दिल से

अपनी कलम से-वीरो को शत शत नमन

आज फिर दुश्मन ने हम पर,
पीठ पीछे से वार किया,
चंद कुत्तो ने मिलकर फिरसे,
शेरो का संहार किया ।।
….
नतमस्तक हूँ उन वीरो पर,
जो अपनी जान लुटा बैठे,
माँ की लाज तो बचा गये
पर खुद के प्राण लुटा बैठे ।।

ना नेताओ का अंश मिटा,
ना मंत्रियो का बाल गया
फिर किसी अदभुत जननी का,
एक नन्हा मुन्ना लाल गया…

किसी बहन का भाई गया,
किसी घर का चिराग गया
उस पर क्या गुजरी होगी,
जिस पवित्र का सुहाग गया ।
…..
दिल्ली अब तो बतलाये,
ऐसी भी क्या लाचारी है,
भारत के बब्बर शेरो पर,
क्यो कुत्तो की टोली भारी है

दरबारों लज्जित ना करो हमको,
हम पहले से शर्मिंदा है,
भारत को गाली देने वाले,
अब भी सड़को पर जिंदा है ।
….
निर्णय कठोर करो अपना अब,
ना मुलाकात करो,ना बात करो,
56 इंची सीना दिखलाकर,
दुश्मन पर सीधे घात करो ।।

करदो संसोधन संविधान में,
कानून एक नया बना दो तुम,
जीवन रहते हुए बस एक बार,
हर युवा,सरहद पर पहुंचा दो तुम।।

इतना भी ना छुपाओ अब
कि चेहरा दागी ना हो जाये,
मत डालो बेड़िया पाँव में,
सैनिक बागी ना हो जाये ।।

आज हुए इस हमले में,
कुछ तो खोट मेरा भी है,
कायर बैठा दिये दिल्ली में,
उसमे एक वोट मेरा भी है।
..
नित होती ऐसी घटनाओ पर,
दरबारों की चुप्पी भारी है,
दिल्ली अब भी जो मौन रही,
ये देश के साथ गद्दारी है ।।।

 

 

 

Depanshu |

Tiwari Abhi Min |

रचनाकार:

इं0 दीपांशु सैनी (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) उभरते हुए कवि और लेखक हैं। जीवन के यथार्थ को परिलक्षित करती उनकी रचनाएँ अत्यन्त सराही जा रही हैं। (सम्पर्क: 7409570957)

दीपांशु सैनी

इं0 दीपांशु सैनी (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) उभरते हुए कवि और लेखक हैं। जीवन के यथार्थ को परिलक्षित करती उनकी रचनाएँ अत्यन्त सराही जा रही हैं। (सम्पर्क: 7409570957)

दीपांशु सैनी has 19 posts and counting. See all posts by दीपांशु सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Language