Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जनपद के दो थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में जानसठ लूट कांड का हुआ खुलासा

लूट करने वाले बदमाश, लूटी गई रकम, अवैध असलाह कारतूस एंव लूट में संलिप्त बाइकें भी बरामद

मुजफ्फरनगर। योगीराज मे पुलिस का इकबाल बुलन्द हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डीजीपी ओ.पी.सिह के निर्देशो के चलते प्रदेशभर मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और जहां पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड मे कई शातिर व ईनामी बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके है। वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते थाना जानसठ पुलिस व क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए 25-25 हजार के ईनामी तीन शातिर अभियुक्तो को तमंचे,कारतूस व बाईक तथा लूट से सम्बन्धित 4 लाख 4 हजार रूपये बरामद किए हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी सतपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि 25 फरवरी 2019 को शादाब पुत्र शमीम अहमद निवासी संजय कालोनी पानीपत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि दो अपाचे सवार चार अज्ञात बदमाशो ने उससे भारत फाइनेन्स कम्पनी के 8,28,000 रूपये लूट लिए। एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देश पर जानसठ पुलिस ने पफाईनेन्स कम्पनी मे काम करने वाले अभियुक्त शौर्य वत्स उर्फ अर्जित पुत्र विनोद शर्मा निवासी गंगानगर मेरठ को लूट 50 हजार रूपयो सहित गिरफ्तार कर लिया। शौर्य वत्स से पूछताछ मे उसने अपने चारो साथियों प्रवीन बैसला,कपिल गुर्जर, मनीष गुर्जर, विमन के विषय मे बताया। उक्त लोगो ने 50 हजार रूपये उसे मेरठ मे दे दिए बाकी के 50 हजार रूपये जटवाडा नहर पुलिया पर मिल कर देने का वादा किया है। एसपी सिटी सतपाल ने बताया कि जानसठ कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने चैकिंग व गश्त के दौरान अभियुक्त शौर्य के साथ जटवाडा नहर पुल पहुंचे कर आने-जाने वाले लोगो की चैकिंग के पश्चात ककरौली की तरफ से आ रही दो बाईको को रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। भागते वक्त एक बाईक फिसल गई। पुलिस द्वारा पकडे गए बदमाशो का नाम पूछने पर उक्त बदमाशो ने अपना नाम प्रवीन बैसला निवासी गंगानगर व कपिल गुर्जर निवासी गंगानगर मेरठ बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा मय 5 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 1 अपाचे बाइक, लूट से संबंधित 4 लाख 4 हजार रूपये बरामद किये। इस दौरान फरार होने वाले बदमाशो में मनीष गुर्जर निवासी ट्रेनिका सिटी गाजियाबाद एवं विमल निवासी अतराडा खरखौदा मेरठ बताया जिन्हे नई मंडी पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी सतपाल सिंह ने बताया कि उक्त बदमाशां को पकडने वाली टीम में जानसठ कोतवाल संतोष त्यागी, उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह, चन्द्रसैन सैनी, कां. कुलदीप, राहुल नागर, चालक का. सतीश सिंह, उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा, हे.कां. अशोक खारी क्राइम ब्रांच, कां. कालूराम क्राइम ब्रांच, सोनू शर्मा, हरविन्दर, वकार, जितेंद्र त्यागी, ब्रहमप्रकाश, गुरूनानम, चालक क्राइम ब्रांच अमित कुमार, विनीत आदि शिमल रहे।
एसपी सिटी सतपाल सिह ने आगे बताया कि नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने लूट की घटनाओ का खुलासा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नई मन्डी कोतवाल संतोष कुमार सिह व पुलिस टीम ने बीती देर रात जानसठ क्षेत्र मे मुठभेड के दौरान दो बदमाशो की नीली कलर की मोटर साईकिल पर भागने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी टीपी नगर पर मौजूद सब इंस्पैक्टर सुखबीर सिह ने चौकी बागोवाली की तरफ से भाग रहे दोनो बदमाशो को चैकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो रूके नही और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पफायर करते हुए बझेडी की और भागने लगे। बझेडी रोड पर कच्ची सडक होने के कारण बदमाशो की बाईक फिसल गई। दोनो बदमाशो ने पुनः पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बदमाशो की गोली से सब इंस्पैक्टर रामबीर सिह बुलैट प्रुफे जैकेट पर लगी जिसमे वे बाल बाल बच गए थे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग मे बदमाश मनीष पुत्र राजाराम निवासी अगरौला गाजियाबादव विमल पुत्र अशोक निवासी अथराडा थाना खरखौदा मेरठ को एक तमचे व 6 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने जानसठ मे लूटी गई रकम मे से 2 लाख 90 हजार रूपये नकद व लूट मे इस्तेमाल अपाची बाईक बरामद की है। एसपी सिटी सतपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त मनीष के खिलाफ खेकडा बागपत, नई मंडी, जानसठ मे विभिन्न मामले दर्ज हैं। मनीष को पकडने वाली टीम मे नई मन्डी कोतवाल सन्तोष कुमार सिह, सब इंस्पैक्टर अजय कुमार, सब इंस्पैक्टर रामबीर सिह, है.का.सुखबीर सिह आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 6 =