वैश्विक

पंजाब में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई : दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर-दो एके-47 और 45 कारतूस बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बुधवार सुबह पंजाब के अमृतसर के सीमावर्ती इलाके लोपोके के गांव कक्कड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। तलाशी के दौरान दोनों से दो एके-47, 45 कारतूस और 22 किलो हेरोइन बरामद हुई है। अमृतसर की लोपोके थाना की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी तस्कर हथियार और हेरोइन की खेप लेकर बुधवार सुबह भारतीय क्षेत्र लोपोके के गांव बीओपी कक्कड़ में घुसने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी बीएसएफ से साझा की और बुधवार की अलसुबह संयुक्त अभियान में मोर्चा संभाला।

सुबह जैसे ही पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में घुसे तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दोनों को ढेर कर दिया। तलाशी के दौरान शवों के पास एक बड़ा बैग मिला, जिसमें से 22 किलो हेरोइन, दो एके-47 और 45 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों तस्करों से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। फिलहाल जांच की जा रही है। 

उधर, फिरोजपुर में नारकोटिक्स सेल ने सीमांत गांव मधरे से गिरफ्तार तस्कर राज सिंह निवासी गांव टेंडी वाला (हुसैनीवाला बार्डर) की निशानदेही पर फेंसिंग पार खेत से सात किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं।

एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि सीमांत गांव टेंडी वाला निवासी राज सिंह उर्फ राजू पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर सप्लाई करता है। इस समय हुसैनीवाला बार्डर से गांव मधरे की तरफ आ रहा है। 

पुलिस ने राजू को 110 ग्राम हेरोइन के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया था। थाना सदर पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्जकर पूछताछ कर रही थी। आरोपी ने बताया कि उसने पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की खेप मंगवाई है

जो जलालाबाद के अंतर्गत बीएसएफ की बीओपी संतोख सिंह वाला के नजदीक सरहद पर लगी फेंसिंग के गेट नंबर-228 एम और जीरो लाइन पर लगे पिल्लर नंबर-11 के नजदीक खेत में छिपा रखी है। पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ बटालियन-दो के अधिकारियों से संपर्क कर फेंसिंग पार खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहां से सात किलो हेरोइन बरामद हुई। 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 10 =