वैश्विक

नैनीताल/हल्द्वानी: चंद दिन में ही मोबाईल लुटेरे किये गिरफ्तार

नैनीताल/हल्द्वानी।थाना बनभूलपुरा प्रभारी मो यूनुस बहुत ही जुझारू महंती एवं कर्तव्य प्राण थानाप्रभारी माने जाते हैं यह जहां जहां पर भी रहें उन्होंने बहुत ही शानदार पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया तथा जनता एवं पुलिस में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।

थाना बनभूलपुरा में भी यह इसी प्रकार से कार्य करते हुए लुटेरे बदमाशों व नशे के खिलाफ अपराध उन्मूलन अभियान छेड़े हुए हैं।

आज भी थानाप्रभारी बनभूलपुरा मो यूनुस व उनकी टीम ने एक ऐसे अपराधियों लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं जो लोगो के मोबाईल छीन कर भाग जाते थे और मोबाईल किसी राहगीर या रहड़े वालो को बेच देते थे।

गत दिनों पहले भी इन्होंने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

जिस पर थाना प्रभारी बनभूलपुरा मोहम्मद यूनुस व उनकी टीम को मुखबिर की सूचना मिली की दो युवक स्कूटी पर इंद्रानगर चौक से गुजर रहे हैं जो संदिग्ध है तभी तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने अपनी टीम के साथ दोनों युवकों को इंदिरा नगर चौक से गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व उन्होंने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था 

बताया कि लूट का मोबाइल एक रेडी वाले को बेचा है जिसको थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उससे लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है तथा वही एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है जिससे यह लोग लूट की घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे।

पकड़े गए लुटेरे के नाम सूरज बिष्ट पुत्र दीवान बिष्ट निवासी काठगोदाम व प्रतीक सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी हल्द्वानी तथा तीसरे का नाम रजत कश्यप पुत्र राज कश्यप निवासी पीलीभीत हाल पता हल्द्वानी बताया जा रहा है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =