Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एक जुलाई से शुरु होगाः जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद में राष्टृय स्वास्थय मिशन के अर्न्तगत विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि जनमानस को संचारी रोग से बचाने के लिए ०१ जुलाई २०२२ से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के जरिए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आमजनमानस को जागरूक किया जाएगा। ०१ से ३१ जुलाईग् २०२२ तक दस्तक अभियान के जरिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को डोर-टू-डोर दस्तक देकर उन्हें चिन्हित करने के साथ-साथ इसके बचाव के प्रति जागरूक भी करेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक जुलाई से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह की पूरी तैयारी कर ली जाएं ।अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के मामलों की निगरानी, लक्षण युक्त व्यक्तियों की कोविड-१९ जांच करवाना, क्षय रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार ,लार्वारोधी गतिविधियों, मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण का कार्य किया जाएगा।

दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय, लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता इस दौरान लक्षणों के आधार पर क्षय रोगियों की भी खोज करेंगी।

आशा कार्यकर्ता द्वारा बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा तथा उन्हें कोविड जांच के लिए निकट स्वास्थ्य इकाई पर भेजा जाएगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि ०१ जुलाई से ३० सितम्बर तक बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे सम्भव अभियान के अर्न्तगत माह जुलाई में स्तनदृपानग् कम वजन के बच्चों की देखभालग् कंगारु मदर केयर तथा स्तनपान तकनीकि जुडाव तथा स्थिति पर स्वास्थ विभाग एवं अन्य कर्न्वजस विभागों द्वारा आशा एवं आंगनबाडी द्वारा घरदृघर दस्तक के माध्यम से अभियान चलायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागियाग् मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदारग् संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, विशेषज्ञ एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + two =