Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने मौसमी बीमारियों को लेकर स्वस्थ्य विभाग को अलर्ट किया

मुज़फ्फरनगरMuzaffarnagar जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने मौसमी बीमारियों को लेकर स्वस्थ्य विभाग को अलर्ट किया है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई

जिसमे कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड एवं क्षय रोगो के लक्षण से युक्त व्यक्तियों, बच्चों के नियमित टीकाकरण, गर्भवती माताओं का पंजीकरण एवं विशेष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण कराए जाने एवं डोर टू डोर उक्त सभी व्यक्तियों के लाइन लिस्टिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/पंचायत को निर्देशित किया कि समस्त वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में विशेष कार्य योजना बनाकर सफाई अभियान, सड़कों के गड्ढों को भरा जाए तथा समस्त स्ट्रीट लाइटों को अभियान चलाकर सही करायी जाएं। इसी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी सार्वजनिक संपत्तियों जैसे स्कूल, ग्राम सचिवालय इत्यादि पर नियमित रूप से साफ सफाई, कूड़े का निस्तारण, पेयजल की व्यवस्था एवं कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो पाये

बुखार के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग एवं सेनेटाईजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलाके यादव ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में आईएमए और नीमा के प्राईवेट चिकित्सों से संपर्क स्थापित कर अधिक दिनों तक ज्वर से पीडित रहने वाले व्यक्तियों की सूचना प्राप्त कर उनकी भी लाईन लिस्टिंग करा लें

तथा ४५़ वर्ष से अधिक व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु वोटर लिस्ट के माध्यम से परीक्षण कर लिस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त स्कूलों की साफ-सफाई, भवन की मरम्मत, विद्यालयों में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हों यह सुनिश्चित कर लें।

जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पानी की टंकियों की साफ-सफाई, ब्लीचींग पाउडर एवं हैडपंप में दवाइयों का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी उपलब्ध करायें। साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह, आजादी का अमृत महोत्सव एवं जल जीवन मिशन के अंर्तगत गोष्ठी, परिचर्चा एवं जागरुकता मिशन के साथ प्रचार-प्रसार भी व्यापक स्तर पर कराया जायें।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =