News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कई को दबोचा

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार आर्य द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त भूषण उर्फ मोनू पुत्र स्व0 वीरसैन निवासी ग्राम लछेडा थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को जिला महिला अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 अनिल तोमर द्वारा वांछित अभियुक्त अजय पुत्र जय सिंह निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मिन्टू पुत्र विजेन्द्र निवासी डुआरा खुर्द थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को जानसठ बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार राघव द्वारा गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तगण आसिफ उर्फ काला पुत्र सलीम निवासी पिथौरा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, साहिल पुत्र बाबुल निवासी ग्राम पिथौरा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तगण के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 शिवराज सिंह तोमर द्वारा वांछित अभियुक्त जोनी पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम कितार थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कितार से गिरफ्तार किया गया।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्तगण मौ0 दानिश पुत्र मौ0 शाहिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, तसलीम पुत्र मौ0 शमीम निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, अजय पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला कायस्थवाडा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को भोपा पुल के नीचे सडक पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 44 पव्वे – 48 पव्वे – 24 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा अभियुक्तगण अरुण पुत्र सहेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सादपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, रविन्द्र पुत्र समन्दर सिंह निवासी ग्राम सादपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को वाल्मीकी मन्दिर के पास हाजीपुरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 20 पव्वे – 22 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई।

 

2 अभियुक्तों को शराब सहित किया गिरफ्तार
मीरापुर/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अवैध शराब की भट्टी चलाते शातिर को गिरफ्तार किया पुलिस ने कब्जे से १६० लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर शराब भट्टी के जब्त कर लिया।
थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की भट्टी को जब्त करते हुए जंगल ग्राम सिखरेडा से ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम अंकुर पुत्र रामगोपाल निवासी नारंगपुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ, दिनेश कुमार पुत्र हरीशचन्द्र निवासी नारंगपुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ जिनके कब्जे से १६० लीटर कच्ची शराब, २०० लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया), अवैध शराब बनाने के उपकरण- ०१ गैस सिलेण्डर, ०१ गैस भट्टी, ०२ कैन प्लास्टिक खाली(०५-०५ लीटर), ०१ ड्रम, ०१ नाद, ०१ तसला, ०१ मग आदि बरामद किया गया।

 

एटीएम काटने वाले गैंग का किया खुलासा

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने अर्न्तराज्यीय ए.टी.एम.काटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिसस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद में चलाये जा ररहे वांछितो तथा ए.टी.एम.काटने वाले गैंग की गिरफ्तारी के अभियान में गठित टीम द्वारा सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना नई मन्डी पंकज पंत के नेतृत्व मे नई मन्डी पुलिस टीम गठित की गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि 25 फरवरी 2022 को वादी हनुमान शरण पुत्र नारायण प्रसाद तिवारी निवासी इन्दिरा नगर-2 मेरठ द्वारा थाना नई मन्डी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 24-25/01/22 की रात्रि में अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे टाटा इन्डिकेश को काट कर ए.टी.एम मे से पैसे चोरी करने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे थाना नई मन्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि थाना नई मन्डी प्रभारी पंकज पन्त के नेतृत्व मे थाना नई मन्डी पुलिस द्वारा आज दि.2 फरवरी 2022 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द पाठक नि.गोरा थाना अमातगंज जिला पन्ना मध्यप्रदेश व प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे नि.सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जिला उसमानाबादद महाराष्ट्र को भोपा पुल के पास से मय 3 लाख एक हजार रूपये,इलैक्ट्रिक ग्र्राण्डर चार इंच,एक पेंचकस,तार काटने के लिए कटर,बिजली का तार तथा एक छोटी सी टॉर्च के समय करीब दिन के 8 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया उनके द्वारा 26 दिसम्बर 2021 को जनपद बागपत के थाना क्षेत्र बागपत में रात्रि में पंजाब एण्ड सिंध बैंक एटीएम मेरठ रोड को काटकर 856000 चोरी किए गए। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली बागपत पर मुकदमा पंजीकृत है। 22 जनवरी 2022 को जनपद मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के गांव फफुंडा के एटीएम बैंक ऑफ बडौदा से चोरी करने के लिए एटीएम काटा था व एटीएम को तोडकर फरार हो गए,जिस के संबंध मे थाना खरखौदा पर मुकदमा दर्ज है। जिनके कब्जे से ०३ लाख ०१ हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित), काटनेॅ/चोरी करने के उपकरण (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर ०४इंच, ०१ पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा ०१ छोटी टोर्च आदि बरामद किया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

तमंचे, कारतूस सहित किया गिरफ्तार

Newsचरथावल। (Regional News)चरथावल पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक आरोपी को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने के उददेश्य से तथा खासतौर पर विधानसभा चुनाव के मददेनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग/तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने सीओ सदर के निर्देशन मे क्षेत्र मे चैकिंग तथा गश्त के दौरान गांव मुथरा पुलिया के समीप आरोपी रहीस पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला धांगड पटटी कुटेसरा थाना चरथावल को एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व कार के साथ मौके से गिरफ्तार किया है। इंस्पैक्टर थाना चरथावल ज्ञानेन्द्र बौद्ध की मौजूदगी मे आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर ओमेन्द्र सिह,का.अंकित कुमार,का.रोहित कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 25/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जैसा कि सभी जानते हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है। पुलिस और प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। जहां प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हुए हैं, तो वहीं पुलिस भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए दूसरे जनपदों से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर तलाशी ले रही है।
विधानसभा निर्वाचन २०२२ के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुद्रढ रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थान, हाइवे, मुख्य चौराहा आदि पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चौकिंग की जा रही है। जनपदीय बॉर्डरों पर भी मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों को चौक किया जा रहा है। इस दौरान टीम ने कार व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गियों व बोनटों को खुलवाकर तलाशी ली और वाहन चालकों से भी चुनावी समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो व चुनाव प्रचार सामग्री साथ लेकर ना चलने के लिए कहा गया। अचानक चले चेकिंग व तलाशी अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

 

एंटीलारवा का छिडकाव करायाNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जनपद के समस्त विकासखंड, नगर पालिका एवं नगर निकाय द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई, एंटी लारवा, फागिंग एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रों में कराया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन के क्रम में समस्त विकासखंड, नगर पालिका, नगर निकाय/नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ-सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव कार्य,शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था एवं रात्रि में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव कार्य भी कराया जा रहा है। नगर पंचायत बुढाना में कांधला रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मौसमी बिमारिया जैसे. डेंगू, मलेरिया, इत्यादि से बचाव के लिए मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए एन्टी लार्वा छिड़काव किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्तमान समय में चल रही शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत मीरापुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने का कार्य किया गया।

 

निर्वाचन कर्मियों को लगेगी प्रीकॉशन डोज

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जनपद में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग भी कोविड संक्रमण को लेकर सभी एहतियाती कदम उठा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है। ऐसे में भारत सरकार ने निर्वाचन कार्यों में ड्यूटी करने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों को कोविडरोधी टीके की प्रीकॉशन डोज देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविडरोधी टीके की प्रीकॉशन डोज दी जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया – निर्वाचन कर्मियों को प्रीकॉशन डोज देने के लिए निर्देश प्राप्त हो गए हैं। निर्वाचन कर्मियों को दूसरी डोज लेने के बाद तीन माह का समय पूरा होने पर प्रीकॉशन डोज दी जा सकेगी। इसके लिए निर्वाचन कर्मी को अपना ड्यूटी प्रमाण-पत्र कोविन-एप पर अपलोड करना होगा। सीएमओ ने बताया- हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक दूसरी डोज लेने के नौ माह पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज के पात्र होते हैं, लेकिन निर्वाचन कर्मियों की विशेष सुरक्षा के लिए शासन से प्रीकॉशन डोज के समय सीमा संबंधी नियमों में शिथिलता अपनाई गई है।
सीएमओ ने सभी निर्वाचन कर्मियों से अपील की है कि प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवा लें और साथ ही निर्वाचन ड्यूटी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए पूरे समय मास्क लगाए रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बीच-बीच में अपने हाथों को भी सेनेटाइज करते रहें।
टीकाकरण के बाद जानलेवा नहीं रहता कोरोनाः डॉ. प्रशांत
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा – कोविडरोधी टीकाकरण कोरोना संक्रमण को खतरनाक होने से रोकने में कारगर है। इसलिए निर्वाचन कर्मियों के साथ-साथ आमजन से भी अपील है कि टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कोविडरोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। किसी के बहकावे में आकर अपनी जान को जोखिम में न डालें। टीकाकरण अवश्य कराएं।

 

 

अधजला शव मिलने से फैली सनसनीDead Body

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज सवेरे शामली रोड पर पर्दाफाश झील पर एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात की तो नजदीक ही एक युवक के कपडे व मोबाइल फोन पडा मिला। कपडों से मिले सोसायड नोट बरामद हुआ। जो विगत दिनों कृष्णापुरी से लापता हुए गौरव का बताया जा रहा है। गौरव के कपडै मोबाइल फोन व सोसायड नोट मिलने की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस का कहना है कि शव इतनी बुरी तरह से जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो रही है। पुलिस इस गुत्थी के सुलझाने का प्रयास कर रही है और शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सवेरे कुछ लोगों ने पर्दाफाश झील पर एक युवक का अधजला शव पडे देखा। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी और मौके पर लोगों की भीड जुट गयी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर आसपास तहकीकात की तो समीप ही किसी युवक के कपडे व मेबाइल फोन पडा हुआ था। कपडों से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें विगत दिनों कृष्णापुरी से लापता हुए गौरव शर्मा ने देनदारियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। मोबाइल फोन भी लापता का ही बताया जा रहा है। जानकारी मिलने पर गौरव के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस सोसायइड नोट और शव की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पूरे मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई है।

 

प्रवेज आलम को जिताये
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने कुसुम फार्म में कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड रहे है। हम अन्य दलो की तरह हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करते, हम केवल विकास की बात करते हैं। जनता का अशीर्वाद हमें प्राप्त होगा और हम भारी मतो से जीतेगे। उन्होंने भाजपा पर जमकर भडास निकाली। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल हिन्दुत्व की बात करती है मगर हिन्दू के लिए कुछ नहीं करती। उन्होंने सपा, बसपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो जनता को विकास करने का तरीका दिखायेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वह प्रत्याशी परवेज आलम को चुनाव जिताकर विधानसभा भेजे और उसके बाद नगर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी हिस्सेदारी के बिना सरकार नहीं बनेगी। इस दौरान प्रत्याशी परवेज आलम एडवोकेट, मौ० आजम चौधरी, खेरूल बर्स सलमानी, निजाम चौधरी, आफताब राना, अमीर आलम, इंतजार अंसारी, तरूण पाल सिंह, हाजी याकूब, मांगेराम प्रजापति आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 7 =