खेल जगत

Pakistan टीम के बॉलिंग कोच ने हारिस रऊफ को बताया शाहीन से बेहतर गेंदबाज

Pakistan के बॉलिंग कोच वरनॉन फिलेंडर ने अपने ही देश के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को T20 World Cup: का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है. पाक टीम के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पसंद जाहिर की. फिलेंडर ने कहा कि रऊफ की परिपक्वता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बहुत आगे ले जाती है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यू-ट्यूब वीडियो में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज फिलेंडर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘शाहीन निश्चित तौर पर वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन हारिस की परिक्वता उन्हें वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन पाकिस्तानी गेंदबाज बनाती है.’

रऊफ ने इस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए हैं और प्रति ओवर महज 7.3 रन लुटाए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला उनके लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर में 32 रन लुटाए. उन्हें विकेट लेने में भी कोई सफलता हाथ न लगी.

यू-ट्यूब वीडियो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वर्तमान में पाक टीम के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन भी अपनी पसंद के बैट्समैन पर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे पाक टीम के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लगातार अच्छे प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं. मैथ्यू कहते हैं कि बाबर और रिजवान ने हर बार टीम को अच्छी शुरुआत दी, जिससे बाकी बल्लेबाजों को भी मदद मिली.

इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में शुरुआती 2 स्थानों पर यही दो बल्लेबाज काबिज हैं. बाबर के 6 मैचों में 303 रन और रिजवान के इतने ही मुकाबलों में 281 रन हैं. 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =