News
खबरें अब तक...

समाचार

तमंचे सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर द्वारा अभियु्कत जावेद पुत्र फय्याज निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को तारापुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।
पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 चरण सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र सरताज निवासी मौलाना अरशद वाली गली अरशद विहार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को फक्करशाह चौक से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त परवेज उर्फ मोनू पुत्र मेहराज पठान निवासी 709 मुगल गार्डन थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को अम्बा विहार रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 500 नशीली गोलियां बरामद की गयी।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया ध्वजारोहण1 News 16 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के प्रयास से नेशनल हाईवे ५८ की बाईपास स्थित रामपुर तिराहा पर आज यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा १५१ फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज तिरंगे का लोकार्पण व् ध्वजा रोहन किया गया जिसमे मंत्रियों, विधायक गणों एंव पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण व् सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता रहे मौजूद। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा पर १५१ फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का लोकार्पण व ध्वजारोहण किया गया। दोपहर लगभग १ बजे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ,केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ,पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद ऊँटवाल, आदि अपने लाव लश्कर के साथ रामपुर तिराहा पहुंचे जहां भाजपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया । तत्पश्चात रास्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण व् ध्वजा रोहन किया गया रास्ट्रीय गान के उपरांत यहां भारत माता की जय के नारे भी लगाये गए कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण सहित भाजपाइयों की भारी भीड़ मोजूद रही। तो वहीं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी रही जिसमे खुद पुलिस कप्तान अभिषेक यादव, एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी, सीओ सिटी कुलदीप कुमार ,आई पी एस विवेक यादब, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसडीएम सदर दीपक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सहित कई पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी आर आर एफ सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मोजूद रहे।

पुलिस ने तीन शातिर चोर दबौचे3 News 5 |
तितावी। पुलिस ने चोरी के सामान व नकदी सहित तीन चोरो को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत तितावी थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान नूनाखेडी पेट्रोल पम्प के समीप चैकिंग के दौरान तीन चोरो को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आठ दिन पूर्व तितावी बस स्टैण्ड की दुकानो मे चोरी कुछ अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की।

 

तिरंगा यात्रा निकाली7 News 12 |
मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच जिलामहामंत्री अंकुर राणा जी व जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार जी के नेतृत्व में २६ जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे सेकड़ो बाइकों सहित युवाओं ने भाग लिया सभी युवाओं ने देश भक्ति के भजनों पर भारत माता के जयकारे लगाए सर्व प्रथम हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारि व कार्यकर्ता टाउनहाल में एकत्रित हुवे वहां से तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुवे कूकडा ब्लाक पर यात्रा का समापन किया
इस मौके पररू- बंटी चौधरी,राजेश शर्मा, वैभव यादव,दीपक मलिक,सीताराम त्यागी,अमित बालियान,सागर सिरोही,कमलदीप,चेतनदेव आर्य,राजकुमार सूजडू,अमित शर्मा,कर्तिक जौहरी,मोंटी,अमित, आनन्द पण्डित,सूरज पण्डित,मोहित शर्मा, सुबोध,रवि एडवोकेट,अमित मेनवाल,सागर कश्यप, सुशील साकेत,प्रदीप धीमान, राजीव धीमान, कुलदीप मलिक,मोहित चौधरी,विनोद शर्मा, प्रशांत,मनीष कुमार,आकाश वर्मा,अंकुर,जोनी मनोज कुमार सहित सैकड़ों युवा उपस्तिथ रहें

 

अलग-अलग सडक हादसो में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार खतौली के मौहल्ला सैनीनगर निवासी सुमित बाईक द्वारा जानसठ तिराहे पर जाते वक्त मेरठ की और से आ रही प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव स्कूटी द्वारा चरथावल मोड पर जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे मे बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी मीरहसन पुत्र अब्दुल रहीस भी शाहपुर के कसेरवा जाते वक्त सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जानकारी के अनुसार मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी उमेश पुत्र शिवनारायण शर्मा मिल मन्सूरपुर बाजार मे जाते वक्त फाटक के समीप तेजी के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे दुकानदारो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। तथा घायल के परिजनो को इस हादसे की सूचना दी।
तितावी। खेत से पशुओ के लिए चारा लाते वक्त युवक ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के समीपवर्ती गांव नसीरपुर निवासी बिजेन्द्र आज सुबह अपने खेतो से पशुओ के लिए चारा लाते वक्त ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने ग्रामीणो की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

बंदरो मचाया आतंक
पुरकाजी। कस्बे मे बंदरो का आतंक बना हुआ है। कस्बावासियो का कहना है कि मौहल्ला दक्षिणी चमारान मे आज कर बंदरो की टोली आई हुई है। जिससे बुजुर्गो व छोटे छोटे बच्चो मे भय बना हुआ है। मौहल्लावासियो का कहना है कि बन्दर अक्सर बुजर्गो व बच्चो की और ही झपटते हैं। उन्होने नगर पंचायत प्रशासन से आवारा बन्दरो को पकडवाने की मांग की है।

 

युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवती के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सूजडू निवासी एक युवती ने घर मे हुई कहासुनी मे घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने युवती को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

दो पडौसियो के बीच मारपीट
शाहपुर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी राजकुमार का अपने पडौसी वेदप्रकाश से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो के बीच कहासुनी हो गई। जिसके चलते इनके बीच मारपीट हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो दोनो के बीच समझौता कराकर मामला शान्त कराया।

 

दीगुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने किया फहराया तिरंगा8 News 13 |
मुजफ्फरनगर। दीगुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा एसोसिएशन में ध्वजारोहण करते हुए साथ में एसोसिएशन के मंत्री श्याम सिंह सैनी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल पूर्व विधायक अशोक कंसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश चौहान राकेश गर्ग राकेश ढींगरा कृष्ण चंद्र मूंदड़ा संजय मिश्रा राजेश गोयल श्याम सुंदर चंद्रजीत सिंह दीपक जैन अनुज सिंघल राजेंद्र सिंघल अनुज कुमार आदि काफी व्यापारी मौजूद रहे। वहीँ दूसरी ओर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा २६ जनवरी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने किया इस शुभ अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ साथ देश के वैज्ञानिकों को कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने पर शुभकामनाएं दी गई तथा यहसंदेश भी दिया गया कि सभी को कोरोनावायरस वैक्सीनलगवानी चाहिए इस अवसर पर महेश चौहान नीरज बंसल प्रमोद त्यागी आशुतोष गुप्ता इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन मदन लाल बंसल दिनेश बंसल सतपाल जैन अमित राय जैन डॉ पुनीत संजीव बत्रा सुधीर मित्तल दीपक जैन मोहनलाल सुभाष मित्तल आलोक जैन अजय गर्ग सरदार गुरजीत सिंह चावला अनुराग सिंघल विजय सिंघल विवेक अग्रवाल कपिल अरोड़ा हरीश पूजा डिंपल मल्हन अमन गर्ग अरुण गर्ग विनय मित्तल पुनीत गर्ग सुमित मित्तल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

 

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 10 वीं कक्षा की छात्रा को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत Poll 1 |
मुजफ्फरनगर। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक १० वीं कक्षा की छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौका पाकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना से गुस्साएं परिजनों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-भितर किया और परिजनों को समझाने के प्रयास में जुट गई। दरअसल मामला सिविल लाइन क्षेत्र के अस्पताल चौराहे का है। जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक १० वीं कक्षा की छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर गुस्साएं परिजनों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग पर अड़े गए। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर दौड़ाया, और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।

 

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवसः तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ भव्य समापनDm3 News |
जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाज सेवा, खेल, चिकित्सा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
मुख्य विकास अधिकारी ने आई.ए.एस. व आई.पी.एस. परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं का किया मार्गदर्शन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर मा0 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना हम सभी प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हम सब अपने अपने परिवार में अपने परिजनों व बच्चों का जन्म दिवस मनाते है उसी प्रकार अपने प्रदेश की स्थापना दिवस को भी त्यौहार की तरह मनाये। इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास, आयुषमान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी अनेको योजनाए संचालित है। जिनका लाभ पात्रों के पारदर्शी तरीके से मिल रहा है। मा0 विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार का निर्णय बहुत अच्छा है कि हमने अपने प्रदेश के स्थापना दिवस 3 दिन तक इतने भव्य तरीके से मनाया। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आम जन लाभान्वित होता है।
हमारा प्रदेश महान प्रदेश है। उन्होने कहा कि आज कि आज गणतन्त्र दिवस है और प्रत्येक देशवासी में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि परिवार बाद में है देश पहले है। उन्होने कहा कि देश में असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही की जा जायेगी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाज सेवा, खेल, चिकित्सा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे 50 सफाई कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानि किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा आज आई.ए.एस. व आई.पी.एस. की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा के दृष्टिगत उनका मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला,अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पी0डी0 जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

 

मुजफ्फरनगरः झंडा फहराने के लिए रस्सी खींचते ही नीचे गिरा तिरंगा, अशोक स्तम्भ पर भी जूते लेकर चढ़े पुलिसकर्मीDmm 1 News |
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के अपने कायदे कानून हैं। आम दिनों में भी ध्वज फहराए जाने को लेकर नियमों का सम्मान जरूरी है। लेकिन इस दौरान हुई चूक और नियमों की अनदेखी के कई मामले सामने आ चुके है।
ऐसा ही एक मामला जनपद मुजफ्फरनगर से भी सामने आया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के समय भारी लापरवाही देखने को मिली। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जैसे ही ध्वजारोहण के लिए रस्सी खींची तो रस्सी के साथ ही ध्वज नीचे गिर गया। अचानक हुई इस घटना से लोग सकते में गए। हद तो तब हो गई जब अशोक स्तम्भ पर पुलिसकर्मी जूते लेकर चढ़े दिखाई दिए। आनन-फानन में ध्वज को दोबारा लगाया गया। इस दौरान डीएम व एसएसपी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुलिसकर्मियों की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का नीचे गिरना और पुलिस कर्मियों का जूते लेकर अशोक स्तम्भ पर चढ़ना बेहद शर्मनाक घटना है। जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में इस तरह की घटना बहुत आहत करने वाली बात है।

 

हमारा संविधान मूलभूत अधिकारों के साथ कर्तव्य बोध की भी शिक्षा देता हैः डीएम
जनपद के चौमुखी विकास के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी संकल्पित होकर कार्य करेंः जिलाधिकारी
ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि होः जिलाधिकारी
मुजफफरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट में ध्वजारोहरण करने के पश्चात भारतीय गणतन्त्र की शपथ दिलाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र का होना आवश्यक है। स्वयं को नियन्त्रित करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो। उन्होने कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है व जनपद के चौमुखी विकास में अपना योगदान देना है। उन्होने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्यो के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कडी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां की सद्भावना, आपसी भाईचारा व प्रेम को किसी भी कीमत पर आंच न आने दें। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें है उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। शौकत अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिलाधिकारी ने ंस्कूली बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे टिफिन बॉक्स व बैग आदि देकर पुरूस्कृत किया।

 

किसान विरोधी भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरूः गौरव जैन16 News |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में सदर विधानसभा के गांवों से शुरू होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचने वाली किसान यात्रा को नगर में प्रवेश न करने देने को लेकर पुलिस के साथ जबदस्त झड़प हो गई सभी कार्यकर्ता बैरिकेटिंग पार कर नगर में घुसे। समाजवादी पार्टी की किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर किसान यात्रा रोकने के लिए पुलिस ने सख्त बन्दोबस्त किए थे। दरएसल गणतंत्र दिवस के अवसर पर तय कार्यक्रम के तहत गौरव जैन,नियाज हैदर,शमी खान,मोनू खेड़ी, जावेद,अमानत आदि के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली सदर विधानसभा के गांवों से निकलकर जिला कार्यालय महावीर चौक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उस रैली को रोक दिया। जहाँ समाजवादी साथियों द्वारा शांतिपूर्वक रैली निकालकर कार्यक्रम करने दिए जाने का अनुरोध किए जाने पर भी पुलिस ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद ट्रेक्टर रैली व सेकड़ों नोजवान साथियों ने सभी बेरिकेटिंग को पार करते हुए नगर में प्रवेश किया व विभिन्न रास्तों से होते हुए महावीर चौक पहुंची तथा वहाँ कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान गौरव जैन व अन्य कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। किसानों के बीच संबोधित करते हुए गौरव जैन ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर चुकी है व इनके लाठी-डंडे व खड़े किए हुए अवरोध हमारी किसान रैली को नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के कार्यकाल में तिरंगे झंडे लेकर चलने पर पाबंदी होती थी और आज फिर भाजपा सरकार में तिरंगे झंडे वालों को रोका जा रहा है। क्रांतिकारी लोग तब भी नहीं रुके थे और ना ही इस तानाशाही सरकार से रुक पाएंगे। नियाज हैदर ने कहा कि हम लोग इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है और कितना भी संघर्ष करना पड़े समाजवादी लोग अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में डटे रहेंगे। शमी खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है वह किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से मो.नियाज, जावेद अली,इसरार जैदी,अनवार वकील, शाहनवाज अली आदि सेकड़ों नौजवान मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 17 =