Muzaffarnagar News: 2 शातिरों को नशे के सामान सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०२ शातिर किस्म के अभियुक्तों की अवैध नशीली १०४० गोलियाँ एल्प्राजोलम आईपीओ ०.५ एमजी सहित गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान गश्त व चैकिंग के दौरान काली नदी पुल शामली रोड से अभि०-मौहम्मद जाहिद पुत्र अली हसन निवासी फैजान लोटे वाली गली द० खालापार, थाना को०नगर, मुर्शलीन पुत्र जमील निवासी मौ० कस्साबान खालापार थाना को०नगर,मु०नगर हाल पता-फौजी के मकान में किरायेदार मौ० कस्लामाबाद कस्बा व थाना शाहपुर को अवैध कुल १०४० नशीली गोलियाँ एल्प्राजोलम आईपीओ ०.५ एमजीसहित गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है । अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और नशे के आदि है ,जो अपनी अजीविका चलाने के लिये दिन के समय मजदूरी करते और अपने आर्थिक लाभ के लिये अवैध नशीला पदार्थ व गोलियाँ व्यवसायिक मात्रा में अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद कर नशे के आदि व्यक्ति व रिक्शा चालक ,नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है ।
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह यह नशीली गोलियाँ हमने शामली से आये एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदी है जो हमे शामली बस अड्डे पर यह नशीली गोलियाँ देकर चला गया जिसका नाम हम नहीं जानते है, और हम दोनों भी नशे के आदि है इन गोलियो में कुल गोलियाँ हम नशे के लिये इस्तेमाल कर लेते है और आपना खर्चा चलाने के लिये कुछ गोलियों को आस पास घूम घूम कर नशे के आदि व्यक्ति , रिक्शा चालक व नयी उम्र के लडकों को बेचकर कुछ आर्थिल लाभ कमा लेते है
गिरफ्तार अभियुक्त मौहम्मद जाहिद पुत्र अली हसन निवासी फैजान लोटे वाली गली द० खालापार, थाना को०नगर, मुर्शलीन पुत्र जमील निवासी मौ० कस्साबान खालापार थाना को०नगर,मु०नगर हाल पता-फौजीके मकान में किरायेदार मौ० कस्लामाबाद कस्बा व थाना शाहपुर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० रविन्द्र सिंह, है०का० रविन्द्र कुमार, राजीव कुमार, कां. आदेश कुमार, राजीव कुमार, हरीशपाल शामिल रहे।