Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

भारत विकास परिषद ‘‘विवेक’’द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद ‘‘विवेक’’ द्वारा नूतन वर्ष-2020 का स्वागत धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने कडाके की ठंड को देखते हुए निर्धन व असहाय परिवारों में स्वेटर, कंबल, शॅाल व मोजो का वितरण कर कार्यक्रम का आगाज किया।

इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री प्रवीण गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा, नववर्ष पर हम अपने मनोरंजन के साथ-2 गरीबो व असहाय लोगों के लिये कुछ भी करते है तो उनकी दुआओ से आगामी वर्ष प्रफुल्लित व समृद्धशाली होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एवं नागरिक संशोधन अधिनियम -2019 आज की आवश्यकता आधारित गोष्ठी में समाज सेवी श्री अचिन कंसल को पक्ष में व एडवोकेट श्रीमती रजनी पंवार को विपक्षी में, सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया। देर रात तक चले रंगारंग कार्यक्रम में सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया और आपस में गले मिलकर एक दूसरे को नवर्ष की शुभकामना दी।

भारत विकास परिषद विवेक द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी श्री प्रवीण गोयल व श्री गिरीश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर नववर्ष धमाल 2020 का शुभारम्भ किया।  श्री प्रवीण गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानव जीवन में जहां हर्षोल्लास व मस्ती होनी चाहिए वही गरीबो की सेवा करने का उद्देश्य भी समाहित होना चाहिये।

इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति श्री गिरीश अग्रवाल जी ने कहा भारत विकास परिषद द्वारा गरीबों व असहाय लोगों में कंबल, स्वेटर व मोजों का वितरण जैसी सेवा व खुशियां बांटने में उनके अर्न्तमन से निकली दुआओ से आप सभी का आगामी वर्ष प्रफुल्लित व समृद्धशाली होगा। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी श्री आशुतोष स्वरूप बंसल व श्री निधीशराज गर्ग जी ने भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे सामाजिक व सेवा कार्यो की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रान्त द्वारा निर्देशित नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर आज की आवश्यकता पर आयोजित गोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में प्रमुख समाजसेवी श्री अचिन कंसल को पक्ष में व एडवोकेट श्रीमती रजनी पंवार को विपक्ष में सम्बोधन के लिये सम्मानित भी किया गया। शाखा संरक्षक श्री सुधीर गर्ग ने बताया कि नववर्ष कार्यक्रम का आगाज निर्धन व असहाय लोगों में स्वेटर, मोजे, कंबल व शॅाल बांटकर शुरूआत की गयी। इसके लिये विभिन्न स्थानों पर परिषद के सदस्यों ने श्री पवन सिंघल जी के नेतृत्व में टोली बनाकर यह वितरण सम्पन्न कराया है।

इस अवसर पर सचिव श्री राजीव गर्ग ने भारत विकास परिषद विवेक द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डा0 सूर्यप्रकाश अग्रवाल व डा0 निशा अग्रवाल को शाखा सदस्यता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर डा0 पुरूषोत्तम अग्रवाल व डा0 अनीता अग्रवाल ने राशिवार वर्ष 2020 के फलन की जानकादी और सदस्यों को भी उनकी राशि के अनुसार फलन के बारे में जानकादी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ। जिसकी प्रस्तुति कार्यक्रम संयोजिकाये श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती सलोनी कंसल, श्रीमती शानू गर्ग व श्रीमती छवि सिंघल ने अनूठे ढंग से की। इस अवसर पर श्रीमती इंदू मिश्रा, अजय गर्ग, रोबिन सिंघल, श्रीमती अलका सिंह ने शानदार गायन की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी।

संजय अग्रवाल ने कामेडी का तडका ‘‘नागरिक संसोधन अधिनियम’’ पर प्रस्तुति कर सबको हंसाया। श्रीमती निशा वर्मा, श्रीमती सुरभि सिंघल, कुमाआरूषी वर्मा व एडवोकेट रजनी पंवार ने नववर्ष आधारित नृत्य की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर राम अवतार गोयल एवं श्रीमती सवि गोयल, मुकेश बिंदल व श्रीमती अचला बिंदल, मनोज गोयल, श्रीमती पूजा गोयल, संजय महेश्वव श्रीमती शालिनी माहेश्वने कपल डांस पर जमकर तालियां बटोरी। प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के वेषभूषा में बच्चों ने सभी को गुड व शक्कर भेंट कर नववर्ष की शुभकामनायें दी।

शाखा अध्यक्ष अचिन कंसल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सनोली कंसल एवं पवन सिंघल जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिराज माहेश्वरी, डा0 पुरूषोत्तम अग्रवाल, अमित सिंघल, शैशव अग्रवाल, विश्वदीप गोयल, डा0 अरविन्द मिश्रा, डा0 अनिल गुप्ता, डा0 वी0के0 अग्रवाल, अजय स्वरूप बंसल, डा0 आर0के0 सिंह, रजनीश अग्रवाल एवं मनीष गोयल, रहे। इस अवसर पर गौरव सिंघल, प्रियम सिंघल, शिल्पी अग्रवाल, मनोज गोयल, डा0 अनिता अग्रवाल, डा0 अनिल कुमार, श्रीमती सुरभि सिंघल, डा0 ओमवीर सिंह, श्री सुधोष आर्य, संजय अरोरा, चन्द्रदत्त गौड, रजनीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk