दिल से

India Then and Now: कैसा हाल हुआ भारत का?

India Then and Now: एक समय यह देश हमारा जगत गुरु कहलाता था, जो भी आया यहां विदेशी वह हर्षित हो जाता था

भयमुक्त प्रजा थी सारी जनहितकारी राजा था,वीर प्रसूता मातायें थी बजता मारूबाजा था

आज पिता डैडी कहलाता माता मम्मी कहलाती, बच्चे को डब्बे का दूध
वह नौकर से ही पिलवाती

बाप के सम्मुख बेटा खुलकर गाना डिस्को गाता ।कैसा हाल हुआ भारत का कहा नहीं अब जाता ॥

ब्रह्मचारी थे छात्र देश में , कटि में बंधी लंगोटी थी , चन्द्रगुप्त से विवाह रचा कर सेलुकश ने बेटी दी ,
नीर मांगने पर राही को क्षर का मिलता मटाक था, नहीं हलाल का मांस था बिकता नहीं कहीं झटका का था

हिन्द देश के बच्चों को सरकार खिलाती है अन्डा , गो मांस का धन्धा करने वाले कहलाते सेकुलर पन्डा

चोली के नीचे में क्या है बेटा मां को बतलाता । कैसा हाल हुआ भारत का कहा नहीं अब जाता ॥

धर्म वेदी पर मर गये कितने वीर दीवाने भारत में
हंसते रहे कमल सा खिल कर घोर मुसीबत आफत में

जोरावर और फतहसिंह जिन्दा जड़ दिये दीवारों में कूद पड़ी थी यहाँ हजारों पदमनियां अंगारों में

पाकिस्तानी भारत को ‘ दारूले हरब ‘ बताते हैं,

राष्ट्रवाद की बात कहे तो उसे दंगाई कहते हैं,भारत मां को डायन कहने वाला वह इज्जत पाता ।

कैसा हाल हुआ भारत का कहा नहीं अब जाता है इन्डोनेशिया देश है मुस्लिम वहां रामायण जारी है,

राष्ट्रपति के भवन के सम्मुख रथ पर कृष्ण मुरारी है,

‘ लज्जा ‘ नामक उपन्यास लिख तसलीमा ने जहर पिया

बंगला देश के कठमुल्लों का पोल तोल कर खोल दिया
हिन्दू देश में ‘ सहमत ‘ वाले बन गये घोर कुचाली,

जगजननी सीता माता को गुन्डे देते हैं गाली,

वर्णशंकरों को शंकर का देश नहीं अब माता ।
कैसा हाल हुआ भारत का कहा नहीं अब जाता ॥

Dr. Ved Prakash

डा0 वेद प्रकाश विश्वप्रसिद्ध इलेक्ट्रो होमियोपैथी (MD), के साथ साथ प्राकृतिक एवं घरेलू चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। जन सामान्य की भाषा में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी को घर घर पहुँचा रही "समस्या आपकी- समाधान मेरा" , "रसोई चिकित्सा वर्कशाप" , "बिना दवाई के इलाज संभव है" जैसे दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप Dr. Ved Prakash की एक अनूठी पहल हैं। इन्होंने रात्रि 9:00 से 10:00 के बीच का जो समय रखा है वह बाहरी रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए रखा है । इनका मोबाइल नंबर है- 8709871868/8051556455

Dr. Ved Prakash has 47 posts and counting. See all posts by Dr. Ved Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =