स्वास्थ्य

Health: बच्चों का स्वभाव और होम्योपैथी

Health: कुछ बच्चे अपने स्वाभाविक आचरण के कारण अपने माता – पिता तथा शिक्षकों के लिये समस्या का कारण बनते हैं . इसमें निम्नलिखित आचरण सम्मिलित है . प्रतिकूल , आक्रमक और विघटनकारी व्यवहार . शरारतपूर्ण एवं विरोधी व्यवहार .

— – बच्चों में नियम पालन और सामान्य व्यवहार के पालन में कठिनाई होना .
— अनुपयुक्त एवं अप्रिय क्रियाएं .
— व्यवहार संबंधी समस्याएं को आचरण रोग भी कहते हैं जिसके लक्षण इस प्रकार है .
*झूठ बोलना या चोरी करना .
*गुस्सैले स्वभाव और अक्सर क्रोध करना .
*अक्सर आवेश करना तथा वाद – विवाद ( बहस ) करना .
* चीजों को तोड़ना , नुकसान करना .
* बड़ों के प्रति प्रतिकुल व्यवहार रखना . *अपने आप को चोट पहुंचाना .
* जान – बुझकर दूसरों को तथा जानवरों को हानि पहुंचाना . –
*बच्चों में कम आयु में काम – वासना को भावना का उत्पन्न होना 

कारण —-अनेक भौतिक , मनोवैज्ञानिक और सामाजिक करणों से असामान्य व्यवहार पैदा होता है जैसे ++अनुवांशिकता . –
+मस्तिष्क को क्षति . –
+बच्चों का शोषण .
+असफलता . +दुःख पूर्ण घटनाएं .
+माता – पिता का बच्चे को अपने से दूर रखना
+माता या पिता का मानसिक रोग से ग्रस्त होना . ।
+ परिवार में कलहपूर्ण वातावरण होना .
+व्यवहार संबंधी समस्याओं से ग्रस्त बच्चे अक्सर उक्त कठिनाई को भी अनुभव करते हैं

+शैक्षणिक कठिनाईयां
होमियोपैथिक उपचार निम्नलिखित होम्योपैथिक औषधियां बच्चों के व्यवहार संबंधी लक्षणों को प्रदर्शित करती है . किन्तु योग्य होमियोपैथिक चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा का सेवन करें .
— चोरी करना एबिसिंथिनम
—झूठ बोलना–ओपियम
—- अत्यधिक गुस्सा , क्रोध और जिद्दीपन कैमोमिला
– निर्दयी और प्रतिशोधपूर्ण नाइट्रिक एसिड • तोड़ – फोड़ करना –*स्टेफिसेग्रिया
– विद्रोह करना और अवमानना— ट्रैन्टुला हिस्पेनिका
— . खुद को हानि पहुंचना औरम मेट
— ” अल्पायु में यौन क्रियाशीलता बूफो राना

 

Dr. Ved Prakash

डा0 वेद प्रकाश विश्वप्रसिद्ध इलेक्ट्रो होमियोपैथी (MD), के साथ साथ प्राकृतिक एवं घरेलू चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। जन सामान्य की भाषा में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी को घर घर पहुँचा रही "समस्या आपकी- समाधान मेरा" , "रसोई चिकित्सा वर्कशाप" , "बिना दवाई के इलाज संभव है" जैसे दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप Dr. Ved Prakash की एक अनूठी पहल हैं। इन्होंने रात्रि 9:00 से 10:00 के बीच का जो समय रखा है वह बाहरी रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए रखा है । इनका मोबाइल नंबर है- 8709871868/8051556455

Dr. Ved Prakash has 47 posts and counting. See all posts by Dr. Ved Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − three =