडी थाना प्रभारी बनाया था। थाने में मौजूद एसपी सिटी ओमबीर सिंह व थाना प्रभारी हरसरन शर्मा व महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने सना को एसएचओ की कैप पहनाई थी। कैप लगाने के बाद सना भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि यह बीएड कर रही है। और भविष्य में भी देश की उन्नति के लिए मेहनत करना चाहती हैं। यह मेरे परिवार के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार पल है। जिसे मैं जीवनभर भुला नहीं सकती। साथ ही मैं एसएसपी महोदय का दिल से आभार प्रकट करती हूँ। जिन्होंने मुझे राखी बांधने पर ऐतिहासिक उपहार देकर मेरे जीवन को नई उन्नति दी है। एक दिन के लिए एसएचओ बनी सना के घर बधाई देने के लिए शुभकामनाओं के तांता लगा हुआ है। इसी अवसर पर सना के साथ उनकी माता रुखसाना एवं बहनें निशा व सबा आदि उपस्थित रहे।
धमकी देने का आरोप
मीरापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना निवासी मुस्तकीम पुत्र नजरू ने रविवार को मीरापुर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह मीरापुर क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी एक युवती से हुआ था। करीब एक साल से वह अपनी ससुराल में ही रहकर काम कर रहा है। आरोप है कि दो-तीन दिन से एक अज्ञात व्यक्ति फोन पर पीड़ित पर अपनी पत्नी को छोड़ने का दवाब बना रहा है और ऐसा न करने पर पीड़ित को जान से मार देने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दो बाईके भिडी
मंसूरफर। दो बाईको की आमने सामने की भिडन्त मे बाईक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्ह फलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रा के गांव लछेडा मे बीती देर रात दो बाईको की आमने सामने की भिडन्त मे बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए तथा दोनो बाईके भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणो की सूचना पर क्षेत्रा मे शान्ति व्यवस्था के मददेनजर गश्त कर रही पीआरवी 2221 फलिस टीम ने तुरन्त ही मौके पर पहुंच कर उक्त तीनो घायलो को उपचार के लिए बेगराजफर स्थित मैडिककल कॉलेज भिजवाया तथा घायलो के परिजनो को सूचित किया।
सांड के हमले से मौत
सिसौली। कस्बा सिसौली के ग्रामीणो मे आज सुबह उस समय हडकम्प मच गया कि जब एक बिगडैल सांड ने युवक को टक्कर मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणो का कहना है कि उक्त सांड युवक को तब तक टक्कर मारता रहा जब तक उसकी मौत नही हो गई। घटनाक्रम के अनुसार मूल रूप से गांव सावटू निवासी युवक संजीव फत्रा हरपाल के खेत सिसौली मे हैं। जिस कारण उसने कस्बा सिसौली मे भी अपना एक मकान बना रखा है, जहां वह परिवार सहित रह रहा है। बताया जाता है कि आज रोजाना की भांति आज सुबह जब युवक संजीव अपने खेतो से काम निपटा कर कस्बे मे पहुंचा कि इसी बीच क्षेत्रा मे पिछले कुछ दिनो से आवारा घूम रहे एक बिगडैल सांड ने उस पर हमला बोल दिया तथा युवक संजीव को टक्कर मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे से ग्रामीणो मे रोष व शोक छा गया। इस दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणो का कहना है कि उक्त सांड पिछले कुछ दिनो से गांव व आसपास के क्षेत्रा मे घूम रहा है तथा वह कई ग्रामीणो पर हमला बोल उन्हे घायल कर चुका है। आज जब बिगडैल सांड युवक संजीव को टक्कर मार रहा था तो 20-25 ग्रामीणो ने उक्त सांड पर लाठियो से प्रहार कर उसकी जान बचाने का प्रयास किया। लेकिन सांड संजीव पर हमला बोल तब तक टक्कर मारता रहा कि जब तक उसकी मौके पर ही मौत नही हो गई।
इस हादसे के विषय मे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत का कहना है कि यह महज एक हादसा नही है। बल्कि हत्या है। भाकियू नेता नरेश टिकैत का आरोप है कि प्रदेश सरकार की अनुचित नीति के कारण इस प्रकार की घटनाए हो रही हैं। क्योकि अब तक आवारा पशु सिर्फ किसान की फसलो को चट कर किसान का नुकसान करते थे। लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियो के कारण उक्त पशुओ को कहीं किसी बाडे मे बांध्कर ना रखने तथा पशुओ के स्वछन्द घूमने से इस प्रकार की घटनाऐ हो रही है कि अब आवारा पशुओ ने किसानो की फसलो को नष्ट करने के साथ उन पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। चौ.नरेश टिकैत ने सरकार से मांग की है कि ऐसे आवारा पशुओ के लिए कोई गउफशाला/पशुशाला होनी चाहिए। ताकि बिगडैल किस्म के आवारा पशुओ को उक्त स्थान पर रखा जा सके। जिससे किसान की जान-माल की सुरक्षा हो सके। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मामले मे जिला प्रशासन से बात करेंगे। ताकि भविष्य मे इस प्रकार की दुर्घटनाओ की फनरावृति ना हो। उन्होने मृतक के परिजनो को 20 लाख रूपये बतौर मुआवजा दिलवाये जाने की भी सरकार से मांग की है। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है। यह मामला आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
चोरी का प्रयास
जानसठ। रात अज्ञात चोरों ने बसायच रोड पर स्थित तीन नलकूपों के ताले तोड़कर उनका मोटर चोरी करने का प्रयास किया। सबमर्सिबल में मोटर गहराई पर लगी होने के कारण चोर मोटर तो चोरी नहीं कर पाए। चोर स्टार्टर आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित किसान योगेंद्र कंबोज, रफी और नसीम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रात के समय किसान खेतों पर जाने से कतराते हैं। कुछ दिनों से शाम के समय कुछ संदिग्ध लोग वहां घूमते नजर आते हैं। उन्होंने रात के इस मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
अवैध शराब पकड़ी
मुजफ्फरनगर। आबकारी इंसपेक्टर त्रिभुअन सिंह ने थाना तितावी मे ग्राम काजीखेड़ा में दबिश दी गई. दबिश के दौरान कालूराम उर्फ़ काला पुत्र रहता को गन्ने के खेतो के बीच से ६ पेटी अंग्रेजी शराब मार्का गोवा प्रीमियम व्हिस्की फॉर सेल इन अरुणांचल प्रदेश के साथ बरामद किया. थाना तितावी में अग्रिम कार्यवाही जारी है. टीम में प्रवेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार व आशा रानी आदि शामिल रहे।
जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जे.के.कुलश्रेष्ठ आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा ग्राम अथाई में दबिश दी गयी दबिश के दौरान एक अभियुक्त योगेंद्र कुमार पुत्र साधुराम निवासी ग्राम अथाई थाना भोपा मुज़फ्फरनगर के कब्जे से २४० पौव्वे यश गोवा प्रीमियम व्हिस्की फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु धारा- ६३ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से निकलेगी भव्य रथ यात्रा
मोरना। पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रथम बार श्री शुक्रतीर्थ गौड़ीय मठ के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ, श्री बलदेव व शुभद्रा जी की भव्य रथयात्र हरे रामा हरे कृष्णा के संकीर्तन के बीच निकाली जाएगी। गौड़ीय मठ के संचालक स्वामी भक्ति भूषण श्रीधर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीन सितंबर को सुबह ९ बजे से भव्य रथ यात्र का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ होगा। रथयात्र क्षेत्र के इलाहाबास, बिहारगढ़, भेडाहेडी, मोरना, छछरौली गांव से होती पुनरू आश्रम लौटेगी। यात्र के दौरान कई झांकी सजाई जाएंगी तथा भक्तों द्वारा लगातार हरे रामा हरे कृष्णा के संकीर्तन का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य उपायुक्त सहारनपुर मदन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार उपस्थित रहेंगे तथा चार सितंबर को नंद उत्सव का आयोजन होगा। यजमान अनुज पहलवान प्रधान छछरौली, बबलू यादव, रजनीश यादव, बिजेंद्र यादव आदि रहेंगे।
श्रद्धालु की जान बचाई
मोरना। तीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित दंडी आश्रम में जिला मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी परिवार गंगा स्नान को आया था। इस दौरान घाट पर कृष्ण गोपाल गंगा स्नान करने लगे कि अचानक वह गहरे पानी में समाने लगा। गोपाल ने शोर मचाया वहां मौजूद दंडी आश्रम के प्रबन्धक मनोहर लाल भारद्वाज के बेटे गौरव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में कूद गए और गोपाल को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।


It’s going to be end of mine day, except before finish
I am reading this great piece of writing to improve my knowledge.
Merely wanna remark that you have a very decent site, I like the pattern it really stands out.