Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। जिसके खेती को दे ये मजबूती, कृषक को आत्मविश्वास की भरमार, किसानों की सेवा में हरदम तत्पर है सरकार। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसानों के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

ग्रामीणों के लिए आयोजित किए गए इस विशेष शिविर का उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना है, जिन्हें विभिन्न कारणों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है ।

आम किसान के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं जैसे कि लंबित ई-केवाईसी सत्यापन, ओपन-सोर्स सत्यापन, आधार कार्ड और बैंक खाता लिंकेज, और लंबित भूमि सत्यापन जैसी परिस्थितियों के कारण कुछ ग्रामीणों ने शासन की इस महत्वपूर्ण एवम लाभकारी योजना के हितलाभ के अवसर को खो दिया था। इन्हीं सब परिस्थितियों के दृष्टिगत  शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की प्राथमिकता है कि पंजीकरण कराने के इस अनूठे अवसर का अधिक से अधिक कृषको को लाभ दिलाया जाए।  इस अभियान के अंतर्गत एक समर्पित टीम गठित की है

जिसमें निम्नलिखित प्रतिनिधि शामिल हैं।  ग्राम प्रधानः आयोजन का नेतृत्व करते हुए, व किसी भी चिंता को दूर करने और एक सफल पंजीकरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

लेखपालः राजस्व रिकॉर्ड और वित्तीय प्रशासन के विशेषज्ञ, व पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेंगे।   डाकघर का प्रतिनिधिः डाक से संबंधित किसी भी प्रश्न या आवश्यक दस्तावेज के साथ सहायता प्रदान करना।

ग्राम सचिवः पूरे आयोजन के दौरान प्रशासनिक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना।  कृषि विभाग कर्मचारीः कृषि पद्धतियों और लाभों पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और सलाह साझा करना।  सीएससी प्रतिनिधिः निर्बाध पंजीकरण के लिए डिजिटल सेवाओं और प्रौद्योगिकी संबंधी तथा ई-केवाईसी कार्यो में सहायता करना।   पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजरू

आधार कार्ड बैंक खाते का विवरण  प्रासंगिक भूमि सत्यापन दस्तावेज (यदि लागू हो) यह कार्यक्रम १४ ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया है, १० जून, २०२३  तक जनपद के  ५४७ राजस्व गांवों तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं आज पीएम० किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन गंगधाडी, दुधाहेड़ी, मीरापुर खुर्द, शफीपुर पट्टी, मरकपुर, मोलाहेडी, क्यामपुर, कुटेसरा, बेगमपुर,शिवपुरी, रडहवा जदीद, टिकौला आदि में किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 17 =