News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित जनपद मुजफ्फरनगर में भी नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां तमाम प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं तो वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के तमाम प्रत्याशियों एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में आज एक युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां सैकड़ों युवा शामिल हुए तो वही भारतीय जनता पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशियों सहित नगर पालिकाध्यक्ष पद की दावेदार मीनाक्षी स्वरूप के प्रति गौरव स्वरूप भी इस सम्मेलन में शामिल हुए। यहां सुखविंदर सोम क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कार्तिक काकरान जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं कार्यक्रम संयोजक अजय सागर सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा भी हम सब के साथी है इनकी बदौलत ही हम सब आगे बढ़ रहे है आने वाले समय में युवाओं के कंधों पर भी पार्टी की विशेष जिम्मेदारियां रहेंगी। उन्होंने कहा कि तमाम युवा अपने-अपने क्षेत्र और अपने अपने गांव समाज में बढ़-चढ़कर लोगों को जागृत कर पार्टी को मजबूत करें। यहां उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जैसे बरसात के मौसम में भी युवाओं ने अपनी भागीदारी एवं की है और यहां इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई है मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में क्षेत्र के सभासदों सहित भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदार मीनाक्षी स्वरूप को जीता कर जीत की यह आवाज लखनऊ तक पहुंचाएं ताकि मुजफ्फरनगर का चौमुखी विकास होने में किसी तरह की कोई अड़चन आने ना पाए।

 

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का रोड शो, हुआ स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर में आज भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, आशुतोष स्वरूप बंसल सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह रोड, झांसी रानी, एसडी मार्केट, कचहरी रोड, आलू मंडी, पान मंडी, गोल मार्केट में प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए जनता से वोट मांगी। बीजेपी नेता व प्रत्याशी का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत हुआ। लोगों ने मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और भरपूर समर्थन से भारी मतों से वोट देने का वायदा किया। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिला है और अब की दफा नगर पालिका की सीट पर भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ही जीतेगी। विजय शुक्ला ने कहा कि भले ही सपा नेता कुछ भी कहे लेकिन ब्राह्मण समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है और पूर्ण बहुमत से प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीता कर नगर पालिका सदन में भेजेगा। बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है, आज मंत्री संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ रॉड शो किया है और हर जगह प्यार और आशीर्वाद मिला है, जगह-जगह मेरा स्वागत किया गया है और मैं जनता की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। वही शिव चोक पर भगवान शंकर का बीजेपी नेताओं ने आशिर्वाद लिया। यहां शहर भर में भ्रमण के दौरान मीनाक्षी श्लोक का तमाम दुकानदारों व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि अबकी बार भाजपा सरकार।।

 

राकेश शर्मा का स्वागत हुआ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सपा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा के समर्थन में उनके पति वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने रामपुरी , कृष्णापुरी आदि मोहल्लों में बैठक कर वोट की अपील की। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा की निकाय चुनाव आपके शहर की छोटी सरकार है। आपके क्षेत्र के विकास की चाबी यही निकाय चुनाव बनेगा, आपके क्षेत्र की स्वच्छता , सड़को का सुदृढ़ीकरण, मूलभूत सुविधाएं इसी पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि आपसे निवेदन है की हमे मौका देकर क्षेत्र के विकास की चाबी हमे सौंपे, हम आपको निराश नही करेंग।

लवली शर्मा के लिए मांगे वोट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर निकाय चुनाव मे गठबंधन प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नि लवली शर्मा के लिए जनसम्पर्क अभियान के तहत आज मेरठ रोड, शहीद चौक, लोहिया बाजार, खालापार आदि विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान बुजुर्गो एवं महिलाआें ने लवली शर्मा को अपना आर्शीवाद दिया। चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के विकास का वायदा किया। इस दौरान राकेश शर्मा साथ सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, विधायक पंकज मलिक,शौकत अंसारी, ओमप्रकाश शर्मा, सुबोध शर्मा मण्डल प्रभारी ब्राहमण सभा, देवीदयाल शर्मा, अमलेश शर्मा, बिटटू प्रधान, अशोक शर्मा, सी.पी.शर्मा, विनोद शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, अमित शर्मा कूकडा, डा.शैलेन्द्र गोतम,प्रमोद शर्मा, डालचन्द,मास्टर महेश, सतीश कौशिक, सुभाष गौतम, मौ.यामीन, राकेश पत्थर वाले, प्रहलाद शर्मा, अतुल शर्मा,पं.ध्यानचन्द कुर्श के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

परेड की ली एसएसपी ने सलामी, पुलिस लाइन का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई एवं अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। परेड निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यू०पी०-११२ की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया। तदोपरान्त द्वारा पुलिस लाइन स्थित बैरकों, स्नानघर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा अंत में द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

पुलिस ने वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त वांछित अभियुक्त नूर हसन पुत्र जहूर हसन निवासी मल्हुपुरा थाना सिविल लाइन घास मंडी कट के पास अंसारी रोड थाना सिविल लाइन मु०नगर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० प्रशान्त कुमार गिरी, जीत सिंह शामिल रहे।

 

दो शातिरो को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लडकी को भगा ले जाने के अभियोग में वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तार किश्स। २४ अप्रैल को शेरपुर निवासी व्यक्ति के द्वारा उसकी पुत्री को अभि०गण शेरखान पुत्र फजर मौ० उर्फ फजरा, मोहसीन पुत्र मतलूब निवासीगण ग्राम शेरपुर थाना कोत०नगर द्वारा २० रूपये का लालच देकर मतलूब के खाली प्लाट मे बने बाथरूम ले जाकर छेडछाड करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अभि०गण के विरुद्ध थाना को०नगर, पर पोक्सो एक्ट , थाना को०नगर मु०नगर पंजीकृत किया गया व वांछित अभि० की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित की गयी थाना को०नगर, मु०नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर शेरपुर चुंगी रूडकी रोड से वांछित अभि०गण शेरखान पुत्र फजर मौ० उर्फ फजरा, मोहसीन पुत्र मतलूब निवासीगण ग्राम शेरपुर थाना कोत०नगर मु०नगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम का में उ०नि० जितेन्द्र सिंह, कां० रोहित कुमार, राजकुमार शामिल रहे।

 

सरसों जलकर राख, कार भी आग की चपेट में
मीरापुर। (Regional News) ग्राम पुट्ठी इब्राहीमपुर में एक किसान के घर में रखी सरसों व उसके पास खडी एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिस कारण सरसों जलकर राख हो गयी तथा कार भी जल गयी।
रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर के किसान गुड्डू पुत्र कंवरपाल ने अपने खेत से सरसों लाकर अपने घेर में रखी हुई थी। इस सरसों में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिस कारण किसान की दो कुंतल सरसों जलकर राख हो गई तथा सरसों के पास खड़ी एक एल्टो कार भी आग की चपेट में आ गई। आग को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। एकत्र हुए ग्रामीणों ने जलती हुई आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घेर में रखी सरसो जलकर राख हो गयी थी तथा वहां खडी कार भी आग की भेंट चढ गयी।

 

भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारीअध्यक्ष बने
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष मनोनीत किये गये। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी भारत स्काउट और गाइड जनपद के अध्यक्ष मनोनीत किये गये जो कि हमारे शिक्षा वर्ग के लिए बडे ही हर्ष की बात है। बकौल जिलाधिकारी महोदय जी शिक्षा के साथ-साथ हमे विधार्थियो को इस तरफ भी अग्रसित करने मौका देना चाहिए ताकि उनमे देश सेवा की भावना जाग्रत हो सके। साथ ही उन्होने कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य है। इसी क्रम मे भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर परिवार की जिला मुख्य आयुक्त आदरणीय डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला ,जिला सचिव सुखदेव मित्तल एडवोकेट सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कविता पांडे एवं डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर भारत भूषण अरोरा एवं श्रीमती प्रभा दहिया डिस्ट्रिक्ट काउंसलर अमित सैनी आईटी कोऑर्डिनेटर अनुज ने जिलाधिकारी महोदय को भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष् मनोनीत होने पर बधाई दी।

 

जेनरेटर के साथ चोर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
चरथावल।(Regional News)  प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में चरथावल कस्बा इंचार्ज संजय आर्य ने कांस्टेबल अनुपम यादव व गौरव पुनिया के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र ओमपाल निवासी मोहल्ला कानूनगोयान कस्बा व थाना चरथावल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया बड़ा जनरेटर बरामद किया है। पुलिस में पकड़े गए चोर का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।

 

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर डांस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एकल नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र – छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। नन्हे-नन्हे छात्र – छात्राओं ने प्रार्थना सभा मे समूह नृत्य, पंजाबी गिद्दा, आदि के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही छात्रों का ज्ञान वर्धन करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत २९ अप्रैल १९८२ से हुई। यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने २९ अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया। अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस नृत्य का एक वैश्विक उत्सव है।इसी के साथ उन्होंने बताया कि च्नृत्यज् अपने -आप में एक बहुत अच्छी कला है और नृत्य द्वारा हम अपने शरीर और मन दोनों को स्वस्थ भी रख सकते है।

 

स्ट्रांग रूम का एसपी सिटी ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास २४ घण्टे तैनात रहेंगे। महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात जनपदीय व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए २४ घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। एसपी सिटीद्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखने और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर के लिए स्थल चिह्नित करते हुए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

बी०बी०ए० विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा गाँव-गाँव जाकर उन्नत भारत अभियान के उपलक्ष मे किया गया वृक्षारोपण का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बी०बी०ए० विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा गाँव-गाँव जाकर उन्नत भारत अभियान के उपलक्ष में च्च्वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र ध् छात्राओं व लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करके उनको जागरूक व विकसित किया जा सकें ।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि आई०आई०टी० दिल्ली को उन्नत भारत अभियान के लिए समन्वयक संस्थान के रूप में नामित किया गया है। उन्नत भारत अभियान का तात्पर्य, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्ध करने हेतु गढ़ा गया मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गयी है। इस योजना में कम से कम ग्रामों का समूह बनाकर उन गाँवों को शिक्षा के संस्थानों से जोड़ना है।
तत्पश्चात् बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष मि० राजीव पाल सिंह जी ने बताया कि उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेंड न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते है बल्किं वाहनों और उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते है । यह प्रदूषण को कम करने का एक स्वाभाविक तरीका है। अधिक पेड़-पौधे लगाने का मतलब प्रदूषण कम करना है।
इसी क्रम में कोर्डिनेटर प्रवक्ता डा० संगीता गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व लोगों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए उन्नत भारत अभियान योजना की शुरूआत की गई है। इसी के तहत छात्रों सहित गाँव कैलारपुर मे उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम में हमारे महाविद्यालय द्वारा अर्जित ज्ञान एवं संसाधनों की बहुमूल्य पूंजी का भरपूर लाभ ग्रामीण विकास प्रक्रिया में रूपांतरकारी परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण कदम है। वृक्षारोपण करके प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधें लगाना बहुत जरूरी है।
डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बी०बी०ए० विभाग के दीपक गर्ग, डा० अक्षय जैन, पूर्वी संगल, डा० अनन्त गर्ग, सोनिका, विनिता चौधरी, सतीश, अमित एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया ।

 

गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बधाई कला के वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में और डॉक्टर सुनंदा पांडे के निर्देशों के क्रम में अरुण कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा व्रहद गो संरक्षण केंद्र बधाई कला में भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय सभी गोवंश स्वस्थ पाए गएद्य साफ-सफाई ,हरा चारा ,भूसा और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक पाई ग

 

कार से 2 करोड 8 लाख 86 हजार व 96 ग्राम सोना किया बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर निकाय चुनाव से पहले आई-२० कार से जब्त किया गया ९६ ग्राम सोना व ०२ करोड ०८ लाख ८६ हजार ५०० रुपये का कैश बरामद किया। आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में समस्त जनपद व अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ० रविशंकर के नेतृत्व में एफएसटी टीम(फ्लाइंग स्कवाड टीमध्उडनदस्ता दल) द्वारा मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर (भंगेला चौकी) पर सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक आई-२० कार से ०२ करोड ०८ लाख ८६ हजार ५०० रुपये नगदी व ९६ ग्राम सोना बरामद किया गया। एफएसटी टीम द्वारा भंगेला चौकी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक आई-२० कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार को शशांक शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी ६१ चाण्क्यपुरी थाना नौचंदी जनपद मेरठ चला रहा था। तलाशी लेने पर कार से ०२ करोड ०८ लाख ८६ हजार ५०० रुपये नगदी व ९६ ग्राम सोना बरामद किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि शशांक उपरोक्त व्यापारी है जो मेरठ से आ रहा था, बरामदगी के सम्बन्ध में वह कोई जानकारी नहीं दे सका न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले है। सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली द्वारा कैश की गणना की गयी तथा आयकर विभाग की टीम द्वारा शशांक उपरोक्त से पूछताछ की जा रही है। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है एवं ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। एफएसटी टीम में आनंद वीर सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, कृषि विभाग मुजफ्फरनगर, प्रवेश कुमार थाना खतौली, हैका० राजकुमार, कां. धर्मेन्द्र, मोहित कुमार, कैमरामेन मुकेश कुमार क्षेत्र पंचायत खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्ष्ज्ञण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बधाई कला के व्रहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में और डॉक्टर सुनंदा पांडे के निर्देशों के क्रम में श्री अरुण कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा व्रहद गो संरक्षण केंद्र बधाई कला में भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय सभी गोवंश स्वस्थ पाए गएद्य साफ-सफाई ,हरा चारा ,भूसा और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 7 =