उत्तर प्रदेश

Jaunpur News: पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव का हृदयाघात के चलते निधन हो गया

Jaunpur News : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर सिंह के अति करीबी रहे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश श्रीवास्तव (Om Prakash Srivastava) का 92 साल की उम्र में उनके शहरी आवास स्थित मियांपुर पर हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तक एवं राजनैतिक साथियों का जमावड़ा उनके आवास मियांपुर पर लग गया है।

ओमप्रकाश श्रीवास्तव अपने राजनैतिक जीवन में तमाम उतार चढ़ाव देखते हुए बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने वाले सर्वग्राही नेता के रूप में जाने जाते रहे है। श्रीवास्तव जी सन् 1991 में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के रूप में सरकार का हिस्सा रहे। पहली बार सन् 1974 में विधायक चुने गये थे इसके बाद 1990 में एम एल सी बनाये गये फिर मंत्री पद का गुरूत्तर दायित्व निभाया।

श्रीवास्तव चूंकी चन्द्रशेखर सिंह जी के अति नजदीक थे इसीलिएइन्हें उत्तर प्रदेश में सजपा का प्रदेश अध्यक्ष एवं बाद में जनता पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य महासचिव की जिम्मेदारी मिली थी और बड़ी ही सफलता और सिद्दत के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया था।

उनकी निधन की खबर वायरल होते ही उनके राजनैतिक साथी एवं दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर सिंह, बाल कल्याण बोर्ड के सदस्य विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह, सहित लक्ष्मी नारायण यादव, ठाकुर प्रसाद राय, कृष्ण कुमार जीवन शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, दुष्यंत सिंह, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया , इन्द्रसेन श्रीवास्तव, आदि बड़ी संख्या में जनपद वासी उनके शहरी आवास मियांपुर पर पहुंच कर शोक संवेदनायें व्यक्त की और ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी के निधन को जनपद की राजनीति में अपूर्णीय क्षति बताया.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − one =