Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में बेबी शो दो आयु वर्ग में हुआ आयोजित

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के उद्देश्य जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में रविवार को बेबी शो का आयोजन किया गया। शो में ०-१ एक वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में सात माह की रावी शर्मा जबकि १-५ वर्ष आयु वर्ग में ढाई साल के ईफाम इकबाल तथा वृद्धि संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे।

तीनों विजेताओं ने २० में से २० अंक प्राप्त किये। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने विजेता बच्चों तथा उनके अभिभावकों को पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट प्रदान किये। एसीएमओ डा. शरण सिंह शामिल रहे।

जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डा.गीतांजलि वर्मा ने बताया कि नुमाईश पंडाल के वीआइपी हाल में रविवार को दो वर्ग में बेबी शो का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ग में ० से १ वर्ष आयु वर्ग तथा द्वितीय वर्ग में १ वर्ष से लेकर ५ वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि बेबी शो में जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण, आयु अनुसार मानक वजन तथा लंबाई को अंको का आधार बनाया गया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक के लिए पांच-पांच अंक प्रदान किये गए। सीएमओ डा. एमएस फोजदार ने बताया कि बेबी शो के तहत आयोजित प्रतियोगिता उपरांत विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए।

०-१ वर्ष आयु वर्ग में रावी शर्मा प्रथम
सीएमओ ने बताया कि ०-१ वर्ष आयु वर्ग में सात माह की बालिका रावी शर्मा पुत्री वैभव शर्मा को उक्त वर्ग में प्रथम स्थान प्रदान किया गया। जबकि ११ माह के अर्श चौधरी पुत्र कुलदीप कुमार को द्वितीय तथा छह माह की ख्वाहिश तोमर पुत्री जितेन्द्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

१-५ वर्ष आयु वर्ग में ईफाम, वृद्धि अव्वल-सीएमओ ने बताया कि १-५ वर्ष आयु वर्ग के बेबी शो के तहत आयोजित प्रतियोगिता में ढाई साल के ईफाम इकबाल पुत्र मौ. नाजीश तथा ढाई साल की ही वृद्धि पुत्री सचिन शर्मा २०-२० अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से अपने वर्ग में प्रथम रहे। इस वर्ग में १५ बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनके अलावा आयुष जोशी पुत्र दयानंद जोशी १९ अंक प्राप्त कर दूसरे तथा नमरा पुत्री हसरत अली १८ अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।

 

20 को होगा कार्यक्रम का आयोजन7 News 8 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर बैठक आयोजित की गई बैठक में २० दिसंबर दिन सोमवार को बिजनौर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विधानसभा उ० प्र० मा० नितिन अग्रवाल के विशाल सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा शामिल होने की रूपरेखा बनाई गई।

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि बिजनौर में आयोजित विशाल सम्मान समारोह जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा० नितिन अग्रवाल जी विधानसभा उपाध्यक्ष उ० प्र० एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री बिजनौर मा० कपिल देव अग्रवाल जी उपस्थित रहेंगे मुजफ्फरनगर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनाएंगे

हम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मा० नितिन अग्रवाल जी को उपाध्यक्ष विधानसभा उ० प्र० निर्वाचित होने पर केंद्र एव राज्य भाजपा व मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने बैठक के दौरान समस्त व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि बिजनौर में होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन में हमें बढ़-चढ़कर शामिल होना है 

राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० नरेश अग्रवाल एवं मा० नितिन अग्रवाल जी के हाथों को मजबूत करना है बैठक में कटहरा मोचियान सर्राफा एसोसिएशन पवन वर्मा,जिला महामंत्री प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,अखिलेश शर्मा,शिव कुमार सिंघल,पवन अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,वासु गोयल,गौरव जैन,मुकेश गुप्ता,अभिलक्ष मित्तल,अतुल गोयल,पराग अग्रवाल,राहुल गोयल,पुनीत गुप्ता,इम्तियाज खान,भूरा क़ुरैशी,उपस्थित रहे

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 5 =