उत्तर प्रदेश

Ayodhya News: पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम तीन विदेशी दल करेंगे रामलीला के प्रसंगों को पेश

Ayodhya News: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विगत वर्षो में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में कहां कहां कमियां रह गयी थीं।

इस पर गत 2 वर्षो में अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों के अनुभवों को साझा करते हुये क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, संस्कृति एवं सूचना विभाग ने अपनी बात रखी। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रतिनिधियों से कहा गया कि जो भी कार्यक्रम होने हैं उनका मिनट टू मिनट चार्ट आपसी समन्वय से बनाया जाएगा ताकि उसका प्रजेन्टेशन शासन स्तर पर कर अंतिम रूप दिया जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम रामकथा पार्क एवं राम की पैड़ी पर आयोजित होंगे। 2 व 3 नवम्बर को तीन विदेशी रामलीला दल लंका, नेपाल एवं त्रिनीडाड एण्ड टुबेगो द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर अपनी आकर्षण प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी।

संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा अयोध्या के प्रमुख 11 स्थानों भरतकुण्ड, नाका हनुमानगढ़ी, बड़ी देवकाली, साहबगंज रामजानकी मंदिर, जालपा मंदिर, साकेत डिग्री कालेज, बिरला धर्मशाला, राज सदन, कनक भवन, तुलसी उद्यान व गुप्तारघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जायेगी। सूचना विभाग द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा में रामायण कालीन 11 झांकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेंगी।

कुल मिलाकर लगभग 500 से 600 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी तथा अवध विवि व इंटर कालेजों के लगभग 12 हजार वालन्टियर्स द्वारा 7 लाख 50 हजार दीपों को प्रकाशमय किया जायेगा।

उपरोक्त के अतिरिक्त भगवान श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण के स्वरूप की लंका से वापसी के वर्णन को साक्षात बनाने के लिए नये घाट पर निर्मित हेलीपैड पर पुष्पक विमान उतारने की व्यवस्था के साथ अनुज भरत एवं शत्रुघ्न सहित अयोध्या वासियों द्वारा की गयी मार्मिक व भव्य अगवानी के मनोहर दृश्यों के साथ भगवान श्रीराम के राजतिलक के दिव्य दृश्य का प्रस्तुतिकरण पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − six =