फिल्मी चक्कर

मां काली का अपमान हिंदू धर्म का घोर अपमान है: Kaali Poster पर Arun Govil

फिल्म Kaali   के पोस्टर को लेकर अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मां काली का अपमान हिंदू धर्म का घोर अपमान है.

करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है. फिल्मों और विज्ञापनों में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान प्रचलन बन गया है. बार-बार हिंदू धर्म का अपमान आखिर क्यों और कब तक? ऐसे जघन्य अपराध तत्काल बंद होने चाहिए.’

अरुण गोविल का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर उनकी बातों को सही बता रहे हैं. बता दें, लीना मणिमेकलाई अपनी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर की वजह से विवादों में घिर गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

पोस्टर में देवी Kaali के गेटअप में महिला को सिगरेट पीते और LGBTQ+ कम्यूनिटी का झंडा लिए दिखाया गया है. हिंदू संगठन लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हिंदुओं ने लीना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

कनाडा और ओटावा में भी इस पोस्टर पर हंगामा मचा हुआ है. कनाडा, ओटावा में भारत के हाई कमिशन ने कनाडाई अथॉरिटीज से कहा है कि इस तरह का उकसाने वाला मटीरियल हटा लें. भारत में कई जगह लीला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिल्म के विरोध में दिल्ली पुलिस को दो शिकायतें मिली हैं.

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =