News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगरः तीनों कृषि कानून को लेकर भाकियू का रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनKkk 1 News |
मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों को लेकर किसान संगठनो द्वारा रेल रोको अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया तथा इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित कुमार को एक ज्ञापन भी सौपा।
किसान संगठनो द्वारा रेल रोको अभियान की घोषणा के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एडीएम प्रशासन अमित कुमार व सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह, एसपी सिटी अर्पित वियजवर्गीय,सीओ सिटी कुलदीप कुमार,इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद सिह, इंस्पैक्टर थाना जीआरपी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर पुरी तरह अलर्ट रहे। रेल रोको अभियान के कारण आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व मे स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुचे भाकियू कार्यकर्ता विरोध स्वरूप रेलवे लाईनो पर बैठ गए तथा नारेबाजी की। इस दौरान किसानो ने नारेबाजी करते की तथा अपना विरोध व्यक्त किया। बताया जाता है कि केन्द्रीय आहवान पर रेल रोको अांदोलन के चलते भाकियू के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन के पश्चात उक्त कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपा। इस दौरान रेलवे परिसर व उसके आसपास भारी मात्रा मे पुलिसबल तैनात रहा।

25 फरवरी को व्यापारी दुकानें बंद कर जेल भरो आंदोलन करेंगे5 News 10 |
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका मार्केट व्यापारी एसोसिएशन से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आपात बैठक तुलसी पार्क में राकेश त्यागी की अध्यक्षता एवं राजेंद्र अरोरा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक २५ फरवरी को व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखकर जेल भरो आंदोलन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका मार्केट व्यापारी एसोसिएशन से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आपात बैठक तुलसी पार्क में राकेश त्यागी की अध्यक्षता एवं राजेंद्र अरोरा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल मित्तल उपस्थित रहे। व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका से फोन कर दुकानदारों को रसीद कटवाने का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है, जबकि सीधे-सीधे मंडलायुक्त द्वारा प्रस्ताव संख्या १३३ के आधार पर निस्तारण कर आदेश पारित किया गया है तथा चार रिमाइंडर भी भेजे गए हैं। एसडीएम द्वारा भी मंडलायुक्त के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी प्रतिलिपि विज्ञप्ति के साथ है इसके बावजूद भी पालिका प्रशासन शपथ पत्र लेकर रसीद कटवाने का नाजायज दबाव बना रहा है। सभी व्यापारियों द्वारा प्रस्ताव पास कर घोषणा की गई कि दिनांक २५-२-२१ को व्यापारी जेल भरो आंदोलन करेंगे, जेल भरो आंदोलन चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवाज के पास मंडी थाने से होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उस दिन नगरपालिका के समस्त बाजार भी बंद रहेंगे। बैठक में भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोरा, रोशन लाल, किशन लाल नारंग, महेंद्र नाथ, शिशुकांत गर्ग, जयेन्द्र प्रकाश, विजय मदान, प्रतीक अरोरा,जसप्रीत सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, असलम, अनुज, टोनी, धीर सिंह, सुशील, ओमवीर, आदि उपस्थित रहे।

 

बढ़ती महंगाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन6 News 6 |
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यलय पर देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के नेर्तत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा,इस ज्ञापन के दौरान व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार क्रूड आयल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम चल रही है,परंतु हमारे देश में केंद्र सरकार के द्वारा भारी टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने के कारण हमारे देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें लगभग १०० रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं जबकि घरेलू गैस सिलेंडर लगभग ८०० रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है, जोकि अत्यंत महंगा है, जबकि पूर्व की सरकारों के समय घरेलू गैस की कीमत ४०० रुपये प्रति सिलेंडर रही है। इस प्रकार से आज देश में इन पदार्थों पर रेट बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट भी महंगी हो जाती है,इससे आम आदमी के उपयोग की सामग्री चाहे दाल चावल हो या खाद्य पदार्थों सभी महंगे हो गए हैं, जिसके कारण मध्यवर्गीय परिवारों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है तथा गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।अतः इस आशय से आपको अवगत कराना चाहते हैं कि डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हैं तथा हम मांग करते हैं कि इन पेट्रोलियम पदार्थों पर अविलंब करके कम करनी चाहिए ताकि देश की जनता को कमरतोड़ महंगाई से राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालो में व्यापारी नेता संजय मित्तल, नई मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष इन्द्रसैन बिंदल, व्यापारी नेता महेश चौहान, जर्नाधन विश्वकर्मा, जयपाल शर्मा, नीरज गोयल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया7 News 7 |
मुज़फ्फरनगर। क्षेत्र के वार्डा में लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें सफाई व्यवस्था की मिल रही थी अब जिला प्रशासन ने एक बीड़ा उठाया है और खुद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह खुद नगर के हर वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और जो भी ड्यूटी पर कर्मचारी नहीं मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे इसी क्रम में वार्ड नंबर १० में सुबह सवेरे से ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने घूम घूम कर निरीक्षण किया वहीं निरीक्षण के दौरान ९ नगर पालिका सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नदारद मिले जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को उच्च अधिकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने पत्र लिख दिया है अब हर वार्ड में सिटी मजिस्ट्रेट ख़ुद रोज करेंगे औचक निरीक्षण

 

5 किलो डोडा सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 हरीश राघव द्वारा अभियुक्त अजीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी फैजान लोटे वाली गली मौहलला खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को मछली बाजार से ए0टू0जेड0 रोड किदवईनगर से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 05 किलो डोडा बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तारीक वसीम द्वारा अभियुक्त लोकेन्द्र पुत्र वीरसिंह निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी जनपद मु0नगर को काजीखेडा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।। अभि0गण के कब्जे से 15 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का के बरामद किये गये।

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 संजय सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त राकेश पुत्र ज्ञानसिंह निवासी गॉधीनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं इसके अलावा थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त संजू पुत्र स्व0 भोजराज निवासी ग्राम मानी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ को दीपमाला होटल के परास एन0एच0-58 से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 अजयपाल सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त फौजी पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम मिर्जापुर टील्ला थाना सिखेडा जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया इसके अलावा महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 मैयाद्ीन द्वारा वॉछित अभियुक्त नौशाद पुत्र. रब्बान निवासी ग्राम चॉदपुर थाना पथरी जनपद हरिक्षर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त माजिद उर्फ मजिया पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम हजूरनगर थाना शाहपुर जनपद मु0नगर को कल्याणदेव पब्लिक स्कूल ग्राम चॉदपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना फुगाना पर नियुक्त उ0नि0 रहीशपाल द्वारा वारंटी अभियुक्त काला उर्फ कालू पुत्र कसेरन निवासी ग्राम रायपुर अटेरना थाना फुगाना जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया।

छात्र-छात्राओं का सम्मान8 News 3 |
मुजफ्फरनगर। कृष्णापुरी स्थित अनस नसीर इंटर कालेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र- छात्राओं की विदाई पार्टी हुई। इसमें छात्राओं ने गीत, नाटक, भाषण व डांस की शानदार प्रस्तुति दी। कालेज प्रधानाचार्य हाजी जमीर अहमद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल एवं फेयरवेल जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम में निदा, शबनूर, राबिया, शुमायला, अर्शी, सानिया, शीबा, सादिया,अनम, ि़फा, अलतशा, आयशा, इकरा, महविश, फीहा, साहिबा व माहीन को उनके बेहतर शैक्षिक गतिविधि के चलते सम्मानित किया गया। शादाब, समीर व सुभान को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि हाजी जिया सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर कालेज स्टाफ व शिक्षक शमा सिद्दीकी, नेहा नसीर, विपिन, राजीव राणा, रूबीना कुरैशी, मिथिलेश, मोनिका, शमा, अन्नपूर्णा, मीनू, यास्मीन, रेशमा व गुलफ्शा आदि मौजूद रहीं।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप आयोजित
मुजफ्फरनगर। श्रीमती मुख्तयारी देवी टिकैत कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप आयोजित किया गया। कैंप में छात्राओं ने कालेज परिसर व कालेज के आसपास साफ-सफाई की। इस मौके पर कैंप प्रभारी सोनिया सैनी में छात्राओं को सफाई के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यदि हम अपने आसपास सफाई रखेंगे तो इससे हमें बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। सरकार ने भी संबंध में विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं। सरकार सफाई रखने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित भी करती हैं इसलिए हमें सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए इस मौके पर प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा, प्राचार्य डा. जीतेंद्र तोमर, श्रीमती आंचल सतेंद्र सिंह व सुनील उपस्थित रहे।

 

मिट्टी के ढेर से हो रही परेशानी
मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर कोतवाली के सामने लगे मिट्टी के ढेर वाहनों के लिए दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। यह मिट्टी कोतवाली में भवन निर्माण के परिसर से ही निकाली गई है। पुलिस के अनुसार बाद में मिट्टी को वहीं पर डाल दिया जाएगा।
कोतवाली परिसर में बैरक बनाने का काम चल रहा है। परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए ३६ बैरक बनाई जा रही है, जिससे कि पुलिसकर्मी परिसर में ही रह सकें। इसके लिए भवन निर्माण का काम चल रहा है। भवन निर्माण के ठेकेदार ने परिसर में मिट्टी की खोदाई करके उसे कोतवाली के बाहर ही पानीपत-खटीमा मार्ग पर डाल दिया है, जिससे वहां पर मिट्टी के बड़े ढेर लग गए हैं। इसके चलते कोहरे के समय कभी भी वाहन दुर्घटनागस्त हो सकते हैं। साथ ही मिट्टी के ढेर से मिट्टी उड़कर दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में गिरकर दुर्घटना का कारण बन सकती है। एसएसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि मिट्टी को भवन निर्माण के बाद से भराव में इस्तेमाल किया जाएगा तो वहां से उसे उठा लिया जाएगा।

 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन9 News 4 |
मुजफ्फरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसमें डाइट के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर डाइट प्राचार्य भीम सिंह ने प्रशिक्षुओं को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के बारे में जानकारी दी। उप-प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत संस्थान में प्रत्येक महीने कार्यक्रम आयोजित होते हैं। चार फरवरी, १९२२ को घटित चौरी चौरा कांड ने स्वतंत्रता संग्राम में गरम दल व नरम दल का विभाजन कर दिया था, जिससे निराश होकर १२ फरवरी, १९२२ को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था। प्रशिक्षुओं से सवाल-जवाब कर उनकी जानकारी बढ़ाई गई। इस अवसर पर सेवारत प्रभारी रीना रानी, डा. अशोक कुमार सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, सरोज तोमर, श्रीपाल, बबीता तोमर व पूनम चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मेपल्स अकादमी कांधला रोड-बुढ़ाना में सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों, स्टाफ व स्कूल के वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाई। उन्होने विद्यार्थियों व स्टाफ से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यातायात के नियमों का पालन करने से आप व सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति सुरक्षित रहेंगे। इस मौके पर प्रबंधक राजीव गर्ग, कपिल मित्तल, डॉ. राजीव कुमार, शिवराज सिंह, नौशाद व संजीव आदि मौजूद रहे।

 

सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव :24 करोड़ और 19 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की
मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों अलमासपुर चौक होते हुए जानसठ रोड और हाईवे से रामपुर तिराहा तक सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भेजा गया था। इन मार्गा लिए २४ करोड़ और १९ करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुजफ्फरनगर सिटी से जानसठ रोड पर ट्रैफिक बहुत अधिक है और स्कूल, कालेज व बड़े-बड़े शोरूम होने से भीड़ के साथ ही अतिक्रमण बहुत बढ़ गया है। ऐसे में अलमासपुर चौक भी संकरा हो गया है, जिससे जाम लगा रहता है। इसी मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि हाइवे के समीप स्थित गुप्ता रिसोर्ट से रामपुर तिराहा तक की भी स्थिति ऐसी ही है। इस मार्ग के चौड़ा होने से यातायात सुगम होगा व जाम से मुक्ति मिल सकेगी।

 

प्रियंका की पंचायत की सफलता को बैठक आयोजित10 News 2 |
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण मिटिंग कांग्रेसी नेता अकील राणा के निवास पर आयोजित हुई। जिसमे आगामी 20 फरवरी 2021 को ग्राम बघरा में जय जवान जय किसान पंचायत जिसमें ऑल इण्डिया कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमति पिं्रयंका गांधी के पधारने की तैयारियो पर चर्चा की गई।
बैठक के आयोजन अकील राणा ने बैठक की अध्यक्षता की तथा सेवादल के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बैठक का संचालन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने उपस्थित कांग्रेसजनो व किसानो,मजदूरो से आहवान किया कि वे जय जवान जय किसान पंचायत को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। पंचायत सभा मे जाने के लिए अपने साधनो व पार्टी द्वारा उपलब्ध बसों की समुचित व्यवस्था मांग के अनुसार कर दी जाएगी। अन्य वक्ताओं में नसीम कुरैशी, वरिष्ठ नेता बी.बी.गर्ग, मौ.तारिक कुरैशी, गुफराम काजमी, सतीश शर्मा, मौ.फिरोज व जगदीश अरोरा उपस्थित जन समुदाय व कांग्रेस कार्यकर्ताओ की तरफ से जय जवान जय किसान पंचायत को सफल बनाने मे अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान करने का विश्वास दिलाया। अन्त मे जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने मिटिंग मे पधारने व पंचायत को सफल बनाने मे अपनी-अपनी भूमिका अदा करने के लिए दिलाये गए विश्वास पर आभार प्रकट किया। उपस्थितजनो मे श्रीमति रीना जैन,शहर अध्यक्ष महिला सेवादल,मौ.शोकिन, वारिण राणा, सरताज प्रधान, विजेन्द्र पटेल, जगदीश गांधीनगर ,राजीव वर्मा,मुकुल शर्मा, डा.राजकुमार,युसूफ व शमीम जडौदा,धर्मवीर राठी, नासिर त्यागी, डा.अंजुम, खिलाफत, हनीफ त्यागी,हनीफ सैफ ी आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।

 

मोबाइल की दुकान से सामान चोरी किया12 News 4 |
मुजफ्फरनगर। चोरो ने मोबाइल की दुकान से सामान चोरी कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र की कच्ची सडक पर स्थित मोबाईल की दुकान से बीती देर रात कुछ अज्ञात चोरो ने उक्त दुकान मे चोरी कर ली। रोजाना की भांति आज सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे दुकान स्वामी सौरभ शर्मा ने जब अपनी दुकान खोली तो उसके होश फाख्ता हो गए। इस दौरान आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए। नागरिको की सूचना पर तुरन्त ही मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद सिह ने मौका मुआयना किया तथा पुलिस ने नुकसान सम्बन्धी तहरीर लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की छानबीन व भागदौड कर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

 

एसएसपी ने कई दरोगाओ के कार्यक्षेत्र बदले
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने कई सब इंस्पैक्टरों के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उददेश्य से कई दरोगाओ के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल किया है। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार भोपा थाने मे तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र सिह को भोपा थाने से मोरना चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर चौकी मोरना से सब इंस्पैक्टर अनिल कुमार को प्रभारी चौकी गढी सखावत थाना बुढाना भेजा गया है। इसी संदर्भ मे जानसठ कोतवाली की मीरापुर दलपत चौकी प्रभारी सुनील शर्मा को शुक्रताल चौकीप्रभारी बनाया गया है। एसआई राहुल कुमार को शहर कोतवाली से प्रभारी चौकी मीरापुर दलपत की तैनाती दी गई है। सब इंस्पैक्टर अक्षय खारी को प्रभारी चौकी शुक्रताल थाना भोपा से थाना तितावी स्थानान्तरित किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार उप निरीक्षक संजय कुमार को थाना रामराज से स्थानान्तरित कर खतौली कोतवाली मे एसएसआई बनाया गया है।

 

बघरा में पुलिस पर हुए हमले के दो आरोपित गिरफ्तार13 News 5 |
तितावी। पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो शातिर अपराधियो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम तथा विभिन्न अपराधो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना तितावी पुलिस ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन थाना तितावी क्षेत्र मे दबिश देने पहुंची मीरापुर पुलिस पर कुछ लोगो ने हमला बोल दिया था। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे मामला दर्ज कर भागदौड व छानबीन शुरू की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते एसपी देहात श्री श्रीवास्तवके निदेशन मे तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव व पुलिस टीम ने एसएसपी के निर्देशो के अनुपालन मे क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग तथा मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि उक्त आरोपियो ने थाना मीरापुर से ग्राम बघरा मे दबिश देने आए पुलिसकर्मियो को घायल कर दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 17 =