News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कैदी कंप्यूटर में होंगे दक्ष, बनेंगे आत्मनिर्भरः मंत्री कपिल देवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव ने सजायाफ्ता कैदियों व विचाराधीन बंदियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर जेल में उनकी विधायक निधि से लगवाये गये ५ कम्प्यूटर-प्रिंटर व प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन किया।
मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से जिला कारागार में ५ कम्प्यूटर व प्रिंटर मुहैया कराकर प्रशिक्षक भी नियुक्त कर दिया है। सोमवार को कम्प्यूटर कक्ष का शुभारंभ करा दिया गया है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि अब खुरपी-कुदाल की बात पुरानी हो गई, जब सजायाफ्ता कैदियों व बंदियों को कुदाल व फावड़ा पकड़ाकर खेती-किसानी के कामों में लगा दिया जाता था, या फिर पत्थरों को तोड़ने में उनकी जिंदगी गुजर जाती थी। अब यहां पर बंद कैदी व बंदी हाइटेक शिक्षा से जुड़ सकेंगे। उन्हें बाकायदा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षक द्वारा दिया जाएगा। इस बाबत कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था जिला कारागार में कर दी गई है। निरुद्ध बंदी कम्प्यूटर के की-बोर्ड पर अंगुलिया चलाकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, सभासद प्रेमी छाबड़ा, विजय वर्मा, पदम तोमर आदि मौजूद रहें।

 

चौराहों पर पैदल गश्त कर चलाया चैकिंग अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई। जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कीं चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए , दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी।वहीं पुलिस द्वारा चलाये गये चैकिंग अभियान से कई वाहन स्वामी तो इधर उधर से होते हुए भी दिखाई दिये।

 

गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की परिजनों ने जताई आशंका
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग निवासी कफिल ४५ वर्ष सुबह सवेरे दिशा सोच के लिए घर से निकले थे गंग नहर पुल पर पहुंचकर कफिल ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि मैं काफी परेशान हूं इसलिए मैं गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं पत्नी के काफी समझाने पर भी वह नहीं माने तथा पत्नी को बताया कि कपड़े फोन आदि सामान गंग नहर पटरी पर रखा मिलेगा आकर उठा लेना इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया परिजन आनन-फानन में गंग नहर पर पहुंचे तो वहां पर कपड़े फोन वह जूते रखे मिले। परिजनों ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका जताई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है।

 

गर्मी चढने लगी परवान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वेसे तो फरवरी के अंत में ही गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था इस बार मार्च में शुरू सप्ताह से ही गर्मी अपने यौवन पर पहुचंनी शुरू हो गयी है आलम यह हो चुका है कि अभी से ही चलना फिरना भी दुर्भर होने लगा है साथ ही पंखे में भी पसीने छूटने लगे है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मार्च, अप्रैल और मई में मौसम को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। उन्होंने ओलावृष्टि से भी इनकार नहीं किया है। मौसम में इस सप्ताह काफी उठक-पटक देखने को मिल सकते हैं। १७ से २० मार्च तक गरज-चमक के साथ आंधी-पानी और ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं मार्च के अंत तक तापमान काफी बढ़ने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणी सच हुई तो फसलें, खासकर आम को खासा नुकसान हो सकता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मार्च ही नहीं, मई का महीना भी मौसम की अनिश्चितता के कारण अचंभित करने वाला रहेगा। आंधी-पानी की सक्रियता लगातार बनी रहेगी।

 

चोर को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के गांव चौरावाला में जनवरी माह में हुई गुरुद्वारे में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
ककरौली थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि गत दो जनवरी को गांव चौरावाला स्थित गुरुद्वारे से बैटरी, इनवर्टर व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति दौलतपुर बस स्टैंड पर खड़ा है, जो बैटरी व इन्वर्टर को बेचने जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए दौलतपुर बस स्टैंड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास एक बैटरी, एक इनवर्टर बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान सद्दाम निवासी चौरावाला थाना ककरौली के रूप में हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

 

निवर्तमान शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र को एस ओ जी-२ का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर किया स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि) के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला महामंत्री प्रवीण जैन,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, एव संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा निवर्तमान शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र को एसएसपी श्री संजीव सुमन द्वारा एस ओ जी-२ के प्रभारी नियुक्त किए जाने पर माल्यार्पण कर एवं पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम एस एस पी श्री संजीव सुमन जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके द्वारा इनामी,फरार,और शातिर बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए तेजतर्रार पुलिस ऑफिसर की टीम का एस ओ जी-२ के रूप में गठन किया गया है, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में क्राइम को शून्य करने की जो मुहिम चल रही है उसमें यह टीम सहयोगी साबित होगी।

 

योजनाओं की दी जानकारी
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देशन मे डॉ० जितेंद्र कुमार वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी जौला द्वारा पंचायत बुढाना समिति की बैठक मे प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुजफफरनगर के दिशा निर्देशन में डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी जौला द्वारा क्षेत्र पंचायत बुढाना समिति की बैठक में प्रतिभाग करते हुए भिन्न भिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

 

नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु 17 तक चलेगा अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि०/रा०)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद में दिनांक १० मार्च २०२३ ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन करा दिया है। दिनांक ११ मार्च २०२३ से १७ मार्च २०२३ तक बी०एल०ओ० द्वारा सम्बन्धित मतदेय स्थलो पर ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें एवं आपत्तियॉं प्राप्त करने की कार्यवाही सम्पन्न होनी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश स्तर से निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित तैयार करने हेतु किये गये बी०एल०ओ० द्वारा किये गये कार्य की निरन्तर समीक्षा करने के निर्देश दिये गये है ताकि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली तैयार करायी जा सके। ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी नगरीय निकाय के कक्ष (वार्ड) के अन्तर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं, दिनांक ०१ जनवरी, २०२३ को १८ वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिये हों, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित नगरीय निकाय के कक्ष (वार्ड) के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतन्त्र का आधार है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। जनपद मुजफ्फरनगर के सभी अर्ह भारतीय नागरिको से अनुरोध है कि कृपया उक्त कार्य की अवधि मे अपना नाम निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित कराना सुनिश्चित कर ले। निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकरण के लिये कोई व्यक्ति अनर्ह होगा यदि वह-
१-भारत का नागरिक न हो, या
२-विक्तचित्त हो और उसके ऐसा होने की किसी सक्षम न्यायालय की घोषणा विधमान हो या,
३-निर्वाचन सम्बन्धी भ्रष्ट आचरण और अन्य अपराधां से सम्बन्धित किसी विधि के उपबन्धों के अधीन मत देने के लिये तत्सयम अनर्ह हो।
कृपया अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यो के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज है अथवा नही की जांच कर ले। यदि यदि दर्ज नही है तो बी०एल०ओ० से परिवर्द्धन प्रपत्र प्राप्त कर व उसे भरकर बी०एल०ओ० के पास जमा कर दे। यदि आपके अथवा आपके परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है या संसोधित किया जाना है तो उसका निर्धारित प्रपत्र बी०एल०ओ० से प्राप्त कर व उसे भरकर बी०एल०ओ० के पास जमा कर दे। परिवर्द्धन,अपमार्जन एवं संसोधन सम्बन्धित प्रपत्र सम्बन्धित कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निकाय ,तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय मुजफ्फरनगर मे भी निःशुल्क उपलब्ध है। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु दिनांक ११ मार्च, २०२३ से १७ मार्च, २०२३ तक की अवधि मे राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० की वेबसाइट ेमबण्नचण्दपबण्पद पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते है।

 

अलग अलग स्थानों से कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एसएसपी के निर्देशन में जनपद में लगातार शातिरों/वारंटियों को गिरफ्तार करने का काम विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा किया जा रहा है। अलग अलग मामलों में कई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 सतवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त आतिश कुमार उर्फ छोटू पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम कम्हेछा थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम द्वारा वारण्टी अभियुक्त अमित उर्फ पिन्टू पुत्र रामकुमार निवासी बहादरपुर थाना सिखेडा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार पोक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त शौकिन पुत्र हसन निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा विधुत अधिनियम मे वारण्टी अभियुक्त नीलकमल पुत्र जल सिंह निवासी ग्राम भोकरहेडी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र तराबू निवासी इदरीश बेग बिहार थाना कांधला जिला शामली को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।

 

शराब सहित दबोचा
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा 48 पव्वे शराब सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त शहजाद पुत्र उमर उर्फ मच्छर निवासी मौ0 पठानान भोकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर को गौरीशंकर के आम के बाग के पास तौफिर रोड जंगल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद की गयी।

 

ट्यूबवैलों से की चोरीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ककरौली थाना क्षेत्र में ट्यूबवैल पर चोरी का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ माह में चोरों ने ट्यूबवैल पर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। रात जंगल में लगभग एक दर्जन ट्यूबवैलों पर चोरी कर चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया। पीडित किसानों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग की है। थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम कटिया निवासी किसान महेश कुमार, अमित, श्यामसिंह, कासमपुर खोला निवासी बालकराम, नरेश, यशपाल, ज्ञानसिंह, टिलवा आदि की ट्यूबवैलों से चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह किसान जैसे ही अपने खेतों पर पहुंचे तो ट्यूबवैल के कमरे के तालों को टूटा हुआ देखकर उनके होश उड गये। चोरों ने उनकी ट्यूबवैल से केबल को काटकर कीमती सामान को चुरा लिया। किसानों ने बताया कि गांव में ट्यूबवैल पर लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं। लगातार शिकायत के बावजूद चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है, जिससे चोरों के हौंसले लगातार बढते जा रहे हैं। दस दिन पूर्व कटिया निवासी टीटू उर्फ योगेश कुमार की ट्यूबवेल पर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना से किसानों को हजारों का नुकसान होने से किसानों में भारी रोष है। पीड़ित किसानों ने चोरी की घटना को शीघ्र खुलासे की मांग पुलिस से की है।

वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उप निरीक्षक शिव बहादुर सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त रिफाकत पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

 

नौकरी दिलाने के नाम पर 4.90 लाख ठगे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से ४.९० लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने पूरी रकम के चेक भी दिए, जो बैंक से बाउंस हो गए। सिविल लाइन थाने में एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। रैदासपुरी निवासी अश्वनी कल्याणी शहर के एक शिक्षण संस्थान में शिक्षक हैं। खतौली निवासी उनके एक परिचित ने उन्हें बताया कि दिल्ली एनआइओएस में शिक्षक की नौकरी निकली है। पैसे देकर नौकरी लग सकती है। कुछ दिन बाद में खतौली निवासी अंकित चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी राजीव कुमार को लेकर आया और बताया कि उनके चार स्कूल चल रहे है और उनकी एनआइओएस में अच्छी पहचान हैं। झांसे में लेकर आरोपी ने ४.९० लाख रुपये खाते में जमा करा लिए। मगर, इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। तब रकम का तकादा किया गया तो आरोपी ने उन्हें पूरी रकम के पांच चेक दिए। चेक बैंक में भेजे गए लेकिन उनका भुगतान नहीं हो सका। पीडिघ्त ने एसएसपी से शिकायत की। थाना सिविल लाइन प्रभारी अजय श्रोत्रीय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 13 =