वैश्विक

Arindam Bagchi UN में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) को सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है.

बता दें कि 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी, Arindam Bagchi विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बागची ने मार्च 2021 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें COVID-19 महामारी, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध, भारत द्वारा इस साल सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी और विभिन्न भागीदारों के साथ भारत की बढ़ती गति शामिल थी.

रिपोर्ट के अनुसार Arindam Bagchi वर्तमान में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव की भूमिका निभा रहे हैं. बागची को अतिरिक्त सचिव के पद पर प्रोमोशन के बाद कुछ समय पहले ही राजदूत के पद पर नियुक्ति मिलनी थी. हालांकि, G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कोविड-19 महामारी और चीन के साथ LAC पर तनाव जैसे कई बड़े मुद्दों पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा था.

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि ‘Arindam Bagchi (IFS:1995) वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, को संयुक्त राष्ट्र और जिनेवा में अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है.’ बयान में कहा गया है कि बागची के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है. मालूम हो कि बागची रुचिरा कंबोज की जगह लेंगे, जिन्हें दो अगस्त 2022 को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =