News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

अवैध नशीले पदार्थ सहित किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
खतौली। (Muzaffarnagar News) एसएसपी के निर्देशन में एक तरफ जहां शातिरों को पकडने का कार्य किया जा रहा है वहीं अवैध नशीले पदार्थो क तस्करी करने वाले शातिरों को भी लगातार पकडने का काम किया जा रहा है। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशानुसार अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मोहित चौधरी द्वारा चौकिंग के दौरान ०३ अभियुक्त अश्वनी उर्फ गौतम पुत्र रविन्द्र सैनी निवासी ग्राम जौहरा थाना मंसूरपुर जिला मु०नगर, अजय कुमार पुत्र राजकुमार पाल निवासी शीतला माता मन्दिर के पास जवाहर नगर थाना कंकरखेडा मेरठ, गुन्नू पुत्र राजकुमार उर्फ बब्लू निवासी मौहल्ला हौलीचौक पक्काबाग कस्बा व थाना खतौली मु०नगर को बुढाना रोड बिजली घर के सामने से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से ०३ किलो ३०० ग्राम गांजा बरामद किया गया ।

 

 

शनिदेव का शनिश्चरी व मौनी अमावस्या पर पंचामृत अभिषेक के साथ हुआ विशाल भण्डाराMuzaffarnagar News
(Muzaffarnagar News) इस वर्ष की पहली शनिश्चरी एवं मौनी अमावस्या के अवसर पर चरथावल मोड़ स्थित सिद्धपीठ शनिधाम मंदिर के प्रांगण में अनेक धार्मिक आयोजनों के साथ भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक हुआ और बाद में विशाल भण्डारें में हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
सुबह सवेरे मानव कल्याण परिषद द्वारा सुन्दर काण्ड महायज्ञ सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य यजमान के रूप में उ0 प्र0 सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राजकुमार सिंघल (कृष्णापुरी) उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी देते हुए शरद कपूर ने बताया कि दोपहर में 31 यजमानों द्वारा भगवान शनिदेव का घी-बूरे नील, दूध दही के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। महाआरती के उपरांत वेद पाल गहलौत द्वारा भगवान शनिदेव को 56 प्रकार का भोग लगाया गया। समस्त धार्मिक क्रियाएँ पं0 केशवानंद पंत, संतोष मिश्रा, सिद्ध पीठ वाले गुरूजी पंडित संजय कुमार, शिवम पाण्डे द्वारा सम्पन्न करायी गयी। तत्पंश्चात् संजय चौधरी, रोहित पंवार, धीरेन्द्र प्रताप के सौजन्य से विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण में प्रबन्ध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा, शरद कपूर, नरेन्द्र पंवार, मुकेश चौहान, शैलेन्द्र शर्मा, सतीश, आशीष, अमित, अनमेल आदि ने व्यवस्था में सहयोग देकर श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को बताया गया कि मौनी व शनिश्चरी अमावस्या पर दान पुन्न करने का विशेष महत्व हैं। जिन लोगों पर शनि की साढ़े साति या ढैया हो तो उन्हें इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलता हैं।

 

मांगां को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
(Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को वित्त मंत्री निर्मला सीतरमन के नाम सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से व्यापार जगत की उन्नति व देश की उन्नत अर्थव्यवस्था के लिए व्यापार में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को माननीय वित्त मंत्री के समक्ष बजट पूर्व उठाता आ रहा है लेकिन इनमें से कई व्यवहारिक कठिनाईया अभी शेष है जो निम्न प्रकार है। बढ़ती महंगाई के दौर में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर ८,००,०००- किया जाना आवश्यक है. ८ लाख आमदनी तक अधिक छूट होने से अधिक पैसा मुख्य धारा में आयेगा व देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी।
जी०एस०टी० जब क्रेता जी०एस०टी० के रजिस्टर्ड व्यापारी से माल खरीदता है क्रेता की जिम्मेदारी विक्रेता के रिर्टन भरने की या टैक्स भरने की नहीं होनी चाहिए। विक्रेता द्वारा देरी से जी०एस०टी० रिर्टन भरने से या ना भरने पर क्रेता व्यापारी का उत्पीडन समाप्त किया जाये क्रेता व्यापारी को उसके अपने रिर्टन के अनुसार टैक्स लाभ दिया जाये जी०एस०टी० का सरलीकरण किया जाये, एकल बिन्दु जी०एस०टी० लागू की जाये। बढ़ती महंगाई के दौर में नकद लेन देन की पुरानी १०,००० की सीमा को ५०,००० किया जाये। एनवल इनवेस्टमेंट रिर्टन सूचना जिस सरकारी विभाग को भी देनी है यह सुनिश्चित किया जाये व वह सही सूचना दे ऐसे में गलत सूचना देने पर उस विभाग की भी जवाबदेही है अतः गलत सूचना देने पर उसे दण्डित किया जाये। ५ बैंक मुद्रा लोन आत्तानी से नही दे रहे है. इसमें बहुत व्यवहारिक कठिनाईया है। बैंक लोन देने में तरह-तरह की आपत्ति लगाते है, और मुद्रा लोन लेने में समय भी बहुत लगता है। उसका सरलीकरण होना चाहिए। कामर्शियल एवं औद्योगिक विद्युत दरे पूरे देश में एक समान नियम से लागू की जाये। राष्ट्रीयकृत बैंको में जमा सम्पूर्ण धनराशि की पूरी गारन्टी हो व प्राइवेट बैंक के जमा धनराशि की गारन्टी १५ लाख हो। रीयल स्टेट को बढ़ावा देने के लिए कैपिटल गेन की दरें कम हो ताकि भूसम्पत्तियों का अधिक से अधिक लेन देन हो सके जिससे अधिक लेन देने होने के कारण सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। प्रत्येक व्यापारी को पेंशन की सम्मानजनक व्यवस्था हो क्योकि वर्तमान व्यवस्था सर्वग्राही व सम्मानजनक नही है। व्यापारी देश व समाज की अर्थव्यवस्था व सप्लाई चेन की रीढ़ है। व्यापारी का सम्मान आवश्यक है। स्क्रूटनी के नाम पर व्यापारियों का भारी आर्थिक एवं मानसिक शोषण होता रहा है अतः आयकर के सभी मामलों में स्कूटनी की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं व्यवहारिक होनी चाहिए तथा स्कूटनी की प्रक्रिया एक वर्ष के अन्दर अन्दर हर हाल में एवं छापे के बाद की प्रक्रिया को दो वर्ष के भीतर पूर्ण करने का नियम बनाया जाये। टैक्स दरे बढ़ने से भ्रष्टाचार एवं महंगाई बढ़ने की सम्भावना बनी रहती है। प्राचीन काल के महानतम राजनैतिज्ञ चाणक्य एवं महानतम अर्थशास्त्री कोटिल्य ने भी कर की दरों का अधिक होना गलत बताया है। कपडे पर बढ़ने से टाली गयी जी०एस०टी० दरे फुटवेयर एवं ईंटो पर बढ़ायी गयी जी०एस०टी० दरो को पूर्ण रूप से वापस लिया जाये।। इन्कम टैक्स के अनुसार व्यापारी को अपने खाते तीन साल तक रखने होते है लेकिन जी०एस०टी० में यह अवधि ५ वर्ष है अतः इन्कम टैक्स के अनुसार ही जी०एस०टी० में भी खाते रखने की अवधि तीन वर्ष हो । टोल टैक्स की दरे पूरे देश में एक समान सिद्धान्त पर लागू हो। सड़क की कीमत वसूल होने के बाद मरम्मत योग्य ही टोल लिया जाये, प्राईवेट यात्री वाहनों से टोल समाप्त किया जाये। स्वास्थ्य बीमा कम्पनियां आयुर्वेद, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, एलीपैथी को बराबर सम्मान दे ऐसे निर्देश दिये जाये। रेलवे में सीनियर सिटीजन छूट पूर्व की भांति दी जाये। पश्चिमी उ०प्र० में हाई कोर्ट की बैंच स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया जाये। इस दौरान अमित मित्तल, राकेश गर्ग, सुनील तायल, सुलक्खन सिंह बाबूराम मालिकों, दिनेश बसल, अजय गुप्ता, अमित गर्ग एडवोकेट, संजय मित्तल, हर्षवर्धन बसेल, पंकज, मनोज गुप्ता, नितिन, जैन, अनिल नामदेव, अशोक छाबडा, संजीव गोयल, शुभम गर्ग, विकास अग्रवाल, दीपक गोयल, कशिश गोयल, अलका शर्मा, अनिल तायल, नीरज गौतम, रोशनी विश्वकर्मा, शोभित सिंघल, ईश जुनेजा, शोषित गुप्ता, घनश्याम पालीवाल, आशीष सिंघल, संजय सिंघल, विजय वर्मा, हिमांश कौशिक, रोहित कुमार, प्रतीक अरोरा, नवीन गोयल, शलभ गर्गसंजय शर्मा, पंकज ग्रोवर आदि शामिल रहे।

 

बैठक कर दिये दिशा निर्देश
(Muzaffarnagar News) । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शहर परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय विकास भवन में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों व ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड द्वारा शहर परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय विकास भवन में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों व ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों के संबंध मे फीडिंग, तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहल पुस्तिका एवं ईसीसीई के अनुसार बच्चों का अध्ययन कार्य किए जाने, राशन वितरण पात्र लाभार्थियों को किए जाने, ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल आगनबाडी केंद्र बनाए जाने,आशा ,ए.एन.एमऔर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक आदि के संबंध में समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

दिन दहाड़े किसान से लूट, जांच में जुटी पुलिस
(Muzaffarnagar News) । तितावी क्षेत्र के गांव अमीनगर निवासी किसान और प्रधान के पति से पानीपत हाइवे के निकट खेड़ी दूधाधारी मार्ग पर पांच बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिए । पुलिस मामले को जांच कर रही है। पीड़ित रिहान ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपने साथी चरथावल के गांव कुल्हड़ी निवासी अफलातून के साथ कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। उसे मुजफ्फरनगर के लद्धावाला निवासी बबलू को दो लाख रुपए देने थे। उसने एक एक एक लाख रुपये अलग-अलग जेब में रखे हुए थे। तितावी और पीनना की सीमा पर नाले के निकट रास्ते में मिले पांच बदमाशों ने कार के शीशे पर डंडा मार कर कार रोक ली और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। रिहान की पिटाई भी की गई। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस और तितावी पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडल आयुक्त सहारनपुर, डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
(Muzaffarnagar News) मंडल आयुक्त सहारनपुर, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में मंडल आयुक्त सहारनपुर डा० लोकेश एम, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा तहसील सदर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। तहसील सदर पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे है।

 

बूस्टर डोज कैम्प का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
(Muzaffarnagar News) गांधी कॉलोनी बरात घर में भारत तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक माननीय इंद्रेश व राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व एवं संदीप चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष व कपिल त्यागी प्रांतीय महामंत्री के निर्देशन में जिला अध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विष्णु स्वरूप अग्रवाल द्वारा एक बूस्टर डोज कैंप का आयोजन सुबह १०ः०० से शाम ४ः०० बजे तक आयोजित किया गया जिसमें गांधी कॉलोनी एवं शहर के प्रत्येक वार्ड से लगभग १०० व्यक्तियों ने आकर इस फ्री बूस्टर डोज कैंप का लाभ उठाया ।
विजय वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में माननीय योगी जी ने कोरोना से निपटने के लिए एक बहुत बड़ी योजना तैयार की जिसके तहत उन्होंने बहुत अधिक संख्या में बूस्टर डोज उपलब्ध कराकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में फ्री कोरोना की संख्या बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि भारत कोरोना से अच्छी तरीके से लड़ाई लड़ सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार रहेजा, अंकित उप्पल, कपिल पाल, दिनेश पुंडीर, हरिकिशन सुनेजा आदि लोगों का विशेष योगदान रहा

 

०३ अभि० को खतौली पुलिस ने दबोचा
खतौली। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृव्य मे थाना खतौली पर उ०नि० शैलेन्द्र कुमार सोलंकी द्वारा ०३ अभियुक्त अर्जुन पंवर पुत्र लोकेन्द्र पवार निवासी ग्राम चौवला थाना जानी मेरठ हाल निवासी श्री रामबिहार रोहटा बाईपास थाना कंकरखेडा मेरठ, विकास गिरि उर्फ विष्णु पुत्र लोकेश गिरि निवासी ग्राम रंगपुर थाना सलेमपुर बुलन्दशहर, कार्तिक पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रंगपुर थाना सलेमपुर बुलन्दशहर को धारा १०९ सीआरपीसी के अन्तर्गत प्रिंस होटल हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मोमबन्ती व एक माचिस की डिब्बी बरामद की गयी।

दो वारण्टी अभि० गिरफ्तार
(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृव्य मे थाना खतौली पुलिस द्वारा ०२ वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। शातिर वारण्टी अभि० राजेन्द्र पुत्र ओमपाल उर्फ ओमे नि० ग्राम जन्धेडी थाना खतौली व वारण्टी अभि० लोकेश पुत्र धर्मपाल प्रजापति नि० मौ० जैननगर थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

चिकित्सालय का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
(Muzaffarnagar News) । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा जनपद के पुरकाजी ब्लॉक, जानसठ ब्लॉक व मोरना ब्लॉक में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा जनपद के पुरकाजी ब्लॉक में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तुगलक पूर तथा जानसठ ब्लॉक में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कसमपुर खोला व मोरना ब्लॉक में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शुक्र तीर्थ तथा शुक्रताल का निरीक्षण किया गया।

 

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नागरिक हलकान
(Muzaffarnagar News) शहर के गांधी कॉलोनी बिजली घर में फाल्ट आने से तीन घंटे बिजली सप्लाई बाधित हो गई। महावीर चौक और नुमाइश बिजली घर की भी सप्लाई घंटों बाधित रही।
गांधी कॉलोनी की बिजली दिन में तीन घंटे बाधित रही। बिजलीघर में वायर खराब हो जाने के कारण यह स्थिति बनी रही। वायर बदले जाने के बाद ही आपूर्ति सुचारू हो पाई। इसी के साथ ट्रांसमिशन के कुछ कार्य होने के कारण महावीर चौंक और नुमाइश बिजली घर की सप्लाई एक घंटे से अधिक बाधित रही। शहर की जनता को आपूर्ति में दिक्कत से परेशानी उठानी पड़ी। अधीक्षण अभियंता शहर एसके अग्रवाल ने बताया कि शाम के समय आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो गई। गांधी कालोनी में वीसीबी में वायर जलने से परेशानी आई थी, जिसे ठीक कर दिया गया। महावीर चौक और नुमाइश कैंप बिजली घर की सप्लाई ट्रांसमिशन के कुछ कार्यों के चलते लगभग एक घंटे के लिए बाधित रही।

 

मांग पत्र को भेजा
(Muzaffarnagar News) डाक घर घेरों कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के डाक घर पर किसानों द्वारा भरे गए गन्ना मूल्य घोषित करने व आवारा पशुओं की समस्या के मांग पत्र मान्य मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए।
सरकार का रवैया व नीतियां किसान के विरुद्ध हैं, पिछले २० दिनों से लगातार किसान गन्ना मूल्य घोषित कराने व आवारा पशुओं की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जी को मांग पत्र भेज रहे हैं मगर इस सरकार ने अब तक भी किसानों की समस्या का संज्ञान नहीं लिया है। किसानों की इसी परेशानी का संज्ञान लेकर जयन्त चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि आपकी नीतियां किसानों के विरुद्ध हैं और कहा कि हमारा हर एक कार्यकर्ता किसानों की आवाज बनेगा, किसानों द्वारा भरे गए मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कराएगा और हर संभव प्रयास करेगा की किसानों समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो।

 

जनपद का किया नाम रोशन
(Muzaffarnagar News) । एक बार फिर हेड कांस्टेबल के बेटे देवांश सिरोही ने जनपद का नाम किया रोशन थाना सिविल लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल टीसी सिरोही के बेटे देवांश सिरोही ने मध्य प्रदेश जनपद नरसिंहपुर मैं आयोजित ६८ वी सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक १६ से १९ तक में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नकदी सहित सटोरिये को किया गिरफ्तार
(Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा शातिर सटोरिये की सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा ,गत्ता, कलम व नगदी सहित गिरफ्तार किया। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराधियों व अराजक तत्वो व अवैध जुआ व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त-नत्थूराम पुत्र शिवकरण निवासी मौ० रामलीला टीला थाना को०नगर,मु०नगर को अपने मकान को जुआ घर के रुप में प्रयोग करते हुए अवैध सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्चा,गत्ता,पैन,व नगद १६४० रुपये नगद बरामद हुए । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मनोज कुमार शर्मा, है०का० इन्द्रजीत नागर, रामकुमार तेवतिया, राहुल झाँ, का० दीपक कुमार शामिल रहे।

 

भारतीय अति पिछडा वर्ग मोर्चा ने की हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांगMuzaffarnagar News
(Muzaffarnagar News) । भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में गाँव निरगाजनी के सैकड़ों लोगों ने जानलेवा हमला करने वाले दबंग समाज के लोगो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसएसपी को दिया। एसएसपी को दिए ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया है कि १९ जनवरी को भोपा थाना क्षेत्र के गाँव निरगाजनी में डबब्बल प्रजापति के परिवार पर घर में घुसकर गाँव के ही दबंग जाति के लोगो ने डबब्बल प्रजापति व उसकी पत्नी व भाई पर जानलेवा हमला किया व गोली चलाई व महिलाओं सहित सभी के साथ मारपीट की जिसकी तहरीर पीड़ित परिवार ने थाना भोपा में दी थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की। जिसकी वजह से अति पिछड़ा वर्ग समाज में भारी रोष है। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने चेतावनी दी है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर जेल नही भेजे गए तो बड़ा आंदोलन होगा। जहां जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल,अध्यक्ष कपिल प्रजापति राकेश,रविन्द्र प्रजापति, महेश प्रजापति,सतबीर प्रजापति, पूरन, सुरेश,कमलेश देवी,चन्दपाल प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, मदन कश्यप, अनिल कश्यप, कलावती देवी,सुनीता देवी,सोनू कश्यप, लक्षमण प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

 

शातिर को दबोचा
(Muzaffarnagar News) एसएसपी के निर्दशन में जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का कार्य कर रही है। चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त मोहम्मद मुन्तयाज पुत्र अमीरुद्दीन निवासी खालापार बाल्मीकि बस्ती गहरा बाग थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया ।

 

नगर पालिका, मु०नगर के नोडल अधिकारीयों के नाम व मोबाईल नम्बर जारी, सीधे करे अधिकारियों से सम्पर्क
नगर पालिका परिषद, मु०नगर के नगरीय क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यो हेतु सीधे नोडल अधिकारी से करें सम्पर्कः अपर जिलाधिकारी प्रशासन
(Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आम जन-मानस को राहत पहुॅचाने हेतु शासकीयध्जनहित कार्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण कार्यो को समयबद्ध रूप से निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के अधिकारीयों के नम्बर जारी कराये है जिससे आम जन सीधे अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या का निस्तारण करा सकेंगें। समस्त नगरीय क्षेत्र की दैनिक साफ-सफाई/कूडा उठवाने की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु श्री योगेश कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, मु०नगर से ९६२७९७२३८४ नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। समस्त नगरीय क्षेत्र की नालों की साफ- सफाई, फोगिंग, ब्लीचिंग आदि व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु अतुल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर से ९५५९२३४२८२ मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। समस्त नगरीय क्षेत्र में दैनिक जलापूर्तिध्पानी की लिकेज एवं सीवरेज/जलनिकासी आदि समस्या का ससमय समाधान सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु सुनील कुमार सिंघल, सहायक अभियंता, जलकल, नगर पालिका परिषद,मु०नगर से ७९०६६४२४३८ मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। समस्त नगरीय क्षेत्र की हाउस टैक्स/वाटर टैक्स निर्धारण आदि समस्याओं का समाधान नियमानुसार ससमय सुनिश्चित कराने हेतु श्री नरेश कुमार शिवालिया, कर अधीक्षक, नगर पालिका, मु०नगर से ९८३७५८१३६० मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। समस्त नगरीय क्षेत्र के निर्माण कार्य, सडक के गड्ढे भराव आदि कार्य मानक के अनुरूप ससमय पूर्ण कराने हेतु श्री अखण्ड प्रताप सिंह, सहायक अभियंता (सिविल), नगर पालिका परिषद,मु०नगर से ९७१९६२९२६२ मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। समस्त नगरीय क्षेत्र में पथ प्रकाशध्स्ट्रीट लाईट की दैनिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराना एवं संबंधित समस्याओं का समाधान कराने हेतु धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता, जलकलध्यांत्रिकी, सम्बद्ध नगर पालिका परिषद, मु०नगर से ९३१२८१११७७ मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। उपरोक्त के अतिरिक्त हेमराज, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर (मो०-८४४९८२५८१२) समस्त कार्यो के प्रभारी होंगे, जो संबंधित से अपने निकट पर्यवेक्षण में समस्त कार्यो एवं समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तायुक्त मानक के अनुरूप ससमय कराना सुनिश्चित करायेगें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन के हितो को ध्यान में रखकर उनकी समस्या का समाधान करायेगें तथा किसी भी दशा में कार्यो में लापरवाही प्रकाश में आने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

 

बाल्मीकि समाज को ही मिले सफाई का ठेकाः संजय मित्तल
(Muzaffarnagar News) दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने नवीन मंडी की सफाई व्यवस्था को लेकर भारी रोष प्रकट किया तथा मंडी सचिव से मिलकर व डायरेक्टर मंडी को पत्र लिखकर यह मांग की है की मंडी समिति के द्वारा जो सफाई का ठेका छोड़ा जाता है वह कम पैसे में किसी भी समाज के व्यक्ति को तथा उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के व्यक्ति को दे दिया जाता है जिससे मंडियों की सफाई नहीं हो पाती है उस पर भारी रोष प्रकट करते हुए यह मांग की गई है कि नवीन मंडियों की सफाई का ठेका स्थानीय ठेकेदार को ही दिया जाए किसी अन्य समाज को न देकर बाल्मीकि समाज को ही दिया जाए क्योंकि बाल्मीकि समाज सफाई करता है दूसरे समाज का व्यक्ति ठेका लेकर आगे ठेके को बेच देता है उन्होंने मंडी सचिव से मिलकर मंडी में गुड़ की आवक पर भी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि मंडियों में गुड नहीं आ रहा है और बाहर से अवैध कारोबार जारी है इस पर रोक लगाना आवश्यक है ताकि मंडियों को बचाया और बसाया जा सके।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =