स्वास्थ्य

कोरोना वायरस के लक्षण

मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. सामान्य बुखार आने पर भी लोगों में दहशत है. लोग कोरोना वायरस के लक्षण स्पष्ट समझ में न आने की वजह से काफी परेशान हैं.

डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि सामान्य बुखार और कोरोना वायरस के बीच क्या फर्क है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों को दो मुख्य लक्षण हैं.

पहला पिछले 10 दिन में 104 डिग्री बुखार आया हो, क्योंकि कोरोना वायरस का असर 10 दिन में खत्म हो जाता है और दूसरा लक्षण खांसी. डॉ वेद ने बताया कि आम बुखार में जुकाम, नाक बहना, बंद होना, गले का जाम होना और बुखार होता है.

जबकि कोरोना में नाक बहना या बंद होना नहीं होता है. यह वायरस सीधे फेफड़े पर हमला करता है. इसकी वजह से सूखी खांसी यानी बिना बलगम के आती है.

अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को इनमें से किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, तो तुरंत डॉकटर को दिखाए और इसकी जांच करवाएं, और नीचे दी गई सावधानी बरतें…

Ved News |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − seven =