News
खबरें अब तक...

समाचार

ह्त्या की घटना कारित करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार1 News 5 |
खतौली। थाना खतौली क्षेत्र के बुआडा रोड पर युवक की हत्या करके शव को छिपा देने वाले दम्पति ( ०१ अभियुक्त व ०१ अभियुक्ता ) को मसकन से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण बन्टी ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह निवासी मूलचन्द बिहार कस्बा व थाना खतौली मु०नगर, ज्योती पत्नी बन्टी ठाकुर निवासी मूलचन्द बिहार कस्बा व थाना खतौली मु०नगर बताया। उसके कब्जे से ०१ दांव (आला कत्ल), ०३ रस्सी के टुकडे (हत्या में प्रयुक्त), मृतक की मो०सा० पैशन बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त बन्टी उपरोक्त ने बताया कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ नाजायज समबन्ध थे, जिसके चलते उसने व उसकी पत्नी द्वारा मिलकर उसकी हत्या करने की घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने भैंस चोर दबौचा2 News 1 |
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए बताया कि जोला से दो भैंस चोरी की गई थी जिसमे इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमे गढ़ी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह ने मुखबीर की सूचना पर भैंस चोर को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से २ भैंस, छोटा हाथी ओर एक तमंचा बरामद किया गया हैं ओर जिसने आठ घटनाओ को कारित करने का कबूल भी किया है वही दूसरी ओर पुलिस ने १ किलो १०० ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही पुलिस टीम को गुडवर्क करने पर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तार अभियुक्त फुरकान पुत्र हनीफ नि० ग्राम पछपेड़ा थाना भावनपुर जिला मेरठ। जिनके कब्जे से ०१ छोटा हाथी, ०१ तमन्चा ३१५ बोर व ०२ कारतूस जिन्दा ३१५ बोर, ०२ भैंस ( कीमत करीब १,७०,००० रुपये ) बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्त फुरकान उपरोक्त ने दौराने पूछताछ बताया कि उसने अपने साथी अन्य ०३ अभियुक्तों के साथ मिलकर जनपद मुज़फ्फरनगर सहित जनपद शामली, मेरठ, बागपत से भी पशु चोरी की घटनाओं का जुर्म इकबाल/अंजाम दिया गया है तथा अभियुक्त पर पशु चोरी के करीब १० अभियोग दर्ज है।

दो लाख रूपये के अवैध पटाखों सहित एक गिरफ्तार3 News 5 |
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने दो लाख रूपये के अवैध पटाखों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत नई मन्डी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा के निर्देशन मे चैकिंग/तलाशी अभियान व त्यौहारो के मददेनजर क्षेत्र मे गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर गांधीनगर राजवंशी स्कूल के सामने निवासी सुनील पुत्र रामगोपाल को 1.295 विस्फोटक आतिशबाजी जिसकी कीम लगभग 2 लाख रूपये बरामद किये है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे गांधी कालोनी चौकी से सब इंस्पैक्टर संजय सिह व साथी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दो शराब तस्कर गिरफ्तार5 News 4 |
चरथावल। पुलिस द्वारा ०२ अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को अवैध शराब बनाते हुए अभियुक्तों के मस्कन ग्राम रोनीहरजीपुर से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभि०गण राजपाल पुत्र शेरसिहं नि० ग्राम रोनीहरजीपुर थाना चरथावल मु०नगर, सोनू पुत्र गोवर्धन नि० ग्राम रोनीहरजीपुर थान चरथावल मु०नगर है। जिनके कब्जे से १० लीटर शराब खाम , ९० लीटर लहन, अवैध शराब बनाने उपकरण ( ०१ गैस चूल्हा व सलेण्डर, ०१लोहे का ड्रम, ०१ सिल्वर की पतीली, ०२ छोटे-बडे ड्रम आदि ) बरामद किया।

 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल श्रम अपराध है की दीवारे लिखवायी
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन हेतू मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रैट में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय की बाहरी दीवारों पर जनजागरूकता हेतु कन्या भ्रण हत्या रोकें, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल श्रम अपराध है एवं विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर से सम्बन्धित वॉल पेंटिग/चित्रकारी की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति भेदभाव रोकना एवं समान अधिकार, सुरक्षा एवं शिक्षा व सम्मान दिलाना है। चित्रकारी करने वाली टीम मे डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता एवं मेपल्स एकेडमी बुढाना की छात्रा ऋचा विश्वकर्मा एवं प्रियांशी तोमर शामिल रहे।

 

पुलिस ने दस जुआरियो को हजारो की नकदी सहित किया गिरफ्तार6 News 3 |
तितावी। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसी मुहिम मे थाना तितावी पुलिस ने 10 जुआरियो को हजारो की नकदी व ताश गडिडयों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शांति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व अपराधो पर रोकथाम के लिए क्षेत्र मे गश्त के दौरान क्षेत्र के गांव मांडी मे अभियुक्त गफ्फार के मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम गफ्फार पुत्र फेरूददीन, शिवकुमार पुत्र सत्यवीर, फुरकान पुत्र अली हसन निवासी मांडी, मुजम्मिल पुत्र शमसाद,शौकीन पुत्र मुस्तकीम निवासी लुहारी खुर्द थाना चरथावल, करन सिह पुत्र किशना, चन्दकी पुत्र शीशपाल निवासी पीनना, अफरोज पुत्र अली मौहम्मद निवासी हरसौली थाना शाहपुर, आशू पुत्र भूरा निवासी खतौला थाना शाहपुर, जामिल पुत्र कलवा हसन निवासी बुढीना खुर्द के कब्जे से 75820 रूपये नकद व 2 गडडी ताश के पत्ते एक अंगोछा बरामद किए हैं। आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर तारीक वसीम,सब इंस्पैक्टर रोहता सिह,है.का.कालूराम,का.विकास कुमार,थानेश कुमार, का.भूपेन्द्र भाटी,होमगार्ड दीपक व सुनील चावडा, चालक होमगार्ड राजेश कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की तैयारी की।

योग क्या है विषय पर गोष्ठी का आयोजन7 News 5 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में योग क्या है विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। नियमित योग साधना के उपरांत योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि बिना प्रयोजन के अजगर भी नहीं चलता, अर्थात मंद बुद्धि भी बिना प्रयोजन के किसी कर्म में प्रवृत नहीं होता,अतः यदि योग के लाभो की हमें जानकारी नहीं होगी तो हम अपनी प्रवृत्ति को योग की ओर नहीं लगा सकते।आजकल सर्वत्र ईश्वर को न मानने वालों की संख्या बढ़ रही है। उसका कारण एक ही है कि ईश्वर को मानने वालों ने उसके लाभ यथावत नहीं बताए है।सांसारिक विषयो से जो इन्द्रियो की अनुकूलता प्राप्त होती हैं ,उसको सुख मानते है इसके विपरीत जो इन्द्रियो की प्रतिकूलता प्राप्त होती हैं उसे दुख कहते हैं।इस सुख और दुःख की अनुभूति प्रत्येक व्यक्ति करता है।इसलिए सामान्य व्यक्ति का अपना सम्पूर्ण बल ,समय व धन अनुकूलता प्राप्त करने के प्रयास में ही लगता है।फिर भी जैसा वह भीतर से चाहता है पूर्ण सुखी नहीं होता तथा दुखो से अत्यंत निवृत्त नहीं हो पाता।अब प्रश्न उठता है कि जैसे सुख की मेरी मांग है तथा समस्त दुःखो से निवृत्ति की इच्छा है वह इन सांसारिक साधनों व व्यवहारो से तो संभव नहीं है तो फिर किससे संभव है? ऐसा पदार्थ केवल और केवल एक ही है जिसका नाम परमेश्वर है।श्रषियो ने उस परम पिता परमेश्वर से सम्बन्ध स्थापित करने की पद्धति का निर्माण किया ,जिसका नाम योग है। जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ने कहा कि योग मात्र कुछ आसन और प्राणायाम का नाम नहीं है ।योग एक बहुत उत्तम कोटि की विधा है जिसके नियमित अभ्यास से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यवीर सिंह पंवार ने कहा कि योग से हमारा शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास होता है और हमारा अध्यात्म का मार्ग प्रशस्त होता है।योग ही केवल और केवल ऐसा साधन है जिसके नियमित अभ्यास से व्यक्ति को पूर्णानन्द की प्राप्ति होती है तथा दुखो की अत्यंत निवृत्ति होती है।इस अवसर पर अमित कुमार,राजकिशोर,कुलदीप अरोरा ,अनीता चौधरी व दामिनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

सफाई अभियान चलाया8 News 5 |
मुजफ्फरनगर। दीपावली के महापर्व से पूर्व नगर पालिका को क्लीन करने के लिए संकल्प के साथ पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल क्षेत्रीय सभासद गण एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ लेकर दृढ़ संकल्पित भाव से प्रातः ७ः०० बजे देवी अहिल्याबाई चौक पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर उन्हें वार्डों में भेजा गया वार्ड संख्या १, ३३, ५, ८,३,१८, ४२, मे युद्ध स्तर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया इस विशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के अतिरिक्त विजेंद्र पाल और मनोज वर्मा अरविंद धनकर, आबिद अली, दिलशाद, लक्ष्मण, सफीक अहमद सभासद गण तथा अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र सिंह राठी, संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी अशोक ढींगरा रक्षित शर्मा लिपिक गण प्रियेश कुमार सिंह आईटी ऑफिसर तथा सभी सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी सम्मिलित रहे क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इस विशेष अभियान की प्रशंसा की गई। पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

 

अभिनंदन समारोह आयोजित 9 News 3 |
मुजफ्फरनगर। राजेश पायलट गुर्जर छात्रावास रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर में युवा कल्याण संस्था (रजि०) व उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन (अराजनैतिक) द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर गोष्ठी व डॉ राजेश कुमार सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ । समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह पुंडीर व संचालन प्रदेश सचिव संजय मलिक मासूम ने किया गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक पूर्व सांसद ने कहा कि आज देश में लड़कियों की संख्या निरंतर घट रही है यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो सामाजिक असंतुलन पैदा हो जाएगा।
श्री पूर्ण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान संगठन ने कहा कि लड़कियों की घटती संख्या प्रसव पूर्व लिंग निदान की देन है जिस कारण जन्म से पूर्व ही गर्भ में पल रही लड़कियों को मार दिया जाता है जो कि कानूनन अपराध है जिसके लिए गर्भपात कराने वाले माता-पिता में गर्भपात करने वाले चिकित्सक दोनों ही दोषी हैं अलग प्रदेश के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास के लिए २१ जिलों का अलग राज्य के रूप में गठन होना जरूरी है इसके लिए राष्ट्रीय किसान संगठन उत्तम प्रदेश संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है चौधरी चरण सिंहटिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता यूथ विंग राष्ट्रीय किसान यूनियन ने कहा कि आज की गोष्टी तभी सार्थक होगी जब आप लोग समाज को जागरूक करेंगे संगठन के प्रदेश के मुद्दे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश गठन से स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा अपना हाईकोर्ट बनेगा जिससे लोगों को त्वरित व कम खर्च में न्याय मिलेगा श्री थर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि डॉ राजेश कुमार सेवा में रहते हुए भी छुट्टी के दिनों में निशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते रहे हैं वह बेदाग सेवानिवृत्त हुए हैं उनका अभिनंदन करते हुए अपार खुशी हो रही है पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनसी त्यागी ने कहा गोष्टी व अभिनंदन समारोह का आयोजन करना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य किया है उत्तर प्रदेश निर्माण संगठन अलग पश्चिम उत्तर प्रदेश राज्य गठन हेतु जगह-जगह कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहा है जिससे निश्चित रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश का विकास होगा संस्था सचिव व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा राज्य होने की वजह से चारों ओर अराजकता का माहौल है अतः इतने बड़े प्रदेश का शासन प्रशासन व्यवस्था को संभालना मुश्किल काम है अतः उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांट देना चाहिए जिससे बेरोजगारों को रोजगार,बेहतर शिक्षा व सेवाएं उपलब्ध हो सके समारोह को श्री ललित राणा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी, राष्ट्रीय संगठन सचिव हाजी वारिस ,प्रदेश महासचिव युथ विंग ललित राठी,राष्ट्रीय संरक्षक रामपाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह, राजेंद्र सिंह गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष युथ विंग राव मुहीब खॉं ,युवा राष्ट्रीय महासचिव शामली धीरज मलिक ,जिलाध्यक्ष शामली क्षेत्र मलिक पिंटू सिंह प्रदेश सचिव अमित त्यागी मेरठ मंडल अध्यक्ष यूथ विंग भाटी गुर्जर जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर शहजाद राणा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश डा० सहदेव आर्य, प्रदेश सचिव विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया युवा कल्याण संस्था संगठन की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए इस अवसर पर उपस्थित भागीदारों ने रामपुर तिराहे पर बैनर के साथ मानव श्रंखला बनाकर प्रदेश की मांग करते हुए ष्हम सब ने ठाना है अलग प्रदेश बनाना हैष् ष् हमारा नारा भाईचारा ष् आदि नारों का उद्घोष किया । डा०ओम कुमार देवबंद ,जफर अली रिजवी ,रिहान मलिक मेरठ अमित गुर्जर जिला अध्यक्ष ,बागपत, अमित राठी, टीपू सुल्तान सहारनपुर,मनोज कुमार गौतमबुध नगर आदि उपस्थित थे

 

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वॉछित अभियुक्त असजद पुत्र मौ0 यामीन पुत्र त्यागी चौक सरवट थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को मदीना चोक से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर उ0नि0 लेखराज सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त शमीम पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना खतौली पर उ0नि0 राद्येश्याम यादव द्वारा वॉछित अभियुक्त इरशाद उर्फ बादशाह पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला लाल मौहम्मद कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर को शराफत कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।
जानसठ। कस्बा स्थित भलेडी रोड पर आज भारतीय समाज निर्माण मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की मजबूती एवं संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान एससी एसटी एवं ओबीसी एण्ड माइनॉरिटी के बारे मे भी विचार व्यक्त किए गए।

 

दो गौतस्कर गिरफ्तार
चरथावल। चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा दौराने पुलिस र्कायवाही के 02 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तों गुल्लू उर्फ ममरेज पुत्र युनूस, सद्दाम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासीगण ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल मु0नगर को जगंल ग्राम कुल्हेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 65 किलोग्राम गौ-मांस, गौकशी के उपकरण, ( 02 छुरी, 01 कुल्हाडी, 01 लकडी का गुटका आदि) व 01 तमंचा मय 02 जिल्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

डोडा पोस्त सहित पकडा
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर उ0नि0 गजेनद्र सिंह द्वारा अभियुक्त कासिम पुत्र सत्तार निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर जनपद मु0नगर को लचछेडा नदी के पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया।

 

डीएम प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों को सील किया
मुजफ्फरनगर। जिले में बिगड़ने पर्यावरण के कारण जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नई मंडी थाना क्षेत्र जानसठ रोड स्थित केकेजिले में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से के के डुप्लेक्स सहित कई अन्य फैक्ट्रियां लगातार वायु प्रदूषण फैला रही थी, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय पर की गई थी। बीती रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदूषण विभाग को वायु प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों को सील करने के आदेश जारी किए। जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने अपनी आगे की कार्रवाई की। इसमें के के डुप्लेक्स को सील कर दिया गया है।

 

देहाती फिल्म लफड़ा का पोस्टर लॉन्च हुआ11 News 3 |
मुजफ्फरनगर। देहाती फिल्म लफड़ा का पोस्टर लॉन्च हुआ जनपद के विभिन्न हिस्सों में जनपद की हस्तियों ने पोस्टर का किया प्रमोशन आज गुप्ता रिजॉर्ट पर राज्यमंत्री कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल ने देहाती फिल्म लफड़ा का पोस्टर लॉन्च किया। वही केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने भी फिल्म लफड़ा का पोस्टर का प्रमोशन किया। बताते चलें के फिल्म लफड़ा प्रताप धामा द्वारा निर्देशित है इस फिल्म में उत्तर कुमार इंस्पेक्टर की भूमिका में है मुजफ्फरनगर के गीतकार संगीतकार राजू मलिक ने फिल्म गीतों मे जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो वहीं कई गीतों को अपने स्वर भी प्रदान किए हैं मुजफ्फरनगर के ही विकास बालियान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है सुपरस्टार नोरंग के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र कश्यप की भी महत्वपूर्ण भूमिका है आज सभी लोग मुजफ्फरनगर में उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न स्थलों पर आम जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच इस फिल्म के पोस्टर का प्रमोशन कराया वई यह देहाती फिल्म की पूरी कलाकारों की टीम नगर के प्रसिद्ध  ग्रैंड प्लाजा मॉल में शाम को एक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण प्रतिभाग करेगी

 

ई लोक अदालत का आयोजन12 News 3 |
मुजफ्फरनगर। विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में आज ई लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मोटर एक्सिडेंट क्लेम और परिवार न्यायालयों से संबंधित वाद प्रस्तुत किये गये और सुलह सफाई के आधार पर पीडित पक्षों को राहत प्रदान करायी गयी। मिली जानकारी के अनुसार मोटर एक्सिडेंट क्लेम के न्यायाधीकरण के अंतर्गत कुल 195 केस लगाये गये थे। जिसमें 173 वादों का निस्तारण आज हो गया। जिनमें तीन करोड़ 58 हजार रूपये का प्रतिकर पीड़ित पक्षों को प्रदान कराया गया। मोटर एक्सीडेंट क्लेम न्यायाधीकरण के अध्यक्ष मलखान सिंह की अध्यक्षता में न्यायालयों ने सफलतापूर्वक कार्य किया। इसी प्रकार मुख्य सहित तीन परिवार न्यायालयों में क्रमशः कोर्ट नम्बर एक में दो वाद, कोर्ट नम्बर दो में 26 वाद तथा कोर्ट नम्बर तीन में 17 वाद तथा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के कोर्ट में 22 वादां का निपटारा किया गया। यह भी जानकारी दी गयी कि अब सामान्य राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर 2020 को विशाल स्तर पर आयोजित की जायेगी। जिसमें अन्य सभी विभागों के वाद भी निपटाये जायेंगे।

 

दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ13 News 5 |
मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कूकड़ा मण्डल के पदाधिकारियों का २ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज दूसरे दिन प्रातः गॉव कूकड़ा में मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्रपाल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। शिविर का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सिंह (चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक मुज़फ्फरनगर)ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में आज दूसरे दिन ५ सत्र सम्पन्न होने के साथ ही प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में सतपाल सिंह चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक, उमेश मालिक विधायक बुढ़ाना विधानसभा, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष, वीरपाल निर्वाल प्रदेश सहसंयोजक नमामि गंगे अशोक कंसल पूर्व विधायक आदि ने कार्यकर्ताओ को व्यक्तित्व विकास, पिछले ६ वर्ष में अन्त्योदेई प्रयत्न, हमारी कार्य पद्धति संगठन संरचना में हमारी भूमिका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरीश गोयल जी ने किया प्रशिक्षण शिविर में प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, प्रमोद शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भोपाल सैनी पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सुधीर कुमार आर्य मण्डल उपाध्यक्ष, प्रमोद बलभद्र मण्डल महामंत्री, अमित शास्त्री मण्डल उपाध्यक्ष ,सारिका जी मण्डल उपाध्यक्ष,पूनम शर्मा सेक्टर संयोजक, तरुण पाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, नवनीत गुप्ता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, प्रशांत गौत्तम महामंत्री मण्डल युवा मोर्चा अमित गौत्तम मीडिया प्रभारी आदि कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सेक्टर संयोजक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 5 =