व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल के नेतृत्व में एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम देेेेेेेेेेते हुए बाजार व्यवस्था में छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि मल्टी नेशनल कंपनियों द्वारा ई कामर्स के माध्यम से अत्याधिक माल बाजार में बेचकर खुदरा व्यापार पर एकाधिकार कर लिया गया है। इसके कारण भारतीय खुदरा बाजार लघु व मध्यम उद्योग को मंदी के चपेट में ले लिया है। यह भारत की अर्थव्यवस्था को तोडने का काम है।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने विश्वदीप गोयल के नेतृत्व में ज्ञापन @DmMuzaffarnagar के माध्यम से @PMOIndia के नाम देेेते हुए छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा की मांग की। ऑनलाइन ट्रेड से संबंधित नीतियों में आवश्यक बदलाव कर खुदरा व्यापार बचाने के लिए कदम उठाएं pic.twitter.com/ag0NNFfOWP
— News & Features Network (@mzn_news) August 9, 2021
यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की सोच से किसी भी तरह से मेल नहीं खाता। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऑन लाइन व्यापार से संबंधित नीतियों में आवश्यक बदलाव कर भारत में करोडों खुदरा व्यापारियाकें को बचाने के लिए कदम उठाएं क्योंकि खुदरा व्यापार पूरे देश की रीढ है, जिसे संरक्षण देना आवश्यक है।
ज्ञापन देने वालों में विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, आदित्य जैन, मनोज गुप्ता, देवेंद्र चौहान, हर्षित गर्ग, मुकेश गोयल, डौ नितिन जैन, अमित धीमान, कपिल सिंधी, नितिन कुच्छल, राजीव गर्ग, संजय मित्तल, नितिन गुप्ता, अखिल सिंघल, अनुराग जैन, अरूण सपरा, आशुतोष कुमार, सागर अरोरा, सन्मति जैन, शिवकुमार त्यागी, अनमोल वर्मा, सचिन सिंघल, हर्ष गुलाटी, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।