उत्तर प्रदेश

Chandauli News: बैंक में चोरी के माध्यम से चोरों ने नए साल को सेलिब्रेट करने की कोशिश की

Chandauli News: बैंक ऑफ इंडिया शाखा सदर में चोरों द्वारा छत में सेंध लगाकर बैंक में चोरी (theft in the bank) की घटना को अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि बैंक में चोरी के माध्यम से चोरों ने नए साल को सेलिब्रेट करने की कोशिश की है। हालांकि बैंक से क्या चोरी गया कितने की नगदी चोरी हुई है। अभी चोरी के संबंध में बैंक के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या चोरी गया है।

31 दिसंबर की रात में चोरों ने बैंक आफ इंडिया  में चोरी को घटना को अंजाम देने की कोशिश किया। एक जनवरी को जब बैंक खुला तो पता चला कि बीती रात चोरों ने बैंक में सेंध लगाकर पुलिस को चुनौती देने के साथ-साथ बैंक की भी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने का कार्य किया है।

जिसमें अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार सीओ सदर अनिल राय  ने बताया कि बैंक में छत काटकर चोरी हुई है। जिसमें से केवल मात्र 28000 सिक्के ही बैंक से गायब होने की बातें आ रही हैं।

बैंक के जोनल मैनेजर एवं सिक्योरिटी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। इस मामले पर जोनल मैनेजर तपन कुमार मंडल ने भी कोई भी बात जांच करने के बाद बताने की बात कही है।

सवाल यह उठता है कि सेफ जोन कहे जाना वाला स्थान की जानकारी केवल बैंक के गिने चुने लोगों के पास होती है। वहीं छत के ऊपर से सेंध लगाकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =