News
खबरें अब तक...

समाचार(Muzaffarnagar News)

 डीएम ने ली कांवड यात्रा को लेकर बैठक, दिये दिशा निर्देश

1 1 11Zon 1 |
समाचार(Muzaffarnagar News) 11

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकास भवन में की गयी गोष्ठी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा विकास भवन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी(राजस्व), पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधिक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी, इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायातध्रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकलध्एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिकध्सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने,अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से समय समय पर मीटिंग कर नियमों के अनुरुप व निर्धारित डेसिबल में ही डीजे का प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमणध्निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने, शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त कराने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संवेदशनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजकताध्सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बिजली विभाग, जल विभाग,लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय व राज्य मार्ग प्राधिकरण सहित अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

महिला की हादसे में मौत, आधा दर्जन घायल

3 3 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 12

मुजफ्फरनगर/तितावी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन घायल हो गये। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। जनपद के थाना तितावी क्षेत्र अंतर्गत पानीपत खटीमा राज मार्ग पर  अनियंत्रित ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हुई। तितावी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रक व टै्रक्टर-ट्राली के बीच हुई भिडन्त मे एक महिला की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये। सडक हादसे मे महिला की मौत की खबर व कई के घायल होने से परिजनो मे कोहराम मच गया। देखते ही देखते आसपास के खेतो मे काम कर रहे दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया तथा घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक व् घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती ।

भीषण गर्मी से बिलबिलाएं लोग

5 5 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 13

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गर्मी ने शहर से लेकर देहात तक भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिन के समय बरस रही आग राह चलते लोगों के शरीर को झुलसा रही है। लू के थपेड़ों ने लोगों का बूरा हाल किया है। घरों में चल रहे कूलर-पंखे भी फेल हो रहे है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाकर किसी तरह गर्मी से बचने की कोशिश में लगे हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान ४१.४ डिग्री दर्ज किया गया है। गर्मी से लोगों को पसीने निकलने लगा है। शुक्रवार का दिन लोगों के लिए अधिक गर्मी के बीच गुजरा। सुबह १० बजे ही तेज धूप होने के कारण लोगों को दोपहर सी लगने लगी। इसके बाद दोपहर १२ बजे सड़कों पर निकले लोगों को शरीर को जला रही धूप का सामना करना पड़ा। अधिकतर लोग धूप से बचने के लिए अपने सिर और चेहरे को कपड़े से ढककर आते-जाते नजर आए। वहीं गर्मी दोपहर तीन बजे के बाद भी कम नहीं हुई। शाम को धूप से तो लोगों को राहत मिल गई, लेकिन वातावरण में हवा न चलने से लोगों को घुटन भरी गर्मी झेलनी पड़ी। घरों में चल रहे कूलर और पंखे भी फेल रहे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान ४१.४ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान २२.८ डिग्री दर्ज किया गया। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। गर्मी में बिजली कटौती भी बढ़ गई है। गर्मी जाने के बाद दो लोगों का बुरा हाल हो जाता है। 

मजलिस का हुआ आयोजन

6 6 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 14

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दरगाहे आलिया बघरा में मजलिस का दूसरा दिन था । पहली मजलिस मौलाना हमीदुल हसन साहब ने खिताब की मौलाना ने कहा कि हमे सबसे अधिक इल्म पर जोर देना है । क्योंकि सरकारे दो आलम ने कहा है कि हर शख्श को जन्म से लेकर मृत्य तक इल्म हासिल करना चाहिए। मौलाना ने कहा की इल्म के आधार पर ही अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के देश विकसित है। हमारे देश मे साक्षरता मात्र ७७.७० प्रतिशत है जिसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हर इंसान बुराइयों से बचे , जैसे चोरी , नशा, आदि से बचे। हमारा देश एक फूलो का गुलदस्ता है । यहाँ विभिन्नता में एकता है। विभिन्न   बोलिया, भोजन, वस्त्र, वातावरण , भाषायें है। लेकिंन इन सबके बावजूद हम सब इस बात पर गर्व करते है कि हम सब भारतीय है। हम सब को एकता बनाये रखनी चाहिए। हमारे देश ने पूरे विश्व मे वसुधैव कुटुम्बकम का नारा दिया है । हम पूरे विश्व को एक परिवार की तरह मानते है। हम बेहतर मानव संसाधन बन सके और देश तथा समाज की सेवा कर सके ।  बाद में मौलाना ने इमाम हुसैन (अ. स.)  और मौला अब्बास(अ. स.) के मसाहिब पढ़े जिसे सुनकर सोगवार जार जार रोने लगे। इसके बाद मजलिस का सिलसिला जारी रहा । इस मौके पर दरगाह कमेटी सचिव इमरान, रियासत अली ,इंजीनियर आरिफ, रिजवान प्रधान आदि मौजूद रहे।

दो शातिरों को मुठभेड में दबोचा

7 7 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 15

बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड गैंग डी-६४(श्रेणी डकैत) के सक्रिय सदस्य सहित ०२ अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाईकिल बरामद। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड थाना बुढाना पर पंजीकृत गैंग डी-६४(श्रेणी डकैत) के सक्रिय सदस्य सहित ०२ अभियुक्तों को हडवाडो के पास ग्राम रसूलपुर दभेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस .३१५ बोर, ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस .१२ बोर व ०१ मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर की बरामदगी की गई। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण  आरिफ पुत्र तैय्यब नि० ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना,  शोएब पुत्र अफजल उर्फ भूरिया नि० ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ तंमचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोका कारतूस .३१५ बोर, ०१ तंमचा १२ बोर मय ०१ जिन्दा कारतूस .१२ बोर, ०१ मोटरसाईकिल सुपर स्पेलन्डर बिना नम्बर बरामद की। गिरफ्तार करने पुलिस टीम में उ०नि० संजय कुमार थाना बुढाना, है०का० सुनील कुमार, निर्वेश शर्मा, का० अंकित कुमार, बलजीत सिह थाना बुढाना शामिल रहे। 

13 जून को होगा  विशाल भजन संध्या का आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री पंचमुखी बाला जी सेवा संघ परिवार के  अष्टम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन राजमंदिर बैंकट हॉल भोपा रोड  में  १३ जून  दिन मंगलवार  को किया जा रहा है जिसमें आप सभी अपने इष्ट मित्रों सहित सपरिवार आमंत्रित हैं। पावन सानिध्य श्री दीपांकर जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू का रहेगा। राजमंदिर बैंकट हॉल भोपा रोड  मुजफ्फरनगर पर ज्योति प्रज्वलित शाम ६ः३० बजे होगी तथा भजन संध्या शाम ७ः०० बजे से प्रभु इच्छा तक भोजन प्रसाद रात्रि ९ः०० से प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा। 

युवक की पुलिस ने बचाई जान

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) युवक ने इंस्टाग्राम पर लगाया लास्ट डे ऑफ माई लाइफ का स्टेटस, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक की बचाई जान तथा परिवारजन के साथ बैठकर भविष्य में ऐसा कदम न उठाने के सम्बन्ध में की गयी काउंसलिंग। रात्रि को जनपदीय सोशल मीडिया सेल को ०१ युवक की आत्महत्या करने सम्बन्धित सूचना प्राप्त हुई। मीडिया सेल द्वारा युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया गया जिसमें युवक द्वारा ‘लास्ट डे ऑफ माई लाईफ तथा लास्ट नाईट माई लाईफ कल से सब खत्म द एण्ड’ के स्टेटस लगाये गये थे। मीडिया सेल द्वारा युवक को ट्रेस करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को सूचना दी गयी तथा तत्काल युवक के घर पहुंचने व युवक को आत्महत्या करने से रोकने हेतु निर्देशित किया गया।  थाना नई मण्डी पर तैनात उ०नि० ज्ञानेन्द्र नागर मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे तथा युवक से इस सम्बन्ध में वार्ता किया गयी तो ज्ञात हुआ कि युवक का अपने परिवारजन से विवाद हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या सम्बन्धित स्टेटस इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया था। उ०नि० ज्ञानेन्द्र नागर द्वारा युवक व उसके परिवारजन को साथ बैठाकर काउंसलिंग की गयी। युवक द्वारा भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाने का आश्वासन पुलिस को दिया गया।   युवक के परिवारजन ने मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

अधीनस्थों के साथ पैदल गश्त की

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)एसएसपी संजीव सुमन के आदेश के बाद सभी थानाप्रभारीयों ने आने वाले कावड़ यात्रा व ईद के मद्देनजर पैदल गस्त करना शुरू कर दिया हैं इसी क्रम में आज आज थाना सिविल लाइन थानाप्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने क्षेत्र के सदर बाजार, मीनाक्षी चौक,महावीर चौक, रोडवेज बस अड्डा  कोर्ट रोड व महावीर चौक एवं बाजारों में पैदल गस्त किया।

तो वही उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक और जिम्मेदार शहरी है  इसलिए पुलिस से दूर नहीं बल्कि नजदीक आए अपने आस पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की खबर पुलिस को समय रहते दें ताकि अपराधियों को पकड़कर उनको जेल भेजा जा सके।

तो वही कहीं भी अगर पुलिस चूक करती है तो इस बारे में हमे जानकारी दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।आज शाम को शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्रो के मेन बाजारों में पैदल मार्च करते हुए थाना सिविल लाइन प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने कही और अपील भी की व्यापारियों व दुकानदारों के साथ रास्ते में मिले शहर वासियों व क्षेत्र के व्यापारियों से रूबरू होकर कही।

 शातिर मुठभेड में दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस की शातिर गोकश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से एक जिंदा बछड़ा भी बरामद किया है। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। थाना नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बामनहैड़ी के जंगल में कुछ लोग गोकशी का प्लान बना रहे हैं। एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गोगाशी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और बामनहेरी क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। देर रात पुलिस ने आसपास के जंगल में कॉम्बिंग की तो दो बदमाश जिंदा बछड़े को काटने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों गोकश को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मौका देखकर दूसरा बदमाश फरार हो गया। बताया कि दबोचे बदमाश की पहचान शातिर गोकश नौशाद के रूप में हुई।

मौके से एक जिंदा बछड़ा, गोकशी के औजार और नौशाद के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए। बछड़े के पैर बांधे गए थे, जिसे काटने की तैयारी चल रही थी। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश पास गैंगस्टर भी लगी हुई है। फरार हुए दूसरे बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है। 

 नियुक्ति पत्र किये वितरित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रदेश सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं/सुविधाएं प्रदत्त की गई हैं। सरकार की मंशा है कि आमजन को समुचित स्वास्थ्य सेवा मिलें सरकार के प्रयासों के साथ जनपद स्तर पर भी मरीजां को उचित सेवा मिले ताकि स्वास्थ्य विभाग की और से एक सुखद संदेश सरकार तक पहुंचे। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार के सभागार में आज दोपहर के वक्त उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के लिए चयनित 135 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यकम के जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार एवं स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे। 

मारपीट का आरोप

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दो दिव्यांग युवतियों एवं उनके भाई ने अपनी मां के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। सूत्रो के अनुसार आज सुबह कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंची दो दिव्यांग बहनो ने अपने भाई व मां के साथ डीएम कार्यालय पहुंच कर कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पडताल मे जुट गई। 

 विकास के लिए सरकार ने स्वीकृत किये 33 करोड रूपयेः मंत्री कपिलदेव

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तरर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयास के प्रदेश सरकार ने शुकतीर्थ एवं वहलना के लिए 33 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है इससे गंगा की उच्च धारा को घाट तक लाया जायेगा। इसके अलावा अन्य कार्य भी करायें जायेंगे। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शुकतीर्थ धाम के विभिन्न मुख्य मार्गो पर कलाकृतियों, लैडिंग स्केप एवं म्यूरल तथा साइनेज आदि कार्यो के लिए तीन करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा टीएफसी एवं पार्किग के निर्माण के लिए 13 करोड की धनराशि स्वीकृत की है इसके अलावा पूर्व में निर्मित पार्किग का जीर्णोद्वार कराने के लिए 5 करोड की धनराशि स्वीकृत की है। गंगा घाट के उच्चीकरण के लिए 9 करोड की धनराशि स्वीकृत की गयी है इसके अलावा मुजफ्फरनगर में वहलना स्थित जैन मंदिर का पर्यटन विकास कराने के लिए एक करोड की धनराशि स्वीकृत की है। मुजफ्फरनगर में पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण कराने के लिए भी एक करोड की धनराशि स्वीकृत की गयी है। कुल मिलाकर सरकार ने 33 करोड़ की धनराशि इस कार्य के लिए स्वीकृत की है राज्यमंत्री कपिलेदव अग्रवाल ने बताया कि उक्त धनराशि के लिए टैण्डर प्रक्रिया शुरू हो गयी है और शीघ्र ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा। 

एमडीए का चला बुल्डोजर

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के रूडकी रोड पर एमडीए का बुलडोजर चलने से हडकम्प मच गया। एमडीए की इस कार्यवाही के दौरान आसपास के दुकानदार एक दूसरे से कार्यवाही की जानकारी लेते रहे। विदित हो कि डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशो के चलते पिछले कुछ दिनो से एमडीए द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड इलाके में एमडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज फिर लगभग ४० बीघे जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। इस अवसर पर करोड़ों रुपए की भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई। 

हादसे में युवक घायल

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।  जानकारी के अनुसार सिविल थाना क्षेत्र के महावीर चौक के समीप दोपहर के वक्त एक युवक बाइक से जा रहा था कि अचानक उसकी बाइक फिसल गयी और वह गिरकर घायल हो गयां घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। 

सात साल की बैंक मैनेजर के मिली सजा और जुर्माना

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खतौली में एक्सेस बैंक के खातादारों के लाखों रूपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर धोखाधडी का मामले में न्यायालय ने आरोपी बैंक मैनेजर को सात साल की सजा और एक लाख 35 हजार रूपये जुर्माना लगाया है। खतौली के एक्सिस बैंक के खातेदार का रूपया बिना चैक के 36 लाख रूपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर हजम करने के सनसनी खेज मामले में आरोपी एक्ससेस बैंक शाखा खतौली के तत्कालीन मैनेजर  अमरीश शर्मा को अमानत में खयानत कर धोखादड़ी करने के मामले में सात वर्ष की सजा व एक लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जाटव की कोर्ट में हुई। सूत्रों के अनुसार एक्सेस बैंक खतौली के मैनेजर अमरीश शर्मा ने बैंक कैशियर से मिलकर वर्ष 2021 में विभिप्न खातेदारों के रुपये खातों से बिना चेक के दूसरे कहते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत की थी। इस मामले में बैंक मैनेजर व कैशियर के विरूद्ध खतौली थाने में मामला दर्ज हुआ था। कैशियर गिरफ्तार नहीं हुआ फरार हो गया। बैंक मैनेजर को निलम्बित कर जेल भेज दिया था और बैंक को खातेदारों की भरपाई धन देकर करनी पडी थी। 

लूटेरे अभियुक्त को दबोचा

बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवक ने एक महिला के कान के बूंदे छीनकर भागने में सफल हुआ था लेकिन उसको यह नहीं पता था कि पुलिस उसे जल्द ही पकड लेगी।  बुढ़ाना कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी  टीम ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए लूट की घटना का किया खुलासा वह भी मात्र ४ घंटे में कर डाला और लुटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। पकड़ा गये अभियुक्त का नाम शाद पुत्र इजहार मोहल्ला देवीदास थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं तो वहीं बुढ़ाना क्षेत्र के व्यापारी वर्ग ने थाना प्रभारी बुढ़ाना बृजेश कुमार शर्मा व उनके कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और पुलिस का धन्यवाद किया।

चरथावल पुलिस ने वारंटी दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दधेडु कला से चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दधेडु चौकी प्रभारी रामवीर सिंह काफी दिनों से न्यायालय में पेश न होने पर फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त जुल्फिकार पुत्र नूरा निवासी ग्राम दधेडू कला थाना चरथावल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।

सेमीनार का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वाधान में एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विषय था साइबर सुरक्षा का विधिक परिपेक्ष ढ्ढ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे अनिल कुमार उपस्थित हुए ढ्ढ कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गई ढ्ढ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके तथा पुष्प भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया गया ढ्ढ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि साइबर सुरक्षा आज का ज्वलंत विषय है, जीवन के अधिकांश कार्य इंटरनेट के माध्यम से हो रहे हैं, किंतु सटीक जानकारी के अभाव में व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो रहा है ढ्ढ इस कारण इस विषय को लेकर यह विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है, ताकि साइबर सुरक्षा के नए चलन तथा कठिनाइयों के विषय में सभी को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे अनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान में साइबर फ्रॉड सबसे अधिक हो रहे हैं। आजकल हैकर बहुत एडवांस हो गए हैं जो कुछ ही समय में सिस्टम को हैक कर लेते हैं ऐसे में हमें हैकर से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है इस विषय में हम सजगता से मिलजुल कर ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं ताकि अपने महत्वपूर्ण डांटा को सुरक्षित रख सके। महाविद्यालय के निदेशक डॉ रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के विषय में जानकारी होना सबके लिए जरूरी हो गया है साइबर सुरक्षा तीन प्रकार से होती है जिसमें एप्लीकेशन सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा तथा कलावद सुरक्षा महत्वपूर्ण है अगर हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें नई तकनीक को अपनाना होगा कार्यक्रम के अंत में डीजे अनिल कुमार को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया ढ्ढ कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया ढ्ढ इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा और विद्यार्थियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए ढ्ढ कार्यक्रम में संजीव तोमर सोनिया गौड़ राखी ढील्लौर और सर्बिया खान रेखा ढील्लौर और राम मनु प्रताप सिंह, आकांक्षा, राधिका, विनय तिवारी प्रीति और त्रिलोक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

योजना को कैंप का हुआ आयोजन

16 16 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 16

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। जिसके खेती को दे ये मजबूती, कृषक को आत्मविश्वास की भरमार, किसानों की सेवा में हरदम तत्पर है सरकार। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसानों के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के लिए आयोजित किए गए इस विशेष शिविर का उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना है, जिन्हें विभिन्न कारणों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है । आम किसान के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं जैसे कि लंबित ई-केवाईसी सत्यापन, ओपन-सोर्स सत्यापन, आधार कार्ड और बैंक खाता लिंकेज, और लंबित भूमि सत्यापन जैसी परिस्थितियों के कारण कुछ ग्रामीणों ने शासन की इस महत्वपूर्ण एवम लाभकारी योजना के हितलाभ के अवसर को खो दिया था। इन्हीं सब परिस्थितियों के दृष्टिगत  शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की प्राथमिकता है कि पंजीकरण कराने के इस अनूठे अवसर का अधिक से अधिक कृषको को लाभ दिलाया जाए।  इस अभियान के अंतर्गत एक समर्पित टीम गठित की है जिसमें निम्नलिखित प्रतिनिधि शामिल हैं।  ग्राम प्रधानः आयोजन का नेतृत्व करते हुए, व किसी भी चिंता को दूर करने और एक सफल पंजीकरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेखपालः राजस्व रिकॉर्ड और वित्तीय प्रशासन के विशेषज्ञ, व पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेंगे।   डाकघर का प्रतिनिधिः डाक से संबंधित किसी भी प्रश्न या आवश्यक दस्तावेज के साथ सहायता प्रदान करना। ग्राम सचिवः पूरे आयोजन के दौरान प्रशासनिक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना।  कृषि विभाग कर्मचारीः कृषि पद्धतियों और लाभों पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और सलाह साझा करना।  सीएससी प्रतिनिधिः निर्बाध पंजीकरण के लिए डिजिटल सेवाओं और प्रौद्योगिकी संबंधी तथा ई-केवाईसी कार्यो में सहायता करना।   पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजरू 

आधार कार्ड बैंक खाते का विवरण  प्रासंगिक भूमि सत्यापन दस्तावेज (यदि लागू हो) यह कार्यक्रम १४ ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया है, १० जून, २०२३  तक जनपद के  ५४७ राजस्व गांवों तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं आज पीएम० किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन गंगधाडी, दुधाहेड़ी, मीरापुर खुर्द, शफीपुर पट्टी, मरकपुर, मोलाहेडी, क्यामपुर, कुटेसरा, बेगमपुर,शिवपुरी, रडहवा जदीद, टिकौला आदि में किया गया। 

मेहनत का केई विकल्प नहीं होता

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और लहरों से डर कर कभी नैया पार नहीं होती। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में मुख्य वक्ता यज्ञ दत्त आर्य ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमें जीवन में कभी भी हताश और निराश नहीं होना चाहिए। असफलता हमें यह दर्शाती है कि हमने सफलता प्राप्त करने के लिए पूरे मन से परिश्रम नहीं किया। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। मेहनत के द्वारा आप अपने जीवन में ऊंचे से ऊंचे मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत, पक्का इरादा और लक्ष्य का निर्धारण अति आवश्यक है।

       योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि योग करने से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है। योग एक ऐसी विधा है जिससे बालकों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास साथ- साथ होता है। उन्होंने बताया कि हमें जीवन में कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिस कार्य के करने में हमें डर ,शर्म और लज्जा महसूस होती है ऐसे सभी कार्य पाप रूप कार्य होते हैं। ईश्वर सर्व व्यापक है, सर्व अंतर्यामी है वह हमें हर समय देख भी रहा है, सुन भी रहा है और जानता भी है वह हमारे द्वारा किए गए कर्मों का फल हमें प्रदान करता है। जो अच्छे कर्म करते हैं ईश्वर उनको सुख देता है और जो बुरे कर्म करते हैं ईश्वर उनको दंड के रूप में दुख देता है। 

        इस अवसर पर सर्वप्रथम बालक और बालिकाओं को विभिन्न आसन और प्राणायाम करवाए गए। जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर, योग शिक्षक अंकुर मान ,कविंदर बालियान, मनीषा आर्य और मुनेश देवी का विशेष सहयोग रहा । चरित्र निर्माण योग शिविर में दिन प्रतिदिन बालक एवं बालिकाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।जो शिविर की सफलता का प्रतीक है।

शिविर में दिया प्रशिक्षण

19 19 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 17

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला शिविर का आज सातवां  दिन  लाइव पोट्रेट करना सिखाया। उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित २० दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में आज छटे  दिन बुद्धवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान द्वारा प्रशिक्षण शिविर में व्यक्तिचित्रण करना सिखाया। जिसमे चेहरे की विभिन्न मुद्राओं का अंकन करना सिखाया गया।संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के चित्रकला विधा प्रमुख प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि इस कार्यशाला में अपने शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से कलाकार इस शिविर में अपनी रूचिपूर्ण कला सृजन कर रहे है। ग्राम जॉली की कु०फकेहा ने बताया कि मैं जब से इस कैम्प में आई हूं ।मैंने बहुत कुछ सीखा है,जिसमे मुझे स्कैचिंग,रंग भरना ,चेहरे आदि सीखा है।   डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के बी एफ ए की छात्रा रक्षिता चौधरी ने भी विभिन्न आकृति बनाना सीखा है। वहलना से आई ईशा पाल ने  विभिन्न दृश्य चित्रों के अतिरिक्त एक्रेलिक पेंटिंग बनाकर दिखाया।जो वास्तव में बहुत खूबसूरत थी।

इस कार्यशाला के अवसर पर प्रवीण सैनी  बताया  कि कला शिविर में हम बहुत कुछ सीखना चाहते और सिखा भी रहे है। क्योंकि कला का बहुत बड़ा क्षेत्र है। हम प्रयास कर रहे है कि इस कार्यशाला में नगर के अतिरिक्त अन्य नगरों से प्रतिभागियों को कला की विभिन्न विधाओं का भी प्रशिक्षण दे सके। आज डी ए वी इन्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर की अंशिका सैनी द्वारा कैलीग्राफी,जोया द्वारा नदी किनारे पर बसा हुआ गांव का सुन्दर दृश्य बनया।डी एस पब्लिक स्कूल की आयुषी सैनी ने अब्स्ट्रेक्ट आर्ट बड़ी खूबसूरती से बनाई। प्रवीण सैनी  ने पेंसिल शेड  , तथा जल रंग,पोस्टर कलर, इत्यादि से सभी को सिखाने का प्रयास किया।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक अनिल कुमार ने  कहा कि हमे अधिक से अधिक स्केचिंग तथा कला अध्ययन कर  रेखांकन के माध्यम से अभ्यास करना  चाहिए जिससे हमारी कला क्षमता का विकास हो । कहा की कला ईश्वरत्व तथा मोक्ष पाने का सशक्त माध्यम है ।   सागर कल्याण  मुजफ्फरनगर ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पोर्ट्रेट लैंड स्केप  , , इत्यादि, सिखाए  यह कार्यशाला रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त सभी दिन २० जून तक चलेगी।

 जिला जज, जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

20 20 11Zon |
समाचार(Muzaffarnagar News) 18

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला जज श्री चवन प्रकाश, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मुजफ्फरनगर में सपा नेता गिरफ्तार, हत्या की घटना में फर्जी दस्तावेज बनवाने का है आरोप

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों पहले नई मंडी थानाक्षेत्र के श्री राम कॉलेज के पास एक व्यक्ति अशोक सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने सपा नेता विनय पाल प्रमुख, संजय कश्यप और सचिन कश्यप को गिरफ्तार किया है।बता दें कि उन्होंने फर्जी पावर ऑफ अटर्नी तैयार कर मोटी रकम ऐंठने का प्रयास किया था। जिसमें पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

15 को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के तत्वावधान में इस वर्ष १५ जून, २०२३  दिन दो सत्रों में (पूर्वाहन ०९ः०० बजे से १२ः०० बजे तक व अपराह्न ०२ः०० बजे से ०५ः०० बजे तक) आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-२०२३ आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में १० परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज परीक्षा पूर्व एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित सभागार, मुजफ्फरनगर में किया गया। बैठक में उपरोक्त परीक्षा के नगर प्रभारीःनगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, समस्त केन्द्र प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), एडि० नोडल अधिकारी सहित जनपद नोडल समन्वयक प्रो० सुधीर कुमार पुण्डीर उपस्थित थे। 

            जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दिनांक १५ जून २०२३ को दो पालियों में होने वाली उत्तर प्रदेश बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-२०२३ के बारे में सभी केन्द्र प्रतिनिधि व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं परीक्षा केन्द्र से जुड़े सभी अधिकारीध्कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आयोजक संस्था बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा उपलब्ध कराये गये दिशा निर्देश पुस्तिका का भली भाँति परीक्षण कर लें तथा सभी केन्द्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट पहले से ही आबंटित अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचने के लिए अपने-अपने रूट को चौक जरूर कर लें ताकि परीक्षा के दिन उन्हें प्रश्नपत्रों व अन्य सामग्रियों को लेकर जाने-आने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगाह किया कि वे पूरी गम्भीरता के साथ अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निवर्हन करें।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व में भी यह परीक्षा आयोजित हो चुकी है, अतः वे अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स व केन्द्र प्रतिनिधियों से परीक्षा की तैयारी, कक्ष निरीक्षक, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की। बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार ने दिनांक १५ जून २०२३ को आयोजित बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-२०२३ के सफल एवं सकुशल संचालित करने के सम्बन्ध में बताया कि परीक्षा नगर के १० परीक्षा केन्द्रों डीएवी इण्टर कॉलेज (ब्लॉक ए व बी), जैन कन्या इण्टर कॉलेज नई मण्डी, जैन इण्टर कॉलेज मेरठ रोड, राजकीय इण्टर कॉलेज, दीपचन्द ग्रेन चौम्बर इण्टर कॉलेज नई मण्डी, एस०डी० कॉलेज भोपा रोड, चौ० छोटूराम इण्टर कॉलेज, डी०ए०वी०पी०जी० कॉलेज एवं जैन कन्या पाठशाला पी०जी० कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने आयोजक संस्था से प्राप्त निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। जनपद नोडल समन्वयक प्रो० सुधीर कुमार पुण्डीर ने परीक्षा केन्द्रों पर की जाने वाली पैंकिग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।   परीक्षा के नगर प्रभारीध्नगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप ने बताया कि १० परीक्षा केन्द्रों पर १० स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की तथा ०२ परीक्षा केन्द्रों पर एक केन्द्र प्रतिनिधि की तैनाती की गयी है तथा उन्हें निर्देशित किया कि वे बड़ी गम्भीरता व तन्मयता से पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा सम्बन्धी समस्त प्रश्नपत्रों व ओएमआर शीट्स आदि को कोषागार के डबल लॉक से प्राप्त करने व परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचायेंगे। 

News
समाचार(Muzaffarnagar News) 19

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =