उत्तर प्रदेश

IIA उद्यमी जायेंगे लखनऊः सीएम होंगे मुख्य अतिथि

IIA इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन लखनऊ के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में ३० नवंबर को आयोजित करने जा रहा हे।इस संबंध में आईआईए की एक बैठक प्रकाश चोक कार्यालय में पवन कुमार गोयल चौप्टर चेयरमैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया की ३० नवंबर गुरुवार को एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन २०२३ लखनऊ में आयोजित हो रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर संबोधित करेंगे और विशिष्ट अतिथि श्री राकेश सचान मंत्री उत्तरप्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, खादी ग्रामीण उद्योग, टेक्सटाइल और अमित मोहन प्रसाद आइएएस अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवम निर्यात प्रहोत्सान रहेगें।

आईआईए सचिव अमित जैन ने बताया की तीन दिवसीय इंडिया फूड एक्सपो १, २ और ३ दिसंबर को आईआईए भवन गोमतीनगर लखनऊ में लगने जा रहा है, जिसमे देश विदेश के प्रतिनिधि इसमें अपने उत्पाद का स्टॉल लगाएंगे और इक दूसरे से तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे। फूड एक्सपो का उद्घाटन श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री ऊ० प्र० सरकार औधोगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवम आर आई निवेश प्रोहत्सान विभाग एक दिसंबर को करेंगे।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की ज्यादा से ज्यादा उद्यमी हमारे चैप्टर मुजफ्फरनगर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।इस महत्वपूर्ण बैठक में सीईसी मेंबर नीरज केडिया, सचिव अमित जैन, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, कुश पूरी, अश्वनी खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, सयुक्त सचिव उमेश गोयल, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सयुक्त पीआरओ राज शाह आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =