Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar- भाविप हस्तिनापुर प्रांत का बसंत एवं फाल्गुन उत्सव 2023 सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत द्वारा बसंत एवं फाल्गुन उत्सव- 2023 (फाल्गुन के रंग- बसंत ऋतु के संग) होली का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। होली महोत्सव पर सदस्यों द्वारा होली के फाग व लोक गीतों पर आधारित कार्यक्रम में ढोलक की ढाप पर जमकर थिरके। इस अवसर पर रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश जी ने कहा भारतीय संस्कृति में त्यौहारो का अपना महत्व है

जो सभी नाराजगी व मतभेद भुलाकर सौहार्द व भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व बागपत से आये शाखाओं द्वारा होली आधारित प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटौरी।

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत द्वारा बसंत एवं फाल्गुन उत्सव- 2023 (फाल्गुन के रंग- बसंत ऋतु के संग) का शुभारम्भ एन. सी. आर.-1 के क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलिश जी एवं रीजनल संयुक्त महासचिव श्री शरत् चन्द्रा जी ने द्वीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्चन के साथ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री श्री अनुराग दुबलिश जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली की सुंदरता है कि यह सामाजिक भेदभाव मिटाती है। भारतीय संस्कृति में त्योहारो का विशेष महत्व है यह रंगो का त्यौहार होली पर्व को भाईचारा एवं सामाजिक प्रेमभाव का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री नवीन कुमार जी ने होली पर बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार हमें भाई चारे व सौहार्द का संदेश देता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री शरत् चन्द्रा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस दिन सारे गिले शिकवे भूलकर लोग गले मिलते हैं। कटुता ओर नाराजगी भूल जाते हैं ओर फिर प्यार और मोहब्बत से शेष जीवन व्यतीत करने का वादा करते हैं तो इसे होली कहते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री (संस्कार) श्री विनित संगल व क्षेत्रीय मंत्री (सेवा) नरेश गोयल ने होली के त्योहार की विशेषता बताते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की विभिन्न जिलों से शाखाओं द्वारा दिये गये रंगारंग कार्यक्रम में मेरठ अभियंता शाखा द्वारा सामूहिक नृत्य गोकुल की गलियों में देखों धूम मची आज, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा द्वारा ये देश है वीर जवानों का, मेरठ योग शाखा द्वारा सामूहिक नृत्य राधा-कृष्ण संग होली पर पल्लवपुरम शाखा मेरठ, मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा, समृद्धि शाखा, दिव्य शाखा द्वारा सामूहिक नृत्य, जमकर तालियां बजी। इस अवसर पर मेरठ शिखर शाखा की हास्य कविता व मेरठ योग शाखा की हास्य कविता के लिए श्रीमती नीरज जी व राधेश्याम गुप्ता जी हास्य प्रस्तुति देकर सबको खूब हंसाया। इस अवसर बहुरूपीय पोशाक प्रतियोगिता में मेरठ समृद्धि शाखा, संगम शाखा, योग शाखा, शास्त्रीनगर शाखा द्वारा महाराणा प्रताप की वेशभूषा में संजीव गुप्ता, मेरठ अभियंता शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रस्तुति को सबने सराहा। मेरठ शास्त्रीनगर शाखा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की वेशभूषा में गिरिश शुक्ला जी, मेरठ योग शाखा द्वारा भगतसिंह की वेशभूषा में कैलाश चंद्र गोयल की प्रस्तुति को सबने सराहा।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय चेयरमेन बंसत एवं फाल्गुन उत्सव श्रीमती पूनम रस्तौगी जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय महासचिव डॉ. आर. के. सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री आलोक भटनागर जी ने आये हुये अतिथियों व दायित्वधारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा जी, प्रांतीय चेयरमेन श्रीमती नीता दुबलिश, श्रीमती माला चंद्रा जी, श्री मृदुला गोयल, प्रांतीय संयोजक बंसत एवं फाल्गुन उत्सव श्रीमती जूही अग्रवाल जी व आतिथ्य शाखा दिव्य शाखा, मुजफ्फरनगर से श्री सुगंध जैन जी, लक्ष्मीकांत सिंघल जी, श्रीमती आशा जैन जी व श्री प्रज्ञेस गौतम जी, विकास रत्न श्री कमल गोयल जी, श्री मनोज गर्ग जी, श्री शशिकांत मित्तल जी, श्री अनिल गोपाल गर्ग, श्रीमती नीना गोयल जी का विशेष रूप से सहयोग रहा।

इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक ईं एस. एन. बंसल, प्रांतीय मेजर एस. पी. गौड, श्री परमकीर्तिशरण अग्रवाल जी, श्री रामकुमार तायल जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंघल जी, श्री पंकज कंसल जी, श्री हंसकुमार गुप्ता, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री अनुराग सिंघल जी, प्रांतीय वित्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता जी, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा जी, श्री हर्षवर्द्धन जैन, श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी, एड. शिशुकांत गर्ग जी, श्री नितिन जैन जी, श्री अतिन संगल जी, डा. लता अरोडा, श्री आनंद गौतम, श्रीमती शशि गौड, सरल माधव जी, श्री रोहिताश कर्णवाल जी, श्री अरविन्द कुमार गुप्ता जी, श्री विष्णु अग्रवाल जी, श्री प्रवीण कुमार गोयल जी, श्री राजीव गर्ग जी, श्री मनीष गर्ग जी, ई. एच.सी. अग्रवाल जी समेत बडी संख्या में दायित्वधारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 2 =