वैश्विक

हम भारत-पाक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं-चीन विदेश मंत्रालय

भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर आए दिन हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन और गोलाबारी के बीच चीन ने बयान दिया है। चीन विदेश मंत्रालय ने कहा, हम भारत-पाक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम प्रासांगिक रिपोर्टों पर ध्यान देतें हैं इसलिए वर्तमान स्थिति को लेकर चिंचित हैं। भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं, इसलिए चीन उनसे संयम बरतने के लिए कहता है।

साथ ही ऐसे कार्यों से उन्हें बचना चाहिए जो तनाव बढ़ा सकते हैं। दोनों देश शांति से बातचीत के माध्यम से विवादों को हल कर सकते हैं।चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान उस समय आया है जब भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले बारामुला के उड़ी सेक्टर में अपने साथी की शहादत का 48 घंटे से भी कम समय में बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई में छह पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।

गुरुवार रात भारतीय सेना ने पाक के चार सैनिक पुंछ और राजौरी जिले के विभिन्न सेक्टरों में जवाबी कार्रवाई में मार गिराए थे और दो पाक सैनिकों को गुरुवार दोपहर उड़ी सेक्टर में मार गिराया था। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में एक जेसीओ शहीद हो गए थे। चुरंडा गांव में एक महिला की भी मौत हुई थी। 

पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी एलओसी पर उड़ी सेक्टर और पुंछ-राजौरी में गोलाबारी की गई। सुबह साढ़े नौ बजे सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही सिलिकूट, चुरंडा और आस-पास के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे गए। सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें पाकिस्तान के छह सैनिक मारे गए। पाकिस्तान के कुछ पोस्ट को भी नुकसान पहुंचा है। 

बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने उड़ी सेक्टर के सिलिकूट, हथलंगा, मोथल, सोवरा, बालकोट, चुरंडा और आस-पास के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की थी। वहीं, एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन पुंछ जिले के कृष्णा घाटी व मनकोट सेक्टर में गोलाबारी की गई। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk