Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

गांव अंती में बदमाशों ने कई मकानों में की चोरी, मचा हडकंप

खतौली।  पमनावली पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अंती में बदमाशों ने धावा बोलकर कई मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने खोली दुकान में घुसकर कीमती सामान समेत नकदी चोरी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने नुकसान संबंधी तहरीर लेते हुए छानबीन शुरू कर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।

क्षेत्र के गांव अंती निवासी कवरपाल, जीतू पुत्रगण भूपसिंह के मकान पर धावा बोलकर बदमाशों ने कीमती सामान उड़ा लिया। इसके बाद बदमाश जगेंद्र, मीटू पुत्रगण जबर सिंह के मकान के ताले तोड़कर भीतर घुस गए। यहां से भी बदमाशों ने हजारों रुपए नगदी ओर सामान चोरी कर लिया।

इसके बाद बदमाशों ने अगला निशाना कंवरपाल पुत्र कैलाश को बनाया। यहां भी नगदी समेत हजारों रुपए का सामान चोरी किया गया। किसी तरह बदमाशों ने अमरपाल पुत्र रामसिंह, मैनपाल पुत्र सेवाराम, महकार, माले के मकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया।

इसी क्षेत्र में स्थित इकबाल पुत्र मोहम्मद अली की परचून की दुकान में घुसकर बदमाशों ने सामान को खुर्द-बुर्द करने के अलावा नगदी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

सुबह होने पर चोरी की वारदात का पता लगा तो ग्रामीणों में आक्रोश उतर आया। एक साथ करीब एक दर्जन से अधिक मकानों में वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने हंगामा किया और बदमाशों की धरपकड़ की मांग की

 पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का भरोसा दिया है। रविवार को गांव में ११ घरों से अधिक में चोरी करने के बाद चोर रातोंरात रफू चक्कर हो गए।

दिन में जब गांव वालों को पता चला तो आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस ने बताया कि इनके मकानों से लाखों रुपये का समान और नगदी चोरी की है।

अभी आंकलन किया जा रहा है कि प्रत्येक के घर से कितने रुपयों की चोरी हुई है। शंका की बात तो यह है कि चोरी रात भर एक मकान से दूसरे मकान में होती रही।

लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। ११ से अधिक मकानों में चोरी के बाद चोर फरार भी हो गए और घोड़ा बेचकर गांव वाले सोते रहे। जबकि इन सभी के मकान एक दूसरे के आसपास ही हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 13 =